Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन : आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में सफर और व्यापार का मैजिक टॉप 5 मिनी ट्रक : 10 लाख की कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मिनी ट्रक मुंबई में अल्टिग्रीन की दूसरी डीलरशिप खुली, ईवी कमर्शियल वाहनों की मिलेगी बड़ी रेंज

बिल गेट्स ने चलाया महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा, तारीफ करते हुए कही ये बात

News Date 07 Mar 2023

बिल गेट्स ने चलाया महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा, तारीफ करते हुए कही ये बात

बिल गेट्स और आनंद महिंद्रा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में थे क्लासमेट्स

माइक्रोसॉफ्ट को फाउंडर और अरबपति बिल गेट्स ने हाली में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्हें महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा को शहर के चारों ओर घूमते हुए देखा जा सकता है। हार्वर्ड विश्वविद्यालय से आनंद महिंद्रा के सहपाठी गेट्स ने पिछले सप्ताह एक दौरे के दौरान भारत में उद्योगपति से मुलाकात की थी। दिग्गजों ने साफ किया कि उनके और उनकी टीमों के बीच बातचीत न केवल आईटी या व्यवसाय के बारे में थी, बल्कि सामाजिक प्रभाव को बढ़ाने के लिए भी थी। 

भारत में इनोवेशन का जुनून बहुत हाई: बिल गेट्स

हरियाणा नंबर प्लेट की इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को बड़े ही उत्साह के साथ बिल गेट्स चलाते हुए दिखे हैं। इस वीडियो को देखकर आपको बेहद खुशी होगी, क्योंकि इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘बाबू, समझो इशारे, हॉरन पुकारे - किशोर कुमार द्वारा गाए हुए गीत का इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में बिल गेट्स ने लिखा है कि इनोवेशन के मामले में भारत के जुनून का लेवल बहुत हाई है। मैंने एक इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाया, जो 131 किमी (लगभग 81 मील) तक यात्रा करने और 4 लोगों को ले जाने में सक्षम है। आगे उन्होंने लिखा का महिंद्रा जैसी कंपनी को ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कार्बन न्यूट्रिलिटी के लिए काम करते देखना काफी प्रेरणा देने वाला है।

बिल गेट्स और आनंद महिंद्रा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में थे क्लासमेट्स

वहीं दूसरी ओर, आनंद महिंद्रा ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें दो पूर्व सहपाठियों को हाथ मिलाते हुए देखा जा रहा है। आनंद महिंद्रा को 2021 में गेट्स द्वारा लिखी गई पुस्तक 'हाउ टू अवॉइड ए क्लाइमेट डिजास्टर' बुक को ऑटोग्राफ के साथ गिफ्ट के रुप में दिया जा रहा है। आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, बिल गेट्स को फिर से देखकर अच्छा लगा और ताज़ा तौर पर, हमारी टीमों के बीच पूरी बातचीत आईटी या किसी व्यवसाय के बारे में नहीं थी, लेकिन हम सामाजिक प्रभाव को बढ़ाने के लिए एक साथ कैसे काम कर सकते इस पर बातचीत हुई हैं। इसके आगे उन्होंने लिखा की (हालांकि इसमें मेरे लिए कुछ लाभ शामिल था; मुझे उनकी बुक की एक निःशुल्क, ऑटोग्राफ वाली कॉपी मिली है)। वहीं बिल गेट्स ने अपनी किताब आनंद महिंद्रा को भेंट करते हुए बुक में एक प्यारा सा मैसेज लिखा था। बिल गेट्स ने लिखा, आनंद के लिए बहुत शुभकामनाएं क्लासमेट।

जानें क्या है खास महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा में

महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा में 7.37 Kwh बैटरी क्षमता वाली पावरफुल मोटर देखने को मिल जाती है, इसकी अधिकतम टॉर्क 42 NM है। कंपनी के इस ऑटो रिक्शा की अधिकतम स्पीड 55 KMPH रखी गई है और इसका कर्ब वेट 377 किलोग्राम है। महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा में आपको सिंगल चार्ज में 125 से 141 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को 2769 MM लंबाई, 1350 MM चौड़ाई और 1750 MM ऊंचाई के साथ 2073 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। इसमें ड्राइवर सीट के अलावा 3 पैसेंजर के लिए कंफर्टेबल सीट्स देखने को मिल जाती है। महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा में Handle Bar के साथ Direct Drive ट्रांसमिशन आता है। इस ऑटो रिक्शा में पार्किंग ब्रेक के साथ Hydraulic ब्रेक्स आते है। महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा को Helical Spring + Dampener + Hydraulic Shock Absorber फ्रंट सस्पेंशन और Rigid Axle with Leaf Sprig रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। Mahindra & Mahindra ने अपने महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा का एक्स शोरूम प्राइस 2.79 लाख से 3.02 लाख रुपये रखा है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata Signa 1918K
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक