Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
20 जुलाई 2022

सीईएसएल खरीदेगी 70,000 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर- यूनाइटेड के साथ किया समझौता

By News Date 20 Jul 2022

सीईएसएल खरीदेगी 70,000 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर- यूनाइटेड के साथ किया समझौता

सीईएसएल खरीदेगी 70,000 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स - टीडब्ल्यूयू के साथ किया समझौता

भारत में लास्ट माइल कनेक्टिविटी में सबसे कारगर वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की उपयोगिता और बिक्री दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इसी के मद्देनजर कई कंपनियां थ्री व्हीलर्स की थोक खरीदारी के लिए आगे आ रही हैं। बता दें कि हाल ही एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज, सीईएसएल ने इस संबंध में थ्री व्हील्स यूनाइटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी के बयान के अनुसार सीईएसएल 5 साल की अवधि में 70,000 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स की खरीद करेगी। ये थ्री व्हीलर्स पूरे भारत में कई चरणों में तैनात किए जाएंगे। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको सीईएसएल और थ्री व्हील्स यूनाइटेड के मध्य हुए इस एमओयू के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

क्या है सीईएसएल और थ्री व्हील्स यूनाइटेड के बीच समझौता

बता दें कि इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स की बढ़ती मांग और इसके इस्तेमाल को देखते हुए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स विशेषज्ञता वाली कंपनी थ्री व्हील्स यूनाइटेड के साथ सीईएसएल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत कंपनी का कहना है कि वह आगामी 5 वर्षों में थ्री व्हील्स यूनाइटेड से 70,000 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स की खरीद करेगी। इन थ्री व्हीलर्स को अलग-अलग चरणों मेें भारत के विभिन्न राज्यों में तैनात किया जाएगा। प्रारंभिक तैनातगी बंगलुरू और दिल्ली में की जाएगी। कंपनी के बयान में कहा गया है कि प्रारंभिक खरीद यात्री और कार्गो श्रेणियों के लिए क्रमश: 3 लाख आर 3.5 लाख रुपये के मध्य होगी। इसके बाद जैसे- जैसे अन्य शहरों में इसकी मांग बढ़ती जाएगी वैसे- वैसे थ्री व्हील्स यूनाइटेड का विस्तार उन क्षेत्रों में किया जाएगा।

सीईएसएल के एमडी महुआ आचार्य ने कहा

बता दें कि सीईएसएल और थ्री व्हील्स यूनाइटेड के बीच जो एमओयू हुआ है उसके संदर्भ में सीईएसएल के एमडी और सीईओ महुआ आचार्य ने कहा है कि -हम यह उम्मीद करते हैं कि इस तरह की साझेदारी देश में लास्ट-माइल कनेक्टिविटी में मेनलाइन फाइनेंसिंग के प्रवेश के लिए आवश्यक प्राथमिकता पैदा करती है। वहीं इस समझौते के अनुसार 2027 तक समझौता ज्ञापन में उल्लिखित पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए टीडब्यू कई चरणों में वाहनों की खरीद करेगा। इसकी मात्रा 100 से 20,000 यूनिट्स तक हो सकती है।

FAME II स्कीम में मिलेगी सब्सिडी

आपको यहां बता दें कि केंद्र सरकार ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन, बिक्री और इनके इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी योजना संचालित कर रखी है। FAME II  के तहत केंद्रीय उद्योग मंत्रालय द्वारा यह सब्सिडी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों और संबंधित फर्मों को दी जाती है। इस संबंध में सीईएसएल द्वारा प्रतिबंधित 100,000 वाहन निविदा के परिणामस्वरूप कुल मांग के लिए भारत के राजपत्र में एक अधिसूचना के जवाब में भी ऐसा कहा गया है। इधर टीडब्ल्यूयू के सह संस्थापक और सीईओ सेड्रिक टंडोंग ने कहा है कि यह साझेदारी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बड़े पैमाने पर अपनाने में आने वाली बाधाओं को दूर करने में हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।

पूरे भारत में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स की मांग बढ़ेगी

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स की भारी मात्रा में खरीद और इनकी देश भर में तैनातगी करने के लिए सीईएसएल और थ्री व्हील्स यूनाइटेड कंपनी के बीच हुई इस साझेदारी से भारत के कई शहरों में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स की मांग में तेजी से वृद्धि होगी। वहीं इसकी गुणवत्ता को भी यह समझौता निखारेगा। जहां तक ऑटो  बाजार की बात है कि इसमें कोई संदेह नहीं कि सक्रिय आउटरीच और जागरूकता सृजन के माध्यम से बाजार भी इससे उत्प्रेरित होगा। बता दें कि सीईएसएल को देश भर से जो मांग पहले मिल चुकी है उसके अतिरिक्त भी कई अन्य महानगरों से मांग आ सकती है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us