Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
30 May 2022
Automobile

भारत बेंज कंपनी का भारत में एक दशक का शानदार सफर पूरा

By News Date 30 May 2022

भारत बेंज कंपनी का भारत में एक दशक का शानदार सफर पूरा

भारत बेंज ने 1 लाख 25 हजार से ज्यादा कमर्शियल व्हीकल बेचे 

डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स की सहायक कंपनी भारत बेंज ने भारत में अपने कारोबार के 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं। भारत बेंज के इस एक दशक के शानदार सफर में कंपनी ने कई कीर्तिमान स्थापित किए वहीं बता दें कि भारतबेंज ने अब तक 1 लाख 25 हजार इस ब्रांड के ट्रक और बसों का बेचान किया है। दुनिया के करीब 60 से अधिक देशों में 50,000 से ज्यादा वाहनों और 200 मिलियन से अधिक पार्ट्स में निर्यात किया है। डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स भारतबेंज ट्रक्स और बसों का निर्माण करती है। अब डीआईसीवी आगामी तीन वर्षों में कार्बन रहित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए तैयार है। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको बताते हैं डीआईसीवी की ब्रांड कंपनी भारतबेंज की अपने स्थापना काल से लेकर अब तक क्या-क्या प्रमुख सफलताएं रही हैं। 

भारतबेंज ने ट्रक निर्माण में बनाई अलग पहचान 

आपको बता दें कि भारतबेंज ट्रक निर्माण में एक स्थापित ब्रांड के रूप में अपनी खास पहचान बना चुका है। यह डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स का ही ब्रांड है। वहीं एक जर्मन निर्माता डेमलर एजी है, जो कि पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इसका मुख्यालय ओरगडम, चेन्नई में है। कंपनी ने 4 जनवरी 2012 को दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपना पहला ट्रक पेश किया। बता दें कि भारतबेंज ब्रांड 9 टन से लेकर 55 टन भार वाले सभी श्रेणियों के ट्रक बनाता है। वहीं ट्रकों के अलावा यह पर्यटक, स्कूल और स्टाफ बसों का निर्माण भी करता है। कंपनी ग्राहकों की मांग के अनुसार उत्पाद की आपूर्ति करती है। यही नहीं यह कंपनी देश भर में 275  से अधिक टचप्वाइंट के विस्तृत नेटवर्क के साथ भारत में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। इसके वाहन उन्नत तकनीक, सुरक्षा, आराम एवं गुणवत्ता की दृष्टि से बेजोड़ माने जाते हैं। बता दें कि भारतबेंज ट्रकों की कीमत 16.34 लाख से शुरू होती है। 

भारतबेंज कर रही कार्बनमुक्त होने की दिशा में कार्य 

यहां बता दें कि भारतबेंज बड़े पैमाने पर कार्बनमुक्त होने की दिशा में कार्यरत है। इसके ओईएम वर्तमान में अपनी ऊर्जा का 85 प्रतिशत नवीनीकरणीय स्त्रोतो से उपयोग करता है। बता दें कि डीआईसीवी के वर्तमान ऊर्जा संयंत्र की क्षमता पहले से ही 3.3 एमडब्ल्यू है। यह निर्माण के लिए पानी के बाहरी स्त्रोतों पर निर्भर नहीं करता। भारतबेंज ने एक दशक के भीतर भारतीय वाणिज्यिक वाहन उद्योग के एचडीटी और एमडीटी सेगमेंट में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाजार में खुद को एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित कर लिया। 

दस्तक एडिशन ट्रक और बस किए लांच 

भारत में डीआईसीवी की ब्रांड कंपनी भारतबेंज के दस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कंपनी भारत यात्रा के मील के पत्थर का जश्न मना रही है। इसके तहत डीआईसीवी ने भारतबेंज 1617 एमडीटी का दशक संस्करण और फेयरी रेड रंग में 5528 एचडीटी ट्रक एवं बस कलर में 36 सीटर बस लांच की है। इन विशेष सुविधाओं के अलावा “दस्तक एडिशन” ट्रक और बस अपनी 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दस्तक डिकल को सपोर्ट करेंगे। वहीं 1617 मीडियम ड्यूटी ट्रक, पूरी तरह से एयकंडीशनिंग, एक म्यूजिक सिस्टम और कैमरों से भरा हुआ है। ई-कॉमर्स और एक्सप्रेस डिलीवरी फ्लीट ऑपरेटरों के लिए कम दूरी के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक अनुभव के लिए पेश किया गया है। वहीं भारतबेंज 5528 प्राइम मूवर हैवी ड्यूटी ट्रक लंबी दौड़ के लिए तैयार किया गया है। यह सीमेंट और निर्माण सामग्री परिवहन के लिए उपयुक्त है। 

भारतबेंज ने सीवी उद्योग में नये मानक किए स्थापित 

डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स की ब्रांड सहायक कंपनी भारतबेंज ने हिन्दुस्तान में अपनी 10 सालों की अवधि में सफलताओं के झंडे गाड़े हैं। यही कारण है कि कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सत्यकाम आर्य ने कहा है कि पिछले एक दशक में हमने पूर तरह से निर्मित, फैक्ट्री फिटेड ट्रक केबिन पेश करके भारतीय सीवी उद्योग में नये मानक स्थापित किए हैं। हम बीएस 6 इंजन वाले ट्रक और बसें निर्मित करने वाले पहले सीवी निर्माता हैं।बाजार में कंपनी के उत्पादों की गुणवत्त्ता, सुरक्षा और आराम के कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं। 

घरेलू और निर्यात कारोबार को तेज करने की योजना

बता दें कि डेमलर इंडिया के ब्रांड भारतबेंज अपने घरेलू और निर्यात के कारोबार को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहता है। उसका मानना है कि हमने अपने घरेलू और निर्यात कारोबार में सतत विकास हासिल किया है। आने वाले वर्षों में इन दोनो क्षेत्रों मे अपने प्रवेश को तेज करने की योजना है। 2025 तक कंपनी 100 प्रतिशत कार्बन मुक्त और 2023 तक 100 प्रतिशत कागज मुक्त संगठन बनना, ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ाना और कार्यस्थल की विविधता और संस्कृति पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी। 

वैश्विक आवश्यकताओं को पूरा करता है डीआईसीवी 

बता दें कि डीआईसीवी ट्रक वैश्विक आवश्यकताओं को पूरा करता है। इसके पास ओरागडम, चेन्नई में ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर और पूरे भारत में क्षेत्रीय कार्यालयों में अपने संयंत्र संचालन में 4000 से अधिक विविध प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कार्यबल हैं। कंपनी ने डीलरों, आपूर्तिकर्ताओं और अन्य हितधारकों को कवर करते हुए अपने पारिस्थितिकी तंत्र में 60,000 से अधिक नौकरियों का सृजन किया है। इसके अलावा कई अन्य पहलों के माध्यम से अपनी विविधता को बढ़ाने की योजना है। इसका प्रभाव संगठन के व्यवसाय और संस्कृति पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा। डीआईसीवी ने चेन्नई के पास ओरगडम में अपने अत्याधुनिक ग्रीनफील्ड निर्माण संयंत्र में आईएनआर 9500 करोड़ से अधिक का निवेश किया है। यह सुविधा एक स्वदेशी अनुसंधान एवं विकास केंद्र का भी घर है जो इसकी भारतीय और डेमलर ट्रक वैश्विक आवश्यकताओं को पूरा करता है। 

भारतबेंज के लोकप्रिय ट्रक मॉडल 

यहां बता दें कि भारतबेंज कंपनी के कई लोकप्रिय ट्रक मॉडल हैं। ये अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हैं। भारतबेंज के लोकप्रिय ट्रक मॉडलों में भारतबेंज 2823 सी, भारतबेंज 1415आरआई, भारतबेंज 4228आर, भारतबेंज 5528 टीटी शामिल हैं। वहीं भारतबेंज अत्याधुनिक उन्नत तकनीक वाले इंजन बनाती है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us