user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

दिसंबर 2021 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि

Posted On : 10 January, 2022

टाटा, अशोक लेलैंड, मारुति, वी-ई डेमलर और  फोर्स मोटर्स ने पहले से ज्यादा बेचे कमर्शियल व्हीकल

चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में खासी बढ़त रही। बता दें कि भारत की प्रमुख वाणिज्यिक कंपनियों ने इस अवधि के दौरान साल दर साल के आधार पर रिटेल बिक्री में 13.72 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। इन कंपनियों में शीर्ष कमर्शियल कंपनी टाटा सहित अशोक लेलैंड, महिंद्रा और मारुति सुजुकी कंपनी शामिल है। यही नहीं पिछले महीने की खुदरा बिक्री में वृद्धि के बाद थ्री व्हीलर खंड के अलावा अन्य सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों की श्रृंखला ने यह कामयाबी दिलाने में कंपनियों की ग्रोथ बढ़ाई है। इधर बेहतर माल ढुलाई दरों के साथ सडक़ के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए भारत सरकार द्वारा घोषित व्यय में वृद्धि इसी कारण से हो सकती है। आइए, जानते हैं टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, महिंद्रा और मारुति सुजुकी की साल-दर साल रिटेल बिक्री कैसे बढ़ी? 

खुदरा बिक्री में वृद्धि सालाना वृद्धि सभी श्रेणी वाहनों में  रही 

दिसंबर 2021 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री वृद्धि की बात की जाए तो यह सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों में हुई है। इसका अभिप्राय यह है कि रिटेल बिक्री वृद्धि एलसीवी, एमसीवी और एचसीवी में लगभग समान गति से देखी गई है। कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में पिछले महीने 13.72 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 58,847 यूनिट्स की बिक्री हुई जो दिसंबर 2020 में बेची गई 51,749 यूनिट्स से अधिक थी। वहीं दिसंबर 2021 में बेची गई 59,517 यूनिट्स की  तुलना में यह 1.13 प्रतिशत डी ग्रोथ रही। यहां बता दें कि फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा घोषित रिपोर्ट में सालाना बिक्री वृद्धि हल्के, मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों में दर्शायी गई है। 

यह रही इन कमर्शियल वाहनों की बिक्री वृद्धि की दर



 

बता दें कि दिसंबर 2021 में मीडियम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 64.06 प्रतिशत से बढ़कर 4,099 इकाई हो गई जो दिसंबर 2020 में बेची गई 2,499 इकाइयों से अधिक थी और एचसीवी की बिक्री पिछले महीने में 42,45 प्रतिशत बढ़कर 1,066 इकाई हो गई। यह दिसंबर 2020 में बेची गई 11, 278 इकाइयों से अधिक थी।  

ऐसे बढ़ी टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री 

एफएडीए की रिपोर्ट के अनुसार भारत की शीर्ष वाणिज्यिक कंपनी  टाटा मोटर्स ने पिछले महीने सीवी रिटेल की सूची में टॉप स्थान हासिल किया था। इसकी खास वजह यह रही कि टाटा मोटर्स 25,000 यूनिट मार्क से अधिक की बिक्री करने वाली एकमात्र ऑटोमेकर थी। वहीं दिसंबर 2020 में इस कंपनी ने 19,236  इकाइयां बेचीं। यह  दिसंबर 2021 में बढ़ कर 26,030 हो गई। इससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में 44.23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। टाटा मोटर्स कंपनी ने वाणिज्यिक वाहनों में पिछले पांच वर्षों में 7,500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। यह कंपनी वाणिज्यिक बाजारों में ईवी सेगमेंट का नेतृत्व करने का इरादा रखती है। 

महिंद्रा कमर्शियल व्हीकल्स रिटेल बिक्री में दूसरे स्थान पर रही 

बता दें कि वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में दिसंबर 2021 में  महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं कंपनी की दिसंबर 2020 में कमर्शियल वाहनों की खुदरा बिक्री 15,184 इकाइयों से घट कर 12,191 इकाई रह गई थी 

महिंद्रा समूह 14 नये एलसीवी करेगा लांच 

यहां बता दें कि वर्तमान में एलसीवी सेगमेंट में महिंद्रा समूह की प्रस्तावित योजना के मुताबिक वर्ष 2026 तक यह 14 नये एलसीवी लांच करेगा। इन आगामी उत्पादों में इलेक्ट्रिक जीतो कार्गो के साथ 6 इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल होंगे। इसके अलावा वैन कंपनी के नये इलेक्ट्रिक व्हीकल कार्यक्रम के तौर पर यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। 

अशोक लेलैंड ने दिसंबर में सीवी रिटेल बिक्री बढ़ाई 

फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन की रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो वाणिज्यिक वाहनों का निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कमर्शियल वाहनों की रिटेल बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। इसकी खुदरा बिक्री 2020 में 6604 यूनिट थी जो दिसंबर 2021 में बढ़ कर 7,876 इकाई हो गई। इसमें बाजार की हिस्सेदारी 13.38 प्रतिशत हो गई। यह भी बता दें कि अशोक लेलैंड ने अक्टूबर 2021 में नया ईकोमेट स्टार लांच किया था। यह सीबीसी एफबीसी, एफएसडी, डीएसडी और एचएसडी बॉडी विकल्पों में 12 फीट से 24 फीट तक उपलब्ध है। 

मारुति सुजुकी खुदरा बिक्री में रही चौथे स्थान पर 

वर्ष 2021 के दिसंबर महीने में वाणिज्यिक वाहनों की रिटेल बिक्री में बढ़त हासिल करने में टाटा, महिंद्रा और अशोक लेलैंड के बाद नंबर आता है मारुति सुजुकी का। एफएडीए की तुलनात्मक रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी की खुदरा बिक्री में दिसंबर 2021 में 3,701 यूनिट की वृद्धि देखी गई। इस कंपनी ने दिसंबर 2020 में 2,490 इकाइयों की रिटेल बिक्री कर बाजार हिस्सेदारी 6.30 प्रतिशत कर ली जबकि मार्केट शेयर की हिस्सेदारी 4,81 प्रतिशत थी। 

वी-ई डेमलर, फोर्स मोटर्स की रिटेल में भी रही वृद्धि 

बता दें कि वाणिज्यिक वाहनों की रिटेल सेल में कमर्शियल वाहन निर्माता VE, Daimler  और Force Motors के रिटेल में भी साल दर साल उल्लेखनीय वृद्धि रही है। दिसंबर 2020 में वीई की 26,48 इकाइयां बिकीं वहीं 2021 में यह बिक्री 35,30 इकाइयों तक पहुंच गई। इसके अलावा बाजार हिस्सेदारी दिसंबर 2020 में 5.12 प्रतिशत से बढ़ कर 6 प्रतिशत हो गई। इसी तरह फोर्स मोटर्स ने दिसंबर 2021 में 566 इकाइयां बेची जबकि डेमलर की दिसंबर 2021 में 1,137 यूनिट की खुदरा बिक्री हुई।  इसी संदर्भ में यदि अन्य वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी एसएमएल इसुजु की बात की जाए तो इस कंपनी ने पिछले माह 559 इकाइयां बेचीं। शेष सीवी निर्माता कंपनियां इस अवधि के दौरान कोई बढ़त हासिल नहीं कर पाईं। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us