Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
25 Jul 2022
Automobile

भारतबेंज 2823 सी टिपर प्रोफिट प्लस तकनीक से मिलेगा ज्यादा मुनाफा

By News Date 25 Jul 2022

भारतबेंज 2823 सी टिपर प्रोफिट प्लस तकनीक से मिलेगा ज्यादा मुनाफा

भारतबेंज 2823 सी टिपर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत की पूरी जानकारी

वाणिज्यिक वाहनों के निर्माण में भारतबेंज ब्रांड जाना-पहचाना नाम है। इसी ब्रांड का मॉडल भारतबेंज 2823 सी टिपर ट्रक अपनी असाधारण इंजन क्षमता और उन्नत तकनीकी समाधानों के कारण लोकप्रिय है। यह डीजल टिपर बेहतर ढंग से डिजायन किया गया है। इसमें 6 सिलेंडर और ओएम 926 इंजन के साथ बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स दिया गया है। यहां आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में भारतबेंज 2823 सी टिपर ट्रक के सभी फीचर्स, कीमत और इसकी अन्य तकनीकी विशेषताओं के बारे में पूरी जानकारी मुहैया कराई जाएगी।  इसे अवश्य पढ़ेें। आप भी यदि यह टिपर खरीदने की सोच रहे हैं तो बेझिझक इस टिपर को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत शानदार माइलेज के कारण किफायती है वहीं यह ईंधन बचाने वाला टिपर है। यह टिपर निर्माण सामग्री के परिवहन के लिए बेहतर है।

भारतबेंज 2823 सी टिपर का इंजन

भारतबेंज 2823 सी टिपर ट्रक 6 सिलेंडर और ओएम 926 इंजन के साथ आता है। इसमें आपको 241 हॉर्स पावर मिल सकती है। यह 850 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इंजन अधिकतम 180 किलोवाट की पावर जनरेट करता है। इंजन 7200 सीसी का है। इंजन काफी दमदार है जिससे यह गाडी अधिक भारवहन के दौरान भी चढ़ाई के कठिन मोड़ को पार करने में सफल होती है।

ट्रांसमिशन

भारतबेंज 2823 सी टिपर ट्रक के ट्रांसमिशन के बारे में बता दें कि इसमें जी- 131, 9 एफ+ 1 आर, मैकेनिकल सिंक्रोमैश टाइप गियरबॉक्स है। वहीं सिंगल ड्राई प्लेट, हाइड्रोलिक कंट्रोल टाइप क्लच हैं। इसके अलावा 395, 3.5 एमए डाया क्लच है।

डायमेंशन

इस गाडी के डायमेंशन के अंतर्गत इसका व्हीलबेस 4275 एमएम है। ट्रक की कुल लंबाई 7185 एमएम, चौड़ाई 2490 एमएम एवं ऊंचाई 2955 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 290 एमएम है। मिनिमम टर्निंग रेडियस 8100 एमएम है। 

केबिन

भारतबेंज 2823 सी टिपर ट्रक का केबिन वाकई क्वालिटी और आकर्षक डिजायन से भरपूर है। इसमें चढऩे के लिए आसान फुट स्टेप दिया गया है। केबिन में आपको अंदर बढिय़ा डिजायन नजर आएगा। केबिन फोल्डेबल एवं बर्थटाइप है। हालांकि यह एसी नहीं है लेकिन एयरकूल्ड है और एसी का ऑप्सन है। वहीं ड्राइवर की सीट कंफर्ट होने के साथ एडजस्टेबल भी है। इसके अलावा कंडक्टर सहित 2 व्यक्तियों के लिए भी आरामदायक सीटें हैं। केबिन में पर्याप्त स्पेस दिया गया है। इसमें ड्राइवर की सीट के पास भारतबेंज का लोगो लगा है। डिजायनयुक्त डैशबोर्ड है। साथ ही म्यूजिक सिस्टम, 2 लाइट, अग्निशमन यंत्र, साइड इंडीगेटर्स, डिस्प्ले, मोबाइल चार्जिंग के लिए 24 वॉल्ट का प्वाइंट है।

स्टियरिंग और ब्रेक्स

इस गाडी में आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पावर स्टियरिंग मिलेगा। वहीं न्यूमेटिक फुट ऑपरेटेड डुअल लाइन ब्रेक और पार्किंग ब्रेक भी है।

सस्पेंशन

भारतबेंज 2823 सी टिपर ट्रक में 2 हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर फ्रंट सस्पेंशन और बोगी सस्पेंशन  है। रियर सस्पेंशन के साथ पैराबोलिक टाइप लीफ स्प्रिंग सिस्टम आता है।

फ्यूल टैंक क्षमता

भारतबेंज 2823 सी टिपर के डीजल टैंक की क्षमता 215 लीटर की है। इसके अलावा इसमें 200 लीटर का अलग से विकल्प  दिया गया है। इसका डीजल टैंक बांई तरफ होता है जबकि अन्य गाडियों में यह दांई ओर रहता है। वहीं 43 लीटर एवं 36 लीटर के एडब्ल्यू टैंक कैपेसिटी है। इस गाडी में डीजल फिल्टर पंप और कंप्रैशर भी दिया गया है। इस गाडी में 24 वॉल्ट की बैटरी है।

माइलेज

इस गाडी की माइलेज शानदार है। अधिकतम गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ईंधन की बचत करने में मददगार है। यह गाडी 10 टायरों में आती है। फ्रंट और रियर दोनो टायरों का साइज 11 गुणा 220 आता है।

ग्रेडेबिलिटी और जीवीडब्ल्यू

भारतबेंज 2823 टिपर को अधिकतम 43 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी के साथ निर्मित किया गया है। इसकी जीवीडब्ल्यू 28,000 किलोग्राम है।

कीमत

भारतबेंज 2823 सी टिपर की एक्स शो रूम कीमत 37.80 लाख रुपये से 42.08 लाख रुपये तक है जो ग्राहकों के अनुसार उचित रूप से तय की गई है। यह कीमत आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

वेरिएंट

बता दें कि भारतबेंज 2823 सी टिपर गाड़ी का एक वेरिएंट है- भारतबेंज 2823 सी/ 4275 सीबीसी। इसकी जीवीडब्ल्यू 28,000 किलोग्राम है और कीमत 37.80 लाख से 42.85 लाख रुपये तक है।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us