Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
24 Jul 2021
Automobile

ट्रक खरीदते समय इन 12 बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी

By News Date 24 Jul 2021

ट्रक खरीदते समय इन 12 बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी

 ट्रक व्यवसाय का दायरा भी करना होगा खुद तय 

क्या आप ट्रक खरीद कर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में प्रवेश करना चाहते हैं?  यदि हां, तो सबसे पहले तो आपको यह निर्णय लेना है कि आप अपना कारोबार किस लेवल पर शुरू कर रहे हैं। लार्ज स्केल पर कर रहे हैं अथवा सीमित दायरे में ही व्यवसाय करना चाहते हैं।  आप ट्रक से परिवहन व्यवसाय करना चाहते हैं इसके लिए  आपकों इस बिजनेस का कुछ अनुभव है तो वह भी आपके व्यवसाय की उन्नति में सहायक सिद्ध हो सकता है। यह भी जरूरी नहीं है कि हर किसी तो पूरा नॉलेज हो इसलिए यदि आपने यह ठान ही लिया है कि ट्रक कारोबार में ही पैर जमाने हैं तो फिर यह भी जरूरी है कि अपने इस व्यवसाय के लिए इस कारोबार से जुडे लोगों से भी आपको संपर्क बढाने होंगे। वहीं यह तय करना होगा कि व्यवसाय का दायरा कैसा होगा। यानि लंबे रूट वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करते हैं तो यह अधिक बेहतर होगा कि आप नया ट्रक ही खरीदें। इसके अलावा यदि स्थानीय स्तर पर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करना है तो सेकेंड हैंड ट्रक से भी यह कारोबार शुरू कर सकते हैं।  इसके लिए आपको भारी भार वहन करने वाला बडा ट्रक खरीदना होगा। यदि कम भार वहन वाले ट्रक से अपना व्यवसाय आरंभ कर रहे हैं तो इसके लिए मिनी ट्रक की जरूरत पडेगी। बडे स्तर पर कारोबार के लिए बारह या सोलह चक्के वाला नया ट्रक खरीदना ही ठीक रहेगा। इसी हिसाब से आपका बजट होना चाहिए।  यहां हम आपको एक सफल ट्रक व्यवसायी के रूप में बाजार में स्थापित होने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको महज बारह बातों पर ध्यान देना है। यदि आप इन 12 बातों को नजरअंदाज नहीं करते हैं तो आप निश्चित रूप से एक सफल ट्रक कारोबारी बन सकते हैं। ट्रक जंक्शन पर आपको दी जा रही यह जानकारी आपके लिए खास उपयोगी साबित होगी। 

 

कौन-कौन सी होंगी ये बारह बातें 

ट्रक व्यवसाय से जुडऩे के लिए के कुछ खास बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है। इसीलिए हम आपको यहां बता रहे हैं एक सफल ट्रक व्यवसायी   बनने के लिए आपको गुरूमंत्र की तरह से ये बारह बातें। 
 

  1. ऋण मंजूर कराना - सबसे पहले यह जरूरी है कि आप जो भी ट्रक खरीदने जा रहे हैं उसके लिए आपके पास क्या फाईनेंस कराने या लोन की सुविधा आसानी से मिल सकेगी। 
  2. बजट तय करना -  ट्रक व्यवसाय से जुड़ी दूसरी महत्वपूर्ण बात है कि आपके पास कितना बजट हो पाता है। यदि आप बड़ा ट्रक खरीदने के इच्छुक हैं लेकिन आपके पास सिर्फ 8-10 लाख तक का ही बजट है तो आपको अपना विचार बदलना होगा। 
  3. ओल्ड या न्यू  - यह भी आपको ही तय करना है कि आप ट्रक नया खरीदेंगे या पुराना। नया खरीद रहे हैं तो इसमें तो बस आपको कंपनी का चयन करना है लेकिन यदि ओल्ड ट्रक खरीद रहे हैं तो इसके लिए मॉडल के साथ ही ट्रक की सभी तकनीकी बातों का ध्यान रखना होगा। 
  4. कहां से खरीदें - यह भी जरूरी है कि आप यदि ट्रक खरीदने जा रहे हैं तो कहां से खरीदेंगे। क्या आप ऑन लाइन ट्रक खरीदना चाहते या ऑफ लाइन खरीद करने के इच्छुक हैं। कुछ लोग अपने रिश्तेदारों या जानकारों से भी पुराना ट्रक  खरीदते हैं। इसके लिए आपको तय करना होगा। 
  5. कंडीशन - खास तौर पर पुराना ट्रक खरीदते समय ट्रक की कंडीशन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसके लिए बॉडी, इंजन, टायर, विंडो आदि की सही जांच करवा लें। 
  6. डाक्यूमेंट जांच - ट्रक के कागजात सही हैं या नहीं। कहीं उसकी आरसी एक्सपायर तो नहीं हो गई है। नवीनीकरण पर कितना खर्चा आएगा? इत्यादि। 
  7.  प्रमाणीकरण - परिवहन विभाग से जो दस्तावेज बनाए जाते हैं उनका सही प्रमाणीकरण होना भी देख लें। कई बार ट्रक खरीदते समय इसे खास बात नहीं मानते। यदि इस बात पर ध्यान नहीं दिया जाता तो हो सकता है कि आपके साथ धोखाधड़ी हो जाए। 
  8. माईलेज परखें - आप यदि पुराना ट्रक खरीद रहे हैं तो देखें कि वह गाडी कितनी किलोमीटर चली है। 
  9. फ्यूल एवरेज - ट्रक की फ्यूल एवरेज को परखना भी जरूरी है। यदि यह कम है तो ईंधन की खपत ज्यादा होगी और यह आपके आर्थिक भार का कारण बन सकता है। 
  10. मेंटीनेंस हिस्ट्री - ट्रक व्यवसाय से जुडे लोगों के लिए यह अत्यंत जरूरी है कि ट्रक की मेंटीनेंस हिस्ट्री जानें। कितने दिनों में सर्विस कराई जाती रही है। कौन-कौनसे पार्ट्स ज्यादा अनुपयोगी हो चुके हैं या सही हैं आदि। 
  11. केस आदि तो नहीं - पुराना ट्रक खरीदते समय सबसे गौर करने वाली बात यह भी है कि जिस ट्रक को आप खरीदने जा रहे हैं उस नंबर की गाडी पर दुर्घटना आदि के केस तो नहीं है। इसके लिए आरटीओ कार्यालय जाकर सही पता कर सकते हैं। 
  12. लीगल जानकारी भी लें - ट्रक व्यवसाय से संबंधित कानूनी जानकारियां भी हो तो आप इस व्यवसाय में कभी धोखा नहीं खाएंगे। इसलिए किसी लीगल एडवाईजर से भी संपर्क कर करें। 

 

ट्रक जंक्शन की विजिट भी होगी सहायक 

ट्रक नया खरीदें या पुराना लेकिन दोनों ही स्थितियों के लिए ट्रक की बॉडी से लेकर सभी पार्टस, टायर, इंजन आदि का प्रारंभिक ज्ञान होना भी जरूरी है। यदि आपकों कुछ झिझक है तो इस कारोबार में  सफल किसी भी व्यक्ति से आप संपर्क कर सकते हैं। बेहतर तो यही होगा कि आप ट्रक जंक्शन की विजिट कर लें यहां आपको हर प्रकार की जानकारी भी मिलेगी और नए एवं पुराने सभी कंपनियों के ट्रक भी आप खरीद सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TJFacebok
Instragram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us