user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ई-डिटेक्शन सिस्टम से 9.49 करोड़ रुपए के कटे चालान, चेक करें अपना नाम

Posted On : 31 August, 2024

कुल 9.49 करोड़ के 16,755 ई-चालान हुए जारी, देखें लिस्ट

बिहार में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर मोटर वाहन (एमवी) एक्ट और ट्रांसपोर्ट नियमों के प्रावधानों के उल्लंघन करने पर 13 टोल प्लाजा पर ‘ई-डिटेक्शन' के जरिए करीब 9.49 करोड़ रुपए के चालान जारी किए गए। चालान की संख्या की बात करें तो 16,755 ई-चालान जारी किए गए हैं।

बिहार पुलिस (यातायात) के अपर महानिदेशक (एडीजी) सुधांशु कुमार ने बताया कि राज्य परिवहन विभाग ने ट्रांसपोर्ट पुलिस के साथ ‘ई-डिटेक्शन सिस्टम' के जरिए ई-चालान जारी करना शुरू किया है। इस सिस्टम को राज्य के 13 टोल प्लाजा पर लागू किया गया है। राज्य के जिन वाहन मालिकों के पास वैलिड बीमा, फिटनेस और पॉल्यूशन प्रमाण पत्र नहीं हैं, उन्हें अब ‘ई-डिटेक्शन' सिस्टम के जरिए उनके मोबाइल नंबर पर ई-चालान मिल जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों ने 9.49 करोड़ रुपए मूल्य के 16,755 से अधिक ई-चालान जारी किए।

कैसे काम करता है ई-डिटेक्शन सिस्टम?

वहीं एडीजी ने कहा, "ई-डिटेक्शन सिस्टम व्हीकल की जांच करता है और जरूरी दस्तावेजों के कमी होने पर वह ऑटोमैटिक ई-चालान जारी कर देता है।" उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें राष्ट्रीय राजमार्गों पर होती हैं, ऐसे में दुर्घटनाओं के मामले में कमी लाने के लिए जरूरी है कि वाहनों की फिटनेस, परमिट, बीमा, मोटर वाहन टैक्स आदि रेगुलर अपडेट हो। उन्होंने कहा कि ‘ई-डिटेक्शन सिस्टम' की शुरुआत से वाहन चालकों को एमवी अधिनियम के नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलेगी।

कैसे चेक करें अपना नाम?

ई-चालान के तहत अगर आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं कि कहीं आप भी इस लिस्ट में शामिल तो नहीं हैं या आप यह जानना चाहते हैं कि आपके वाहन पर कोई ई-चालान जारी हुआ है या नहीं, तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

1 . सबसे पहले, ई-चालान पोर्टल पर जाएं। यह पोर्टल भारत सरकार के परिवहन विभाग द्वारा संचालित है।

2. पोर्टल पर पहुंचने के बाद, "Check Challan Status" या "चालान स्थिति जांचें" का विकल्प चुनें।

3. यदि आपके पास ई-चालान नंबर है तो उसे दर्ज करें।
या अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें। कोई भी एक विकल्प को चुनकर संबंधित जानकारी दर्ज करें और आगे बढ़ें।

4. कैप्चा दर्ज करें और "Get Details" या "विवरण प्राप्त करें" पर क्लिक करें।

5. अब आपकी स्क्रीन पर चालान की स्थिति दिखेगी। अगर आपके वाहन पर कोई चालान जारी हुआ है तो उसकी सभी जानकारी यहां दिखाई देगी।

6. अगर चालान जारी हुआ है और आपको भुगतान करना है तो आप पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

इस प्रकार इस प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से देख सकते हैं कि आपके नाम पर कोई ई-चालान जारी हुआ है या नहीं।

ट्रक जंक्शन भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स की नई जानकारी, स्पेसिफिकेशन्स, और फीचर्स प्रदान करता है। यहां आपको ई रिक्शा, ट्रक, पिकअप, और अन्य वाहनों के लॉन्च अपडेट्स, प्रमुख कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें मिलेंगी। मासिक सदस्यता के लिए हमारी वेबसाइट पर जुड़ें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us