Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
30 Mar 2022
Automobile

डेमलर इंडिया ने जबलपुर में शुरू की भारत बेंज ट्रक की नई डीलरशिप

By News Date 30 Mar 2022

डेमलर इंडिया ने जबलपुर में शुरू की भारत बेंज ट्रक की नई डीलरशिप

डेमलर ने पीपीएस के साथ शुरू की डीलरशिप, मध्यभारत में होगा कई योजनाओं का विस्तार 

भारत में वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ने अपनी योजनाओं को विस्तार देते हुए मध्यप्रदेश के जबलपुर में भारत बेंज ट्रक की नई डीलरशिप खोली है। बता दें कि डीआईसीवी ने पीपीएस ट्रकिंग के साथ मिलकर मध्यप्रदेश के जबलपुर, सतना, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिंगरौली और सागर में 5 नये टच प्वाइंट खोलने की योजना को भी जल्द साकार करने के संकेत दिए हैं। वहीं कंपनी का कहना है कि भारतबेंज पांच नये आउटलेट मध्यप्रदेश में ब्रांड की उपस्थिति को 11 टच प्वाइंट तक बढ़ा देंगे। आइए, जानते हैं ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट भारत बेंज की इस नई डीलरशिप के शुरू होने से कंपनी और ग्राहकों को क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

नई डीलरशिप ग्राहकों को लाएगी और करीब 

बता दें कि डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स में वीपी, मार्केटिंग, सेल्स और कस्टमर सर्विस राजाराम कृष्णमूर्ति ने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योगों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सरकार के आक्रामक निवेश के कारण निर्माण क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। जबलपुर में शुरू की गई कंपनी की नई डीलरशिप ग्राहकों को कंपनी के और अधिक करीब लाने का काम करेगी। इससे भारत में भारत बेंज की बाजार उपस्थिति और अधिक मजबूत होगी। यही नहीं कमर्शियल वाहनों की बढ़ती मांग के लिए एक प्रमुख उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है। 

ओडिसा और मध्यप्रदेश में नेटवर्क होगा मजबूत 

यहां बता दें कि भारतबेंज के साथ अपने जुड़ाव की शुरूआत के बाद पीपीएस ट्रकिंग कंपनी के डीलर प्रिंसीपल राजीव सांघवी ने कहा है कि भारत बेंज से जुडऩे के कारण मध्यप्रदेश और ओडिसा में उनका नेटवर्क मजबूत होगा। वहीं इससे नई भारतबेंज डीलरशिप जबलपुर  में चलने वाले वाहनों को व्यापक वाणिज्यिक वाहन समाधान प्रदान करेगी। ग्राहकों को सर्वोत्तम बिक्री सलाह इसके आधार पर दी जा सकती है। 

जानें, जबलपुर की भारतबेंज डीलरशिप के बारे में 

डीआईसीवी की ओर से जबलपुर में शुरू की गई भारतबेंज की नई डीलरशिप आधुनिकतम सुविधाओं से लबरेज है। यह 50,000 वर्गफुट में है और इसमें अवंत गार्डे-3 एस सुविधा के अलावा छह यांत्रिक खंड और दो दुर्घटना खंड से सुसज्जित है। ये प्रतिवर्ष लगभग 2300 वाहनों की सर्विस करने की क्षमता रखती है। तत्काल परेशानी मुक्त सडक़ सहायता अनुभव सुनिश्चित करने  के लिए डीलरशिप क्षेत्र में ब्रेकडाउन में भाग लेने के लिए छह एमआरवी और नौ दोपहिया वाहनों की पेशकश करेगा। इस डीलरशिप के उद्घाटन के साथ अखिल भारतीय भारत बेंज बिक्री और सेवा नेटवर्क 277 टचप्वाइंट तक पहुंच गया है। यही नहीं भारत बेंज डीलशिप प्रमुख राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर स्थित है। इससे हर प्रकार के ग्राहक को आसानी रहती है। इसके उत्तर-दक्षिण में स्वर्णिम चतुर्भुज एवं पूर्व पश्चिम में कॉरिडोर के नेशनल हाइवे है। इन सभी राजमार्गों से भारतबेंज की पहुंच मात्र 2.5 घंटे के करीब है। 

जानें, भारत बेंज ट्रक कंपनी के बारे में 

भारतबेंज वाणिज्यिक वाहनों के उत्पादन में एक प्रतिष्ठित नाम है। यह वर्ष 2011 में डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया गया था। कंपनी पर्यावरण के संरक्षण के महत्व को समझती है और भारत में बीएस-6 उत्सर्जन मानदंडों के पालन करने वाले वाहनों का निर्माण करती है। बता दें कि भारतबेंज डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स का ही एक ब्रांड है। यह मूल रूप से जर्मन निर्माता डेमलर एजी है जो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इसका मुख्यालय ओरगडम, चेन्नई, भारत में है। कंपनी ने 4 जनवरी 2012 को दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपना पहला ट्रक पेश किया। भारतबेंज ब्रांड 9 टन से लेकर 55 टन तक सभी भार श्रेणियों में ट्रक की उन्नत रेंज प्रदान करता है। भारतबेंज वाणिज्यिक वाहन शुरू से ही नंबर 1 वाहन निर्माता के स्थान पर है जो आराम गुणवत्ता और सुरक्षा प्रदान करते हैं। वर्तमान में ट्रक निर्माण में वैश्विक नेता हैं। उनकी तकनीक और अनुभव उनके उत्पादों में दिखाई देते हैं। 

क्यों हैं भारतबेंज के ट्रक देश में लोकप्रिय 

यहां बता दें भारतबेंज कंपनी के द्वारा निर्मित ट्रकों की कई विशेषताएं हैं जिनके कारण यह ट्रक ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। ये विशेषताएं इस प्रकार हैं- 

  • भारतबेंज ट्रक एक अनूठी विरासत रखते हैं। 
  • वे अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए काम करते हैं। 
  • भारतबेंज हमेशा उन्नत तकनीक के साथ अपनी उत्पाद श्रृंखला में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। 
  • कंपनी अपने वाणिज्यिक गतिशीलता समाधानों के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 
  • सभी भारतबेंज ट्रक विश्वसनीयता की शक्ति के साथ आते हैं। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us