Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
15 Dec 2022
Automobile

भारतबेंज 1415आर: 6 चक्के वाला भारत का दमदार ट्रक

By News Date 15 Dec 2022

भारतबेंज 1415आर: 6 चक्के वाला भारत का दमदार ट्रक

भारत बेंज 1415आर ट्रक की सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनियों में से एक भारतबेंज  (BharatBenz) पर्यावरण सरंक्षण को देखते हुए अपने प्रोडक्ट्स में बीएस-6 (BS-6) उत्सर्जन मानदंडों का पालन करती है। आपको बता दें भारतबेंज को सन् 2011 में डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया गया था जब से लेकर आज तक इस ब्रांड ने तेजी से अपने ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी की है। भारतबेंज (Bharat Benz) कम कीमत में हैवी ड्यूटी ट्रक, टिपर्स (Tippers)और स्कूल, कर्मचारियों और पर्यटक बसों को निर्मित करती है। वैसे तो इस कंपनी के बहुत से ट्रक भारत की कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में है लेकिन आज हम देश में सबसे चर्चित भारतबेंज 1415आर ट्रक (BharatBenz 1415R Truck) की जानकारी देने जा रहे हैं। कम कीमत के साथ में बेहतरीन माइलेज वाला ये ट्रक आपकी लाइफ बदल सकता है। आईये, जानते हैं ब्रांड के भारतबेंज 1415आर ट्रक की सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में।

भारतबेंज (Bharat Benz) 1415R ट्रक की स्पेसिफिकेशन्स

भारतबेंज (BharatBenz) के इस ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और 4D34i के साथ 150 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है। इस ट्रक की अधिकतम टार्क 460NM है और यदि इसके जीवीडब्ल्यू की बात करें तो इस ट्रक का 14050 किलोग्राम GVW है। BharatBenz 1415R ट्रक में आपको 171 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक और 7kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है, ट्रक दमदार होने के साथ-साथ ईंधन की बचत कर पैसे बचाने में भी मदद करता है।

भारत बेंज 1415आर ट्रक की बॉडी

भारतबेंज के इस ट्रक को 6380 mm लंबाई, 2135 mm चौड़ाई और 2480 mm ऊंचाई के साथ 3360 mm व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। 6 चक्के वाले इस ट्रक में आपको Radial Tyres (8.25R20), Tubeless Tyres (255/70R22.5) फ्रंट टायर और Radial Tyres (8.25R20), Tubeless Tyres (255/70R22.5) रियर टायर देखने को मिलते हैं। भारतबेंज के इस ट्रक में आपको एक बड़ी विंडशील्ड के साथ में डबल वाइपर दिए जाते हैं। यदि इसके लुक की बात करें तो देखने में ये काफी बड़ा और मजबूत ट्रक लगता है। ब्रांड के इस ट्रक की अधिकतम स्पीड 70kmph है।

भारत बेंज 1415आर ट्रक के फीचर्स

भारतबेंज (Bharat Benz)1415आर ट्रक में आपको Hydraulic Power Assisted स्टीयरिंयग के साथ में Improved G85, 6 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। कंपनी ने इसे अधिकतम ग्रेडेबिलिटी और अच्छे टर्निंग रेडियस के साथ निर्मित किया है ताकि ये आसानी से भारी से भारी सामान को चढ़ाई वाले रास्तों पर ले जा सकें और गाड़ी को मोड़ते वक्त किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़ें। इसके अलावा इस ट्रक में आपको Spring Actuated with Hand Brake Valve @ Cab पार्किंग ब्रेक के साथ में Pneumatic foot operated dual line brakes ब्रेक्स देखने को मिलते हैं। साथ ही भारतबेंज के इस ट्रक में मल्टीलीफ स्प्रिंग फ्रंट सस्पेंशन और मल्टीलीफ स्प्रिंग रियर सस्पेंशन दिए जाते हैं।

भारतबेंज 1415आर ट्रक की कीमत

भारतबेंज के इस ट्रक की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को देखें तो कंपनी ने इसकी कीमत बेहद कम रखी है। भारतबेंज 1415आर ट्रक की एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 21.25 से 23.67 लाख रूपये है। यदि आपने भी इस ट्रक को खरीदने का मन बना लिया है तो आप इसे हमारी ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।

भारतबेंज 1415आर ट्रक के वेरिएंट और उनकी कीमत

भारतबेंज 1415आर ट्रक के भारत में 5 वेरिएंट उपलब्ध है जिनमें –

भारतबेंज 1415आर ट्रक से जुड़े कुछ FAQ

Q.1  भारत में भारतबेंज1415आर ट्रक की कीमत?
Ans भारतबेंज 1415आर ट्रक की एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 21.25 से 23.67 लाख रूपये रखी है।

Q.2 भारत में भारतबेंज1415आर ट्रक में कितने वेरिएंट्स है?
Ans भारतबेंज (Bharat Benz) 1415आर ट्रक के भारत में 5 वेरिएंट उपलब्ध है जिनमें – भारतबेंज़ 1415आर सीबीसी/3360, भारतबेंज़ 1415आर सीबीसी/3760, भारतबेंज़ 1415आर सीबीसी/4250, भारतबेंज़ 1415आर सीबीसी/4800 और  भारतबेंज़ 1415आर सीबीसी/5050 ट्रक आते है।

Q.3 भारतबेंज1415आर ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans भारतबेंज के इस ट्रक का 14500 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है।

Q.4 भारतबेंज1415आर ट्रक की इंजन क्षमता क्या है?
Ans भारतबेंज1415आर ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और 4D34i के साथ 150 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, जिसकी अधिकतम टार्क 460NM है।

Q.5  भारतबेंज1415आर ट्रक कितने चक्के वाला ट्रक है?
Ans भारतबेंज1415आर ट्रक में आपको 6 टायर देखने को मिलते हैं।

आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us