Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
अल्टिग्रीन बेंगलुरु डीलरशिप से neEV Tez थ्री व्हीलर के 200 यूनिट्स की डिलीवर गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन : आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में सफर और व्यापार का मैजिक टॉप 5 मिनी ट्रक : 10 लाख की कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मिनी ट्रक

डीटीसी के आदेश : बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के वाहन चलाना पड़ेगा महंगा

News Date 22 Sep 2021

डीटीसी के आदेश : बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के वाहन चलाना पड़ेगा महंगा

PUC certificate : पॉल्यूशन अंडर सर्टिफिकेट (पीयूसी) नहीं तो 10 हजार तक का लगेगा जुर्माना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वाहन प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में दिल्ली की आप आदमी सरकार ने प्रदूषण की समस्या मद्देनजर पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर सर्टिफिकेट) अनिवार्य कर दिया है। बिना पीयूसी सर्टिफिकेट (PUC certificate) के यदि दिल्ली की सडक़ों पर वाहन चलाए तो आपको 10,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। यही नहीं यदि आपने जुर्माना राशि जमा नहीं कराई तो छह माह की जेल भी हो सकती है, इसके अलावा  संबंधित वाहन जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, पिकअप, टाटा 407, थ्री व्हीलर, ऑटो आदि का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। सरकार ने दिल्ली में पॉल्यूशन अंडर सर्टिफिकेट (Pollution Under Control certificate) को अनिवार्य कर दिया है। 

यहां बता दें कि दिल्ली में लगातार बढतें प्रदूषण को कम करने की दिशा में केंद्र और यहां की राज्य सरकार कई कदम उठा चुकी है।  इनमें सीएनजी वाहन और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना भी शामिल है। जानते हैं दिल्ली में बिना पीयूसी के वाहन चलाने के लिए जुर्माना राशि और अन्य सख्त कार्रवाई से ट्रक व दूसरे वाहनों के ड्राइवर कैसे बचें। 


पीयूसी सेंटर पर जाकर कराएं वाहन की जांच 

दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से जारी सार्वजनिक सूचना के बाद अब दिल्ली में बिना पीयूसी के वाहन चलाना गैर कानूनी माना जाएगा। इससे बचने के लिए ट्रक, थ्री व्हीलर, पिकअप, बस, ऑटो आदि वाहनों के मालिकों को चाहिए कि वे समय रहते अंडर पोल्यूशन सर्टिफिकेट (Pollution Certificate) बनवा लें। बिना पीयूसी प्रमाण पत्र के वाहनों का चालान हो सकता है। इसके अलावा 10,000 रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। वहीं जुर्माना राशि अदा नहीं करने पर छह माह की जेल की सजा भुगतनी होगी। यहां बता दें कि डीटीसी की ओर से लोगों  को वाहन प्रदूषण जांच के लिए अधिकृत प्रदूषण जांच केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।  करीब 900 से अधिक ऐसे जांच केंद्र बनाए गए हैं जहां जाकर वाहन प्रदूषण की जांच करवा कर सर्टिफिकेट लिए जा सकते हैं। इनमें अधिकांश जांच केंद्र पेट्रोल पंपों और कार्यशालाओं में खोले गए हैं। 


सर्दी आने से पहले प्रदूषण कंट्रोल के उपाय 

रविवार को परिवहन विभाग की ओर से जारी एक सूचना में कहा गया है कि दिल्ली सरकार सर्दियों के आने से पहले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक उपाय कर रही है। इस संबंध में सभी वाहन मालिको से अनुरोध किया जा रहा है कि  वे अपने व्हीकल्स को वैध प्रमाण पत्र के साथ चलाएं। यहां यह भी बता दें कि कार्बन मोनो आक्साइड और कार्बनडाई आक्साइड जैसे विभिन्न प्रदूषकों  उनके उत्सर्जन मानकों का समय-समय  पर परीक्षण किया जाता है। इसके बाद ही उन्हे पीयूसी प्रमाण पत्र दिए जाते हैं। पीयूसी सर्टिफिकेट केंद्रीय मोटर वाहन एक्ट 1989 के तहत जारी किया जाता है। पीयूसी की जांच के लिए पेट्रोल पंप पर ऑटोमेटेड पीयूसी सेंटर स्थापित किए गए हैं। यहां जांच के तुरंत बाद सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं। वहीं सीमा से ज्यादा उत्सर्जन पाए जाने पर रिजेक्शन स्लिप जारी की जाती है। 


दिल्ली में आरटीओ की सेवाओं को किया ऑनलाइन 

यहां बता दें कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने आरटीओ द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं को फेसलैस कर दिया है। इसके अंतर्गत अब दिल्ली वासियों को केवल  ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट और पीयूसी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए परिवहन विभाग के कार्यालय जाना होगा। इसके अलावा बाकी सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। 


डीटीसी की 33 सेवाएं हुई ऑनलाइन

दिल्ली सरकार की अनूठी पहल के तहत ट्रांसपोर्ट विभाग की कुल 33 सेवाएं ऑनलाइन हो चुकी हैं। इनमें डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, पते में परिवर्तन, नया कंडक्टर लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एनओसी, औद्योगिक ड्राइविंग परमिट, परमिट नवीनीकरण, डुप्लीकेट परमिट, सरेंडर परमिट, परमिट ट्रांसफर,  और पैसेंजर सर्विस व्हीकल बैज समेत अन्य सेवाएं शामिल हैं। 


केंद्र सरकार वाहन पीयूसी का केंद्रीय डाटाबेस करेगी तैयार 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही केंद्र सरकार वाहन पीयूसी का एक केंद्रीय डाटाबेस  तैयार करेगी। इसके लिए केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन विभाग ने जून 2021 में एक अधिसूचना भी जारी कर दी है। सरकार का उद्देश्य है कि देशभर में समान प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र लागू किया जाना चाहिए। इसका लाभ यह होगा कि वाहनों के डेटाबेस को नेशनल रजिस्टर में सुरक्षित रखा जा सकेगा। यह आपको मालूम ही होगा कि दिल्ली सहित कई प्रदेशों में कोरोना महामारी के दौरान आरटीओ की ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन की जा चुकी हैं।  लर्निंग लाइसेंस बनवाने से लेकर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, परमिट और रोडटैक्स से जुड़ी सेवाएं ऑनलाइन शुरू की गई हैं।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT
  

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata-Signa 3518T
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक