Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
24 Sep 2022
Automobile

टाटा की नई रेंज के इन 13 नये ट्रकों की पूरी जानकारी

By News Date 24 Sep 2022

टाटा की नई रेंज के इन 13 नये ट्रकों की पूरी जानकारी

जानें, टाटा मोटर्स  के मीडियम और हैवी ड्यूटी ट्रेलर, टिपर, और कार्गो ट्रकों की सीरीज

भारत की सबसे बड़ी सीवी निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ट्रक मार्केट में गेम चेंजर का रोल अदा करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही लांच किए गए 13 नये ट्रकों को अपनी नवीन रेंज में शामिल किया है। यह रेंज मीडियम और हैवी ड्यूटी वाले ट्रकों के साथ सीएनजी ट्रकों हॉलेज ट्रक, मल्टी-एक्सल कार्गो ट्रक, टिपर और ट्रेलर की मांग को पूरा करने सक्षम होगी। ट्रक व्यवसाय में बेड़ा (Fleet) ऑपरेटरों, व्यक्तिगत खरीदारों और लॉजिस्टिक्स कंपनियों के लिए टाटा मोटर्स की इस नई रेंज से परिचित होना बहुत जरूरी है। निकट भविष्य में टाटा समूह के ये नये ट्रक प्रोद्योगिकी, ईंधन विकल्प सहित अन्य सुविधाओं के कारण ट्रक बाजार में बड़ा परिवर्तन कर सकते हैं। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको बताते हैं टाटा के इन नये 13 ट्रक मॉडलों की फुल जानकारी।

टाटा के नये ट्रक ग्राहकों की सटीक जरूरतों को करते हैं पूरा

बता दें कि टाटा मोटर्स ने हाल ही जो नये ट्रक मॉडल लांच किए हैं उनमें ट्रक बाजार में बढ़त प्रदान करने की सभी विशेषताएं हैं। एक तरह से यह नई रेंज पहले से ही अनेक पेशकशों को पूरा करने वाली रही है। इससे ट्रक मालिकों की सभी अहम जरूरतों को पूरा करने में आसानी रहेगी। तेरह नये ट्रकों को अपनी रेंज में शामिल करने के बाद कुल मिला कर टाटा मोटर्स एक बार फिर नेतृत्व की प्रभावी भूमिका में है।

टाटा मोटर्स के हालिया लांच किए गए नये 13 ट्रकों की सूची

टाटा मोटर्स के हाल ही लांच किए गए 13 नये ट्रकों की सूची यहां पेश की जा रही है- :

  • टाटा 610 एलपीके
  • टाटा 709 जी एलपीटी एक्सडी
  • टाटा 710 एसके
  • टाटा टी-12 जी. अल्ट्रा
  • टाटा के- 14 अल्ट्रा
  • टाटा 1512जी एलपीटी
  • टाटा 1512 एलपीटी
  • टाटा अल्ट्रा टी.16 सीएक्स
  • टाटा सिग्ना 1918 टी. सीएनजी
  • टाटा सिग्ना 2818
  • टाटा प्राइमा 3530 के.
  • टाटा प्राइमा 5530 एस
  • टाटा सिग्ना 5530 एस


1. टाटा 610 एलपीके

टाटा मोटर्स की नई रेंज में शामिल यह टिपर लाइट ड्यूटी वाला है। यह शॉर्ट स्टॉप दूरी के साथ इफेक्टिव ब्रेक के साथ आता है। इसके अलावा हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और एच 2 एलएस ब्रेक  भी इस टिपर में दिए गए हैं। इसकी माइलेज शानदार है।

2. टाटा 709 जी एलपीटी एक्सडी

टाटा मोटर्स का यह लाइट कार्गो ट्रक खासा लोकप्रिय हो रहा है। यह सीएनजी ट्रक है। यह ट्रक 5 फुट एक्ट्रा डेक एरिया में आता है। इसमें 10 प्रतिशत तक ईंधन क्षमता उपलब्ध है। इस ट्रक की कीमत 14.26 लाख से 15.73 लाख रुपये है। इसकी जीवीडब्ल्यू 7300 केजी है। माइलेज 9 केएम एवं ईंधन टैंक की क्षमता 300 लीटर की है। इसका इंजन 3783 सीसी का आता है।

3. टाटा 710 एसके

टाटा मोटर्स का यह ट्रक टिपर श्रेणी में आता है। यह टिपर निर्माण सामग्री एवं खनन क्षेत्र में प्रयुक्त किया जाता है। इसे कंपनी ने ग्राहकों की पंसद के अनुसार डिजाइन किया है। इसकी बॉडी एक विश्वसनीय और पूरी तरह से सेफ एसएफसी प्लेटफॉर्म पर 4 वर्ग मीटर में आती है। यह किफायती और ग्राहकों की आसान पहुंच वाली रेंज में है।

4. टाटा टी.12 जी. अल्ट्रा

बता दें कि इस सीएनजी ट्रक में 12 टन की जीवीडब्ल्यू है। यह 3.8 लीटर एसजीआई टर्बोचार्जड इंजन में लांच किया गया है। ग्राहकों के लिए यह सबसे अधिक विश्वसनीय है।

5. टाटा के. 14 अल्ट्रा टिपर

इस सेगमेंट में यह सबसे बेहतर श्रेणी का टिपर है। इसमें 37 प्रतिशत ग्रेडिबिलिटी क्षमता है। वहीं केबिन एसी है। इस टिपर का इंजन 155 एचपी शक्ति प्रदान करता है। इंजन  3.3 लीटर बीएस 6 का है। इसमें 450 एनएम का टार्क उत्पन्न होता है। इसकी जीवीडब्ल्यू 14250 केजी की है।

6. टाटा 1512 एलपीटी

टाटा मोटर्स के 1512 एलपीटी ट्रक की जीवीडब्ल्यू 16020 केजी की है। यह 6 टायरों में आता है। इसका व्हीलबेस 4830 एमएम है। टाटा 1512 एलपीटी के इंजन की क्षमता 3300 सीसी की है। वहीं यह ट्रक  123 एचपी पावर प्रदान कर सकता है।  इसकी पेलोड क्षमता 10550 केजी की है।
है।

7. टाटा 1512 जी एलपीटी

टाटा मोटर्स का यह ट्रक मॉडल 16020 केजी जीवीडब्ल्यू में आता है। इसके इंजन की पावर 123 एचपी की है। यह ट्रक 3300 सीसी इंजन क्षमता का है। इसके ईंधन टैंक की क्षमता 160 लीटर की है। इसकी पेलोड क्षमता 10550 केजी है। टाटा के 15.12 एलपीटी ट्रक की कीमत 23.46 लाख रुपये से 2:.54 लाख रुपये तक है।

8. टाटा अल्ट्रा टी.16 सीएक्स ट्रक

अल्ट्रा 16 सीएक्स ट्रक एक बेहतर ट्रक है। इसमें 3.3 लीटर का इंजन है। इसमें कंफर्टेबल अल्ट्रा केबिन है। इस ट्रक की लोडिंग क्षमता और इसकी कार्य कुशलता के  प्रति ग्राहकों का पूरा भरोसा है।

9. टाटा सिग्ना 1918 टी सीएनजी

टाटा मोटर्स की नई रेंज में शामिल किए गए इस ट्रक में मीडियम और हैवी ड्यूटी सेगमेंट की सभी विशेषताएं हैं। यह ट्रक कम ईंधन लागत में अधिक माइलेज प्रदान करता है। इसमें 1,000 किमी तक की ड्राइविंग रेंज है। कई कनेक्टिविटी सुविधाएं भी शामिल हैं। ये 19 टन जीवीडब्ल्यू और 20 फीट डेक की लंबाई के विकल्प के साथ आता है। इस ट्रक में 6 स्पीड गियरबॉक्स है वहीं पावर स्टीयरिंग है। ट्रांसमिशन मेन्युअल है। यह 6 टायरों में आता है।  इसके ईंधन टैंक की क्षमता 716 लीटर है। इंजन की पावर 180 एचपी की है। इसका इंजन 5.7 लीटर एवं एसजीआई का है। इसमें तेजी से ईंधन भरने के लिए नोजल भी हैं।

10. टाटा सिग्ना 2818 टी सीएनजी

टाटा सिग्ना 2818 टी सीएनजी ट्रक 28 टन जीवीडब्ल्यू में आता है। यह 10 टायर वाला सर्वश्रेष्ठ ट्रक है। इसके इंजन की क्षमता 180 एचपी की है। ईंधन टैंक की क्षमता 365 लीटर की है। वहीं इस ट्रक का केबिन फैक्ट्री फिटेड सिग्ना केबिन है। इसकी कीमत 29.94 लाख से 33.85 लाख रुपये है।

11. टाटा प्राइमा 3530. के.टिपर

टाटा के प्राइमा 3530 टिपर मॉडल में आपको 301 एचपी की पावर मिलती है। वहीं इसका इंजन कमिंस आईएसबीई 6.7 लीटर इंजन है। यह 1100 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है। इसे बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक लांच किया गया है।  इसका व्हीलबेस 5250 एमएम का है। इसे कंपनी ने बेहतर तरीके से डिजायन किया है। इसकी जीवीडब्ल्यू  35000 केजी की है। इस टिपर में एयर और पार्किंग ब्रेक्स आते हैं। यह 12 टायर वाला टिपर है। इसमें 300 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक है। इस टिपर में 9 स्पीड गियरबॉक्स क्रॉवलर के साथ एवं एक रिवस गियरबॉक्स है। टाटा प्राइमा 3530 के. टिपर में बॉक्स बॉडी के ऑप्शन है। वहीं इसका केबिन चेचिस के साथ और डे केबिन के रूप मे है। इसकी कीमत 44.60 लाख रुपये एक्स शो रूम है।

12. टाटा प्राइमा 5530 एस. ट्रेलर

बता दें कि टाटा मोटर्स के इस ट्रेलर का इंजन 6 सिलेंडर और कमिंस आईएसबीई 6 एवं 7 लीटर , बीएस 6 इंजन के साथ आता है। इससे 300 एचपी की पावर मिल सकती है। यह ट्रेलर 1100 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। इसकी जीवीडब्ल्यू 55000 केजी की है। इसका व्हीलबेस 3890 एमएम है। टाटा प्राइमा 5530 एस ट्रेलर के ईंधन टैंक की क्षमता 557 लीटर की है। माइलेज 2.25 से 3.25 केएम प्रति लीटर है। इस टिपर की कीमत 38.41 लाख रुपये से 43.60 लाख रुपये है।

13. टाटा सिग्ना 5530 एस.

टाटा मोटर्स की नई रेंज में शामिल किए गए इस ट्रक का इंजन कमिंस आईएसबीई 6.7 लीटर में आता है। यह 6700 सीसी का है। इसके 10 टायर आते हैं। जीवीडब्ल्यू 55000 केजी की है। इंजन की शक्ति 300 एचपी की है। यह 1100 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। टाटा सिग्ना 5530 एस 1 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 39.03 लाख रुपये है।

भारत की शीर्ष कमर्शियल व्हीकल्स निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई रेंज में हाल ही लांच किए गए एक दर्जन से अधिक ट्रकों को शामिल किया है। इससे निश्चित रूप से लॉजिस्टिक्स की सभी प्रकार की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। टाटा मोटर्स के इस बड़े कदम से ट्रक मार्केट में परिवर्तन की उम्मीद है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us