नया कमर्शियल वाहन खरीदने का सुनहरा मौका, हेवी डिस्काउंट का उठाएं लाभ
हाल ही में दिल्ली सरकार ने ओवरएज वाहनों के मालिकों को बड़ी राहत देने की घोषणा कर दी है। दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने वाहनों को स्क्रैप करने पर इस नई योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसके तहत पुराने वाहनों को स्क्रैप करने पर नए वाहन की खरीद पर मोटर वाहन टैक्स में भारी छूट प्रदान की जाएगी।
आसानी से मिलेगी एनओसी
ओवरएज वाहन को अगर आप स्क्रैप करवाते हैं तो आपको दिल्ली में अब आसानी से एनओसी भी मिलेगी। जिससे आप अपने वाहनों को दिल्ली से बाहर भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए वाहन की उम्र सीमा खत्म होने की तिथि के एक वर्ष के भीतर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करना जरूरी है। एक वर्ष की समाप्ति के बाद, ओवरएज वाहन के लिए किसी प्रकार की एनओसी जारी नहीं की जाएगी।
योजना का उद्देश्य
दिल्ली सरकार की इस योजना का उद्देश्य दिल्ली की सड़कों से पुराने, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाकर प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करना और नागरिकों को नई तकनीक और ईंधन-कुशल वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
कितनी मिलेगी छूट या डिस्काउंट
इस योजना के तहत गैर-वाणिज्यिक वाहनों पर अधिकतम 20% तक की छूट जाएगी। जिसमें सीएनजी और पेट्रोल वाहन पर 20% की टैक्स छूट मिलेगी वहीं डीजल वाहन पर 15% टैक्स छूट प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा कमर्शियल वाहनों पर अधिकतम 15% की छूट दी जाएगी। अगर आप सीएनजी और पेट्रोल वाहन खरीदते हैं तो 15% की टैक्स छूट दी जाएगी। वहीं डीजल वाहन पर 10% की टैक्स छूट प्रदान की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
अगर आप स्क्रैपेज पॉलिसी का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपने पुराने, ओवरएज वाहन को पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग फैसिलिटी पर ले जाकर स्क्रैप कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्वैच्छिक वाहन स्क्रैपिंग पोर्टल पर आवेदन करना होगा। पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक https://vscrap.parivahan.gov.in/vehiclescrap/vahan/welcome.xhtml पर क्लिक करें।
इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों, ई रिक्शा, इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, पिकअप, मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि खरीदने या इससे जुड़ी फीचर्स और कीमत की जानकारी पाने के लिए ट्रक जंक्शन एक बेहद उपयुक्त वेबसाइट है, जहां विजिट कर आप अपने बिजनेस के लिए बेहतरीन वाहनों का चुनाव कर उस पर चल रहे ऑफर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT