Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
17 Jan 2022
Automobile

सीएनजी वाहनों की बिक्री में भारी उछाल 1,63,696 यूनिट का रजिस्ट्रेशन

By News Date 17 Jan 2022

सीएनजी वाहनों की बिक्री में भारी उछाल 1,63,696 यूनिट का रजिस्ट्रेशन

सीएनजी वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 4 गुना वृद्धि

पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम और वायु प्रदूषण के कारण सीएनजी वाहनों की लोकप्रियता बढ़ी है और सीएनजी वाहनों की बिक्री निरंतर बढ़ रही है। साल 2021 में सीएनजी वाहनों की बिक्री ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सीएनजी वाहनों की बिक्री में 4 गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। साल 2020 में जहां 41,572 यूनिट सीएनजी वाहनों का रजिस्ट्रेशन  हुआ था, वहीं 2021 में 1,63,686 सीएनजी वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। ट्रैक्टरजंक्शन की इस पोस्ट में जानते हैं सीएनजी वाहन सेल्स 2021 के आंकड़े क्या कहते हैं।

जानें, क्या कहते हैं वाहनों के बिक्री आंकड़े 

साल 2021 में वाहनों के बिक्री आंकड़े भविष्य में सीएनजी वाहनों की बिक्री में वृद्धि की ओर संकेत कर रहे हैं। साल 2021 में 1 लाख 63 हजार 696 सीएनजी वाहनों का रजिस्ट्रेशन  हुआ है जो पिछले साल 2020 के मुकाबले करीब 4 गुना ज्यादा है। साल 2020 में 41 हजार 572 सीएनजी वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। महंगे डीजल/पेट्रोल वाहनों के विकल्प के रूप में सीएनजी वाहनों का प्रचलन बढ़ा है। इसके अलावा 2021 में पेट्रोल / सीएनजी वाहनों के कुल पंजीकरण में भी वृद्धि देखी गई है। साल 2020 में 2.07 लाख पेट्रोल / सीएनजी वाहनों का पंजीकरण हुआ था जो 2021 में बढक़र 2.36 लाख यूनिट हो गया है। इसी प्रकार पेट्रोल / हाईब्रिड वाहनों के रजिस्ट्रेशन में वृद्धि हुई है। इस श्रेणी के वाहनों का रजिस्ट्रेशन जहां 2020 में 84 हजार यूनिट था वहीं 2021 में बढक़र 1.22 लाख यूनिट हो गया।

इन कारणों से बढ़ा सीएनजी वाहनों का क्रेज

सीएनजी वाहनों की बिक्री में वृद्धि के पीछे कई कारण है। सीएनजी के कम दाम और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि ने कुछ हद तक लोगों को दूसरा विकल्प तलाशने पर मजबूर कर दिया है। इसका फायदा सीएनजी वाहनों को मिला है। संपूर्ण भारत में सीएनजी रिफिलिंग स्टेशनों की उपलब्धता में अच्छी वृद्धि हुई है। इसने भी खरीदारों को सीएनजी वाहनों की ओर प्रेरित किया है। क्रिसिल रिसर्च के निदेशक हेमल ठक्कर के अनुसार वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों की ओर एक निश्चित बदलाव आया है। यात्री वाहनों की कुल बिक्री में सीएनजी की हिस्सेदारी 8 प्रतिशत से अधिक हो गई है। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति भी अच्छा रूझान है। पेट्रोल और डीजल की वर्तमान खुदरा कीमतों में अंतर को देखते हुए कई कंपनियां सीएनजी के नए वाहन लांच कर सकती है।

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सीएनजी की मजबूत पैठ

कमर्शियल व्हीकल में स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (एससीवी) सेगमेंट में सीएनजी की पैठ लगातार बढ़ रही है। हाल के महीनों में अनुकूल अर्थव्यवस्था के कारण उच्च टान भार श्रेणियों में सीएनजी की बिक्री बढ़ी है। बाजार को नए सीएनजी मॉडल का इंतजार बना हुआ है। ठक्कर के अनुसार बीएस-6 मानक लागू होने के बाद हाल के महीनों में सब-वन टन श्रेणी में पेट्रोल और सीएनजी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 20 प्रतिशत से अधिक रही। हाल ही के महीनों में इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल (आईसीवी) सेगमेंट की कुल बिक्री में सीएनजी की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में उपलब्ध होंगे शुद्ध सीएनजी वाहन

ठक्कर के अनुसार भविष्य में शुद्ध सीएनजी वाहन केवल वाणिज्यिक वाहन खंड में उपलब्ध होंगे। कंपनी फिटेड पेट्रोल प्लस सीएनजी विकल्प यात्री वाहनों के साथ-साथ छोटे वाणिज्यिक वाहनों में भी उपलब्ध हैं। पेट्रोल सह सीएनजी विकल्प उपयोगकर्ता के लिए सुविधाजनक होता है। इसमें पेट्रोल खत्म होने पर सीएनजी और सीएनजी खत्म होने पर पेट्रोल से वाहन चलाया जा सकता है। ठक्कर ने आगे कहा कि सीएनजी ईंधन स्टेशनों की बढ़ती संख्या के साथ यह डर कम होना चाहिए। आगे केवल सीएनजी वाहनों की बिक्री में इजाफा होना चाहिए। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us