Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
08 Oct 2021
Automobile

वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों की बिक्री में वृद्धि

By News Date 08 Oct 2021

वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों की बिक्री में वृद्धि

त्योहारी सीजन में डीलरों ने 30-35 प्रतिशत ज्यादा इन्वेंटरी को बरकरार रखा

भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर को सितंबर 2021 में वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों (  ( 3 Wheelers ) के बिक्री आंकड़ों से राहत मिली है। सितंबर में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 46.64 प्रतिशत तथा तिपहिया वाहनों की बिक्री 50.90 प्रतिशत बढ़ी है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने सितंबर 2021 में वाहन बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की कुल खुदरा बिक्री में पिछले साल (सितंबर 2020) के मुकाबले 5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। यहां आपको बता दें कि सेमी कंडक्टर चिप की कमी के कारण वैश्विक ऑटोमोबाइल बाजार सहित भारत का बाजार भी मांग के अनुसार वाहनों की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। इस कारण सितंबर 2021 में वाहनों की बिक्री कम हुई।

सितंबर 2021 में 58 हजार 820 वाणिज्यिक वाहन बेचे

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2021 में 58 हजार 820 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई जो पिछले साल के मुकाबले 46.64 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल सितंबर में 40 हजार 112 यूनिट कमर्शियल व्हीकल बेचे गए थे। बुनियादी ढांचे और निर्माण क्षेत्रों से मांग में तेजी के साथ-साथ माल ढुलाई के स्तर में सुधार के कारण वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री को मजबूती मिली है।


सितंबर 2021 में तिपहिया वाहनों की बिक्री 36 हजार 612 हुई

सितंबर 2021 में ऑटोमोबाइल सेक्टर के थ्री व्हीलर / तिपहिया वाहन सेगमेंट में 50.90 प्रतिशत की बिक्री दर्ज की गई है। तिपहिया वाहनों की 36 हजार 612 यूनिट बेची गई है। जबकि एक साल पहले सितंबर 2020 में 24 हजार 262 यूनिट थ्री व्हीलर बेचे गए। प्रमुख कंपनियां बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) , महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीवीएस और अतुल ऑटो की घरेलू बिक्री इस श्रेणी में प्रमुख रूप से लॉकडाउन प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील के कारण सुधरी है।


आईसीवी तिपहिया की बिक्री में भी इजाफा

एफएडीए के अध्यक्ष विकेंश गुलाटी के मीडिया में प्रकाशित बयानों के अनुसार लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद कॉलेज, स्कूल, कोचिंग, कार्यालय धीरे-धीरे खुल रहे हैं। ऐसे में आगामी तीन महीनों के दौरान इलेक्ट्रिक कर्मिशयल सेगमेट में सुधार की उम्मीद है। गुलाटी के अनुसार तिपहिया खंड आईसीई से ईवी में एक सामरिक बदलाव के स्पष्ट संकेत दिखा रहा है क्योंकि अनुपात 60:40 विभाजन पर पहुंच गया है। 


आरटीओ के वाहन पंजीकरण आंकड़ों से जानिएं देश में कितने वाहन बिके

FADA ने देश के 1 हजार 562 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में से 1357 से वाहन पंजीकरण आंकड़ों को जुटाया है जिसके अनुसार सितंबर 2021 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 9 लाख 14 हजार 621 यूनिट रही, जो सितंबर 2020 में बेची गई 10 लाख 33 हजार 895 यूनिट के मुकाबले 11.54 प्रतिशत कम है। वहीं ट्रैक्टरों की बिक्री भी 23.85 प्रतिशत कम हुई है। सितंबर 2021 में 52 हजार 896 यूनिट ट्रैक्टर बेचे गए जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 69 हजार 462 यूनिट टै्रक्टर बेचे गए थे। बीते सितंबर महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 2 लाख 33 हजार 308 यूनिट रही, जो पिछले साल के इसी महीने बेची गई 2 लाख 576 यूनिट की तुलना में 16.32 प्रतिशत अधिक थी। हालांकि, त्योहारी सीजन को देखते हुए डीलरों ने 30-35 प्रतिशत ज्यादा इन्वेंटरी को बरकरार रखा है।


सेमीकंडक्टर की कमी से वाहनों की मांग हो सकती है प्रभावित

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जून 2021 से मलेशिया में लॉकडाउन शुरुआत हुई थी। इसके बाद से भारत सहित वैश्विक बाजार सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रहा है। परिणाम स्वरूप भारतीय मोटर वाहन उद्योग मांग के अनुसार वाहनों की आपूर्ति नहीं कर पाया है। अगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो आगामी त्योहारी सीजन के दौरान एलसीवी सहित पीवी, प्रीमियम दोपहिया की मांग संभावित रूप से प्रभावित हो सकती है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us