user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड: शानदार नजारों के बीच होगा सफर

Posted On : 22 February, 2024

एक्सप्रेस वे पर मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं, खुशनुमा होगा सफर

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस लिंक रोड तैयार हो चुका है। पीएम मोदी ने वर्चुअल मध्यम से इस एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया है। इस रोड से सफर का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी केंद्र सरकार ने दी है। यह एक्सप्रेस वे बेहद ऐतिहासिक होने वाला है, और लोगों का सफर भी बेहद खुशनुमा होने वाला है। कहा जाता है कि जब नजारे खूबसूरत हों तो लंबे सफर की थकान भी बहुत कम महसूस होती है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर भी ऐसा ही माहौल दिखने वाला है क्योंकि इसके पिलरों पर शानदार पेंटिंग और अच्छे व्यू दर्शाए जाएंगे। पिलरों पर दिल्ली, फरीदाबाद और देश के इतिहास से जुड़ी पेंटिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त यह एक्सप्रेस वे बेहतरीन सुविधाओं और मनमोहक नजारों से लैस होगी।

रोड पर शानदार होगा सफर : नितिन गडकरी

4 फरवरी 2024 को परियोजना का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि आसपास के मनमोहक नजारों और एक्सप्रेस वे पर मौजूद बेहतरीन सुविधाओं से लोगों का सफर बेहद शानदार होने वाला है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, फरीदाबाद और दिल्ली के बॉर्डर इलाकों में पहले कचरा भरा होता था, लेकिन अब इसे हटाया जा चुका है। आने वाले दिनों में यहां का नजारा और भी शानदार होने वाला है।

क्या-क्या डेवलपमेंट करवा रही सरकार?

आने वाले दिनों में यहां का नजारा और भी ज्यादा मनमोहक होगा क्योंकि सरकार इसके लिए व्यापक डेवलपमेंट का प्रयास कर रही है। सड़क के दोनों तरफ एलिवेटेड रोड का ब्यूटीफिकेशन किया जाएगा। फूल और सुंदर पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा भी कई आकर्षक सुविधाओं से इस एक्सप्रेस वे को लैस किया जाएगा। यहां पार्क, खेल के मैदान, पिकनिक स्पॉट, ओपन जिम जैसी सुविधाएं होगी। ग्रीन बेल्ट पर जहां सुंदर पौधे और फूल इसकी शोभा बढ़ाएंगे वहीं इन पिलरों पर दिल्ली, फरीदाबाद और देश के इतिहास से जुड़ी पेंटिंग भी दर्शाई जाएगी और अवैध कब्जों पर भी रोक लगेगी। इसके अलावा वर्टिकल गार्डन भी बनाए जाएंगे।

जंगल सफारी और इको पार्क बना रही है दिल्ली सरकार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगे कहा कि बदरपुर इलाकों में पहले एनटीपीसी की ओर से कोयले की राख डंप की जाती थी लेकिन अब इस क्षेत्र को हरा-भरा किया जा रहा है। करीब 10 लाख हेक्टेयर जमीन पर लाखों पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं और दिल्ली सरकार इस जमीन पर जंगल सफारी और ईको पार्क बना रही है। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us