Detect your location

Select Your location

एरो इको ई रिक्शा : किफायती दाम में 100 से 120 km की रेंज इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सब्सिडी 2023: इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर मिलेगी 50% तक सब्सिडी भारत की टॉप 5 ट्रक निर्माता कंपनियां : जानें, टॉप 5 ट्रक कंपनियों के बारे में राजहंस डिलीवरी वैन: 1000 वॉट की पावरफुल मोटर का बेस्ट 3 व्हीलर टाटा सिग्ना 2821.के आरएमसी एसटीडी 6एस : 28 टन जीवीडब्ल्यू में पावरफुल इंजन वाला ट्रांजिट मिक्सर टीवीएस किंग डीलक्स Vs अतुल रिक CNG ऑटो रिक्शा : स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना SML इसुजु सरताज जीएस 5252 Vs अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर : जानें कौनसा ट्रक है अधिक प्रॉफिटेबल टीवीएस किंग डीलक्स Vs पियाजियो आपे प्लस , ज्यादा कमाई, ज्यादा सीटर और सुपर माइलेज

जनवरी 2022 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 26% की वृद्धि

News Date 08 Feb 2022

जनवरी 2022 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 26% की वृद्धि

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 23.25% और तीन पहिया वाहनों की बिक्री में 29.80% प्रतिशत की वृद्धि

इस साल का जनवरी माह ऑटो सेक्टर के लिए खासा उत्साहजनक रहा है। जनवरी 2022 में तीन पहिया और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में इजाफा होने से इनका बाजार गुलजार रहा। इस संबंध में ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA)  ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी 2022 में 10.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 16,12,130 यूनिट थी। इनमें वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 23.25 प्रतिशत बढ़कर 64,715 यूनिट हो गई जो पिछले साल इसी समान अवधि में 56,227 यूनिट थी। इसी तरह तीन पहिया वाहनों की बिक्री 40,449 यूनिट थे जो गत वर्ष की तुलना में 29.80 प्रतिशत ज्यादा रही। इस प्रकार कमर्शियल व्हीकल +थ्री व्हीलर की औसत बिक्री 25.69 फीसदी रही है। आइए जानते हैं इस वर्ष के पहले महीने में कैसे और क्यों बढ़ी कमर्शियल व्हीकल्स एवं थ्री व्हीकल्स की बिक्री ? 

अर्थव्यवस्था में सुधार से बढ़ी सीवी की बिक्री 

आपको बता दें कि कमर्शियल वाहन खंड में भारी वाणिज्यिक वाहन (HCV) श्रेणी में साल-दर साल वृद्धि हो रही है। इसकी मुख्य वजह है अर्थव्यवस्था में सुधार की सतत प्रक्रिया। केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी बुनियादी ढांचे के खर्च में वृद्धि कर रही हैं। इससे वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रेणी में गति बनी हुई है। हाल ही जारी - FADA  के आंकड़ो पर गौर किया जाए तो आंतरिक सर्वेक्षण में 55 प्रतिशत डीलरों ने यही कहा है कि उन्होंने ओमिक्रोन लहर के कारण 10 प्रतिशत बिक्री खो दी है। इसका मतलब साफ है कि यदि कोराना का यह वायरस नहीं आता तो कमर्शियल वाहनों की समग्र बिक्री में और अधिक इजाफा हो सकता था। 

 

केंद्रीय बजट से वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढ़ेगी 

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 1 फरवरी को पेश किए गए बजट में वर्ष 2022 में 25,000 किलोमीटर नये राजमार्ग विकसित किए जाने के प्रावधान को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में और अधिक इजाफा होगा। जनवरी 2022 में एसोसिएशन के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा है कि जनवरी 2022 में थ्री व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल 30 प्रतिशत और 23.25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ग्रीन सिग्नल दे रहे हैं। 

वाणिज्यिक वाहनों की सभी श्रेणियों में रही वृद्धि 

भले ही कोरोना की तीसरी लहर में अन्य वाहनों की बिक्री में गिरावट का दौर रहा हो लेकिन बात करें वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की तो इन वाहनों की बिक्री साल दर साल अच्छी रही है। वहीं भारी वाहनों की बिक्री अधिक हुई। FADA के आंकड़ों के अनुसार कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री वर्ष जनवरी 2022 में 64,715 यूनिट रही जो वर्ष जनवरी 2021 में 56,227 यूनिट थी। इसी तरह जनवरी 2022 में एलसीवी (LCV) की बिक्री 40,343 यूनिट रही जबकि जनवरी 2021 में 34,640 यूनिट थी।  भारी श्रेणी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में ज्यादा इजाफा हुआ है। यह वर्ष 2022 के जनवरी माह में 20,279 यूनिट रही जो कि वर्ष 2021 के इसी माह में 14,370 यूनिट थी।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata Signa 1918K
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक