Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
08 Sep 2021
Automobile

ऑटो मार्केट : कमर्शियल वाहन और थ्री व्हीलर रजिस्ट्रेशन में वृद्धि

By News Date 08 Sep 2021

ऑटो मार्केट : कमर्शियल वाहन और थ्री व्हीलर रजिस्ट्रेशन में वृद्धि

ऑटोमोबाइल रजिस्ट्रेशन 14.5 प्रतिशत से बढ़कर 1.38 मिलियन हुआ 

ऑटो मार्केट में वर्तमान में कई चुनौतियां कंपनी मालिकों के सामने आ रही हैं लेकिन अगस्त 2021 में जिस तरह से वाणिज्यिक और यात्री वाहनों के पंजीकरण के आंकड़ों में बढोतरी हुई है उससे साफ है कि समीक्षात्मक महीने  में ट्रक, पिकअप, थ्री व्हीलर आदि वाहनों की खुदरा बिक्री में भी खासी वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि एक तरफ बीते माह में वाहनों के पंजीकरण में उम्मीद से कहीं ज्यादा की बढोतरी हुई है तो दूसरी ओर ऑटो डीलर इस समय बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। समय पर आपूर्ति नहीं होने से यह दिक्कत आ रही है। 


ऑटो व्यापार के प्रति खासा उत्साह

ऑटो मार्केट में इस समय वाहनों की खुदरा के बढ़े आंकड़ों को लेकर भी आने वाले समय में ऑटो व्यापार के प्रति खासा उत्साह नजर आ रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो ऑटोमोबाइल पंजीकरण और खुदरा बिक्री बढऩे के पीछे कई भारतीय राज्यों द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार की जांच के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील भी एक कारण है। यहां जानते हैं कैसे बढें वाहन रजिस्ट्रेशन आंकड़े और वाहन कंपनियों के बीच मांग एवं आपूर्ति में संतुलन बनाए रखने के लिए क्या हैं जरूरी बातेें। 

 

वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण दोगुना हुआ 

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में वाहनों के पंजीकरण बढऩे के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो ऑटोमोबाइल रजिस्ट्रेशन 14.5 प्रतिशत से बढ़कर 1.38 मिलियन हुआ। यात्री वाहनों के पंजीकरण 39 प्रतिशत से बढकर 2,53,363 हो गए। इसके अलावा वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण लगभग दोगुना होकर 53,150 इकाई हो गया। इसी तरह दो पहिया और तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री क्रमश: 976,051 यूनिट और 30,410 यूनिट की वृद्धि हुई। 


ट्रैक्टरों का भी बढ़ा पंजीकरण 

ऑटोमोबाइल जगत मेंं अगस्त 2021 में कमर्शियल वाहनों ( commercial vehicle ) के रजिस्ट्रेशन में दोगुना इजाफा हुआ वहीं ट्रैक्टरों का पंजीकरण भी 5.5 प्रतिशत से बढ़ कर 71,737 इकाई हो गया। यह उद्योग निकाय फैडरेशनप आफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों से पता चलता है। वर्तमान में यदि आपूर्ति की बात की जाए तो अर्धचालकों की अपर्याप्त उपलब्धता के कारण इसमें कमी आ रही है।  लगातार वाहन मूल्य वृद्धि और उच्च लागत से मांग में कमी चल रही है जो आगामी दिनों में त्योहारी सीजन के कारण बढ़ सकती है। 


एफएडीए अध्यक्ष गुलाटी ने यह कहा

ऑटो कंपनियों के डीलरों को किस तरह की समस्या का  सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में एफएडीए अध्यक्ष विकेंश गुलाटी ने कहा है कि  सेमीकंडक्टर (अर्धचालक) की कमी के चलते वर्तमान मेें आपूर्ति एक बड़ी समस्या है जबकि यात्री वाहनों की उच्च मांग है। वहीं गुलाटी का यह भी कहना हैकि ऑटो डीलर अब तक बंपर त्योहारी सीजन  की उम्मीद में अच्छे उठाव की योजना बनाना शुरू कर रहा है इसके बावजूद इन्वेंट्री का स्तर कम आ रहा है। 


स्कूल कॉलेज खुलने से मांग में होगा सुधार 

आने वाले दिन ऑटोमोबाइल्स कंपनियों के लिए खासे अच्छे हो सकते हैं।  यह निश्चित है कि आगामी दिनों में कई त्योहार आ रहे हैं। ग्राहक इन शुभ दिनों पर डिलीवरी का विकल्प ज्यादा चुनते हैं। इसलिए विशेषज्ञों के अनुसार डिलीवरी में भी सुधार लाना जरूरी होगा। अभी तक शैक्षणिक संस्थानों के बंद रहने से भी खास तौर पर दोपहिया वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई है लेकिन आगामी दिनों में स्कूल और कॉलेज खुलने की उम्मीद के कारण वाहनों की डिमांड में काफी सुधार हो सकता है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us