Posted On : 24 August, 2024
भारतबेंज, अपने भरोसेमंद और एडवांस्ड ट्रक डिजाइन के लिए जाना जाता है, यही वजह है कि इस ब्रांड की लोकप्रियता भारत में काफी बढ़ी है। भारतीय कस्टमर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी लगातार नए उत्पादों की लांचिंग करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने नए हेवी ड्यूटी रिजिड ट्रक की रेंज लॉन्च की है। इन ट्रकों में भारतबेंज का नया 6.7-लीटर बीएसVI स्टेज 2 डीजल इंजन शामिल है, जो हाई हॉर्सपावर और टॉर्क के साथ आता है। यह ट्रक विभिन्न पेलोड एप्लिकेशंस जैसे बिटुमेन, बल्कर, पेट्रोलियम, ऑयल और लुब्रिकेंट्स (POL) के लिए डिजाइन किया गया है।
भारतबेंज के इस नए ट्रक रेंज की सबसे बड़ी खासियत इसकी उन्नत फ्यूल एफिशिएंसी और इसके मल्टी-ड्राइव मोड है जो वाहन मालिकों को काफी मुनाफा प्रदान करता है। साथ ही कंपनी ने ईंधन की बचत के लिए इस ट्रक में EFFI+ पैकेज पेश किया गया है, जो ट्रक की ईंधन खपत को कम से कम करने में मदद करता है। इसमें ‘मिनिमल पार्क्ड रीजेनरेशन,’ ‘ऑटो ग्रीन बैंड,’ ‘ऑटो आइडलिंग शटडाउन,’ और ‘एक्सेलेरेशन कंट्रोल’ जैसे फीचर्स प्रदान किए गए हैं जो ड्राइविंग को ज्यादा सेफ रखती है और ऑपरेशनल खर्च को भी कम करती हैं। साथ ही इन फीचर्स की मदद से ट्रक चालक को भी बेहतरीन अनुभव प्राप्त हो पाता है।
डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (DICV) के प्रेसिडेंट और चीफ बिजनेस ऑफिसर, श्री श्रीराम वेंकटेश्वरन ने बताया कि भारतबेंज के ये नए रिजिड ट्रक भारतीय परिवहन क्षेत्र की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है। आगे उन्होंने कंपनी का विजन बताते हुए उल्लेख किया कि वे लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेंगे और अपने कस्टमर्स को ऑपरेशनल फ्लेक्सिबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के जरिए कम लागत में ज्यादा लाभ प्रदान करने के लिए प्रयास करेंगे।
डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल ने इन नए ट्रकों में जोगल फ्रेम चेसिस का इस्तेमाल किया गया है, जो ट्रक की मजबूती में वृद्धि करता है। साथ ही यह विभिन्न पेलोड एप्लिकेशंस को भी सपोर्ट करता है। इनमें एरोडायनामिकली डिजाइन किए गए एसी केबिन, स्लीपर बर्थ्स और एडवांस्ड ड्राइवर स्टेट मॉनिटरिंग सिस्टम्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जो ड्राइवर की सुरक्षा और कंफर्ट को बढ़ाती हैं। साथ ही, ब्रेकिंग सिस्टम को भी 28% तक ज्यादा एडवांस किया गया है।
गौरतलब है कि बीते एक दशक से भारतबेंज भारत की कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में एक ब्रांड रहा है। यह कंस्ट्रक्शन, माइनिंग और लॉजिस्टिक्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए वाहनों का निर्माण करता है।
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT