बजाज आरई ई टीईसी 9.0 और पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स ऑटो रिक्शा की संपूर्ण तुलना
क्या आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन कम बजट होने की वजह से एक बड़ा व्हीकल खरीदने में असमर्थ है। कम खर्च में अपना कारोबार शुरू करने वालों के लिए ऑटो रिक्शा सबसे बेस्ट ऑप्शन माने जा रहे हैं। भारत में सार्वजनिक परिवहन की बात करें तो इसमें ऑटो-रिक्शा शहरों, कस्बों और गांवों में एक मजबूत विकल्प बनते दिख रहे हैं। इन्हें खरीदना और ऑपरेट करना काफी आसान है। अगर आप अच्छे व सस्ते ऑटो रिक्शा की तलाश में है, तो इस आर्टिकल में आपकी ये खोज पूरी होने वाली है। क्योंकि आज हम आपके लिए भारत के 2 सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की जानकारी लेकर आए हैं। इन दो पॉपुलर ऑटो रिक्शा में बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा और पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स ऑटो रिक्शा शामिल है। आइये, कंपैरिजन से जानें, बजाज और पियाजियो के इन ऑटो रिक्शा में किसे खरीदना आपके लिए हो सकता है फायदे का सौदा।
पावर और परफॉर्मेंस में तुलना
यदि इन इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की पावर और परफॉर्मेंस की तुलना करें, तो बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा में आपको 8.9 Kwh बैटरी कैपेसिटी वाली शक्तिशाली मोटर देखने को मिल जाती है, जो 36 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है। वहीं पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स ऑटो रिक्शा 8 Kwh बैटरी कैपेसिटी वाली Advanced telematics 2.0 L5M मोटर के साथ आता है, जो 8 HP की पावर और 29 NM की टॉर्क जनरेट करता है। इस बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की हाई स्पीड 45 KMPH रखी गई है। जबकि यह पियाजियो ऑटो रिक्शा 50 KMPH की टॉप स्पीड के साथ आता है।
चार्जिंग टाइम और रेंज में कंपैरिजन
यदि हम बजाज और पियाजियो के इन ऑटो रिक्शाओं की सिंगल चार्ज रेंज की तुलना करें, तो बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा को आप एक बार चार्ज करके 178 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं। जबकि पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स ऑटो रिक्शा सिंगल चार्ज में 145 से 150 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आता है। बजाज के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को 0 से 100% चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। जबकि पियाजियो के इस बैटरी से चलने वाले ऑटो रिक्शा को 3 घंटे 45 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
बॉडी लुक और सीटिंग कैपेसिटी में कंपेयर
दोनों ही कंपनियों ने अपने इन ऑटो रिक्शा को ग्राहकों की जरूरत और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार निर्मित किया है। दोनों ही इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा लुक में एक दूसरे से कम नहीं है और इन्हें पहली नजर में देखने पर ही अधिकतर लोग पंसद कर लेते हैं। बजाज मोटर्स और पियाजियो दोनों कंपनियों के इन ऑटो रिक्शाओं में ड्राइवर के अलावा 3 पैसेंजर्स के लिए सीट्स आती है। इन दोनों ही थ्री व्हीलर्स में आपकों यात्रियों की अधिक सुरक्षा के लिए सेफ्टी डोर देखने को मिल जाते हैं। बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा में 120/80 R12 Radial tubeless फ्रंट और रियर टायर आते हैं। जबकि पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स ऑटो रिक्शा 120/80 R 12 फ्रंट और रियर टायर के साथ आता है।
जानें, फीचर्स में कौनसा इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा है आगे
यदि इन ऑटो रिक्शाओं के फीचर्स में कंपेयर किया जाए, तो बजाज के इस ऑटो रिक्शा में आपको Automatic 2 Speed ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। जबकि पियाजियो थ्री व्हीलर PT Gear with Differential (Integrant) ट्रांसमिशन के साथ आता है। दोनों ही ऑटो रिक्शा काफी अच्छी ग्रिप वाले हैंडलबार के साथ आते हैं, जिससे ड्राइवर को लंबी यात्रा के दौरान कम से कम थकान महसूस होती है। बजाज का यह थ्री व्हीलर Li-ion – LFP बैटरी के साथ आता है। वहीं पियाजियो के इस ऑटो रिक्शा में Lithium-ion, 51.2 V बैटरी दी गई है। बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा में आपको Regenerative braking system with sensing mechanism ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। जबकि पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स ऑटो रिक्शा Drum Brake hydraulically actuated internal expanding shoe type ब्रेक्स के साथ आता है। यदि इनके सस्पेंशन की तुलना करें, तो इस बजाज ऑटो रिक्शा को Single shock absorber with spring फ्रंट सस्पेंशन और Independent trailing arm with helical spring रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। जबकि पियाजियो आपे ऑटो रिक्शा Loading arm, constant rate coil spring with hydraulic dampener फ्रंट सस्पेंशन और Semi trailing arm, rubber spring with hydraulic dampener रियर सस्पेंशन के साथ आपको देखने को मिल जाता है।
कौनसा है इनमें सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा
भारत में बजाज ऑटो ने अपने बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 3.07 लाख से 3.17 लाख रुपये रखी है। वहीं पियाजियो ने अपने इस पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स ऑटो रिक्शा का प्राइस 3.25 लाख से 3.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखा है। यदि आपने इनमें से किसी एक ऑटो रिक्शा को खरीदने का मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इस थ्री व्हीलर को आसानी से खरीद सकते हैं। इसके अलावा यहां आप अपनी पंसद के ऑटो रिक्शा पर कम डाउनपेमेंट और आसान EMI का भी लाभ उठा सकते हैं।
बजाज आरई ई टीईसी 9.0 Vs पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स ऑटो रिक्शा से जुड़े कुछ FAQ!
Que.1 बजाज आरई ई टीईसी 9.0 और पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स में सस्ता ऑटो रिक्शा कौनसा है?
Ans. इनमें सस्ता बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.07 लाख से 3.17 लाख रुपये है।
Que.2 बजाज आरई ई टीईसी 9.0 और पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स में अधिक रेंज वाला ऑटो रिक्शा कौनसा है?
Ans. इनमें अधिक रेंज वाला बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा है, इसे सिंगल चार्ज में 178 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
Que.3 बजाज आरई ई टीईसी 9.0 और पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स में कम चार्जिंग टाइम वाला ऑटो रिक्शा कौनसा है?
Ans. इनमें कम चार्जिंग टाइम वाला पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स ऑटो रिक्शा है, इसे 3 घंटे 45 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
Que.4 बजाज आरई ई टीईसी 9.0 और पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स में अधिक सीटिंग कैपेसिटी वाला ऑटो रिक्शा कौनसा है?
Ans. दोनों ही ऑटो रिक्शा आपको ड्राइवर के अलावा 3 पैसेंजर्स सीट्स में देखने को मिल जाते हैं।
Que.5 बजाज आरई ई टीईसी 9.0 और पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स में हाई स्पीड वाला ऑटो रिक्शा कौनसा है?
Ans. इनमें अधिक स्पीड वाला पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स ऑटो रिक्शा है, इसकी 50 KMPH टॉप स्पीड रखी गई है।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT