Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
5 अगस्त 2023

बजाज कॉम्पैक्ट आरई Vs टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स : जानें, कौनसा है प्रॉफिटेबल ऑटो रिक्शा

By News Date 05 Aug 2023

बजाज कॉम्पैक्ट आरई Vs टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स : जानें, कौनसा है प्रॉफिटेबल ऑटो रिक्शा

बजाज कॉम्पैक्ट आरई और टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स की संपूर्ण तुलना

भारत में ऑटो रिक्शा का उपयोग सार्वजनिक परिवहन के रूप में काफी अधिक बढ़ गया है। यदि आप भी कम से कम लागत में अपना खुद का प्रॉफिटेबल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए ऑटो रिक्शा सबसे बेस्ट हो सकता है। ऑटो रिक्शा गांव और कस्बों से लेकर शहरों तक में एक मजबूत विकल्प बनकर उभर रहा है। इसे खरीदना और ऑपरेट करना काफी आसान है। कमर्शियल व्हीकल मार्केट में कई ऑटो रिक्शा है, जिनमें में से किसी एक को पसंद करना काफी कठिन है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए भारत के 2 सबसे पॉपलुर बजाज कॉम्पैक्ट आरई और टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स ऑटो रिक्शा की तुलना करने जा रहे हैं। आइये जानें, बजाज कॉम्पैक्ट आरई और टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स में आपके लिए कौनसा ऑटो रिक्शा होगा सबसे बेस्ट।

परफॉर्मेंस में कम्पेयर

यदि हम इन ऑटो रिक्शाओं की परफॉर्मेंस की तुलना करें, तो बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा में आपको 1 सिलेंडर वाला Four Stroke BS6 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 10 हॉर्स पावर जनरेट करता है और इसकी अधिकतम टॉर्क 19.2 NM है। वहीं टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स ऑटो रिक्शा में 1 सिलेंडर वाला LFI,Spark ignition-Four stroke-Liquid Cooled BS6 OBD II A इंजन आता है, जो 10.46 हॉर्स पावर और 18.5 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही थ्री व्हीलर आपको 65 KMPH की अधिकतम स्पीड के साथ देखने को मिल जाते हैं। बजाज के इस ऑटो रिक्शा का कर्ब वेट 362 किलोग्राम है। वहीं टीवीएस के इस ऑटो रिक्शा का कर्ब वेट 366 किलोग्राम है।

कम्फर्ट और सेफ्टी में तुलना

अगर हम इन ऑटो रिक्शाओं के कम्फर्ट और सेफ्टी में कम्पेयर करें, दोनों ही कंपनियों के इन ऑटो रिक्शाओं में ड्राइवर सीट के अलावा 3 पैसेंजर्स के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है। बजाज और टीवीएस के इन ऑटो रिक्शाओं में आपको Handle Bar मिल जाता है। बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा में Hydraulic drum ब्रेक आते हैं। जबकि टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स ऑटो रिक्शा में Drum, Hydraulic ब्रेक्स दिए गए हैं। बजाज के इस ऑटो रिक्शा में Parabolic leaf spring फ्रंट और सस्पेंशन आते हैं। वहीं टीवीएस के इस थ्री व्हीलर को Swing Arm with Hydraulic Damper & Coil Spring फ्रंट और रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। इसके अलावा इन दोनों ही कम्पनियों के इन ऑटो रिक्शा में आपको सेफ्टी डोर देखने को मिल जाते हैं।

डायमेंशन और बॉडी लुक में कम्पेरिजन

बजाज के इस ऑटो रिक्शा को 2635 MM लंबाई, 1300 MM चौड़ाई और 1700 MM ऊंचाई के साथ 2000 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। वहीं टीवीएस का यह ऑटो रिक्शा 2647 MM लंबाई, 1329 MM चौड़ाई और 1740 MM ऊंचाई के साथ 1990 MM व्हीलेस में आता है। देखने में दोनों ही ऑटो रिक्शा आपको एक जैसे लगते हैं और इनके फ्रंट में आपको एक काफी मजबूत विंडशील्ड देखने को मिल जाती है जिसमें सिंगल वाइपर आता है। दोनों ही थ्री व्हीलर ड्यूल हेडलाइट्स के साथ आते हैं। बजाज के इस ऑटो रिक्शा में 8 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक आता है। वहीं टीवीएस के इस ऑटो रिक्शा में 8.5±0.5 लीटर कैपेसिटी वाला ईंधन टैंक दिया गया है।

जानें, कौनसा ऑटो रिक्शा है सबसे सस्ता?

Bajaj Auto ने अपने इस बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 2.34 लाख से 2.36 लाख रुपये रखी है। वहीं TVS Motors ने अपने इस टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स ऑटो रिक्शा का एक्स शोरूम प्राइस 1.80 लाख से 2.25 लाख रुपये रखा है। यदि आपने भी इनमें से किसी एक ऑटो रिक्शा को पंसद कर लिया है और आप इसे कम डाउनपेमेंट और आसान EMI में खरीदना चाहते हैं, तो ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।

वेरिएंट और प्राइस

बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा में आपको 4 वेरिएंट्स देखने को मिल जाते है।

Bajaj Compact RE 3-Seater/LPG Rs. 2.34 - 2.36 Lakh
Bajaj Compact RE 3-Seater/Diesel Rs. 2.34 - 2.35 Lakh
Bajaj Compact RE 3-Seater/CNG Rs. 2.34 - 2.35 Lakh
Bajaj Compact RE 3-Seater/Petrol Rs. 2.34 - 2.35 Lakh


टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स ऑटो रिक्शा में आपको 3 वेरिएंट्स देखने को मिलते है।

TVS King Duramax ZD 225 LC FI -4S CNG Rs. 1.80 - 2.23 Lakh
TVS King Duramax GD 225 LC FI-4S Petrol Rs. 1.80 - 2.22 Lakh
TVS King Duramax LD 225 LC FI- 4S LPG Rs. 1.80 - 2.21 Lakh


ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us