Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
26 Mar 2021
Automobile

ड्राइविंग लाइसेंस 2021 : जानिएं नए नियमों से कैसे बढ़ सकती है आपकी मुश्किलें

By News Date 26 Mar 2021

ड्राइविंग लाइसेंस 2021 : जानिएं नए नियमों से कैसे बढ़ सकती है आपकी मुश्किलें

टेस्ट में 69 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानकारी

देश के आटोमोबाइल सेक्टर को गति देने के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाओं की घोषणा कर चुकी है। इनमें व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी, फास्टटैग और नए आरटीओ नियम प्रमुख है। अब केंद्र सरकार के नए आरटीओ नियमों से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने वाले लोगों की मुश्किलें बढऩे वाली है। ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया पहले से मुश्किल हो जाएगी। इसके पीछे सरकार का मकसद है कि देश को स्किल्ड ड्राइवर मिले और सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आए।


अब ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट आसान नहीं : गडकरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडक़री ने हाल ही में लोकसभा में जानकारी दी कि ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट अब पहले से अधिक कठिन होगा और ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए टेस्ट में अब पहले से ज्यादा पासिंग मार्क्स प्राप्त करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि सभी आरटीओ में पासिंग मार्क्स  69 प्रतिशत है। साथ ही यह भी बताया कि ड्राइविंग स्किल टेस्ट करने का उद्देश्य क्वालिफाइड/टैलेंटड ड्राइवर्स बनाना है। इसके लिए दिल्ली में 50 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल भी चलाए जा रहे हैं। नितिन गडकरीं ने कहा कि असल ड्राइविंग टेस्ट स्किल शुरू होने से पहले सभी ऑटोमेटेड  ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक में लगी एलईडी स्क्रीन पर एक डेमो दिखाया जाता है, इसके अलावा ड्राइविंग ट्रैक पर लाइव डेमो किया जाता है। लोकसभा में नितिन गडकरी ने कहा कि अगर वाहन में रिवर्स गियर है तो सही अंदाज के साथ सीमित जगह में चाहे दांये या बांये करना होगा। ड्राइविंग स्किल टेस्ट पास करने की यह एक पात्रता है। यह सेंट्रल मोटर व्हीकल्स नियम, 1989 के प्रावधानों के अंतर्गत  आता है। पात्रता प्रतिशत की जानकारी भी सभी आरटीओ को दे दी गयी है और अब इसका अनुसरण भी किया जा रहा है।


ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम 2021

  • ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट को सख्त बनाने के लिए नए कदम उठाये गये हैं।
  • साल 2021 की शुरुआत के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम ज्यादातर राज्यों में लागू हो गए हैं।
  • नए नियमों के मुताबिक लर्निंग लाइसेंस के लिए फीस जमा करने की व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है।
  • अब ऑनलाइन स्लॉट बुक होते ही लर्निंग लाइसेंस की फीस जमा करनी होती है और फीस जमा होते ही ड्राइविंग टेस्ट के लिए अगली तारीख आवेदक की सुविधा के हिसाब से मिल जाती है।
  • ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए टेस्ट में 69 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरुरी है।
  • इसमें पास होने के लिए सही अंदाज के साथ वाहन को रिवर्स करना भी शामिल है।


ड्राइविंग लाइसेंस की ऑनलाइन प्रक्रिया

कोरोना महामारी के चलते सरकार का प्रयास है कि आरटीओ कार्यालयों में लोगों की कम से कम भीड़ हो। इसके लिए अधिकांश कार्यों को ऑनलाइन किया गया है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में स्किल टेस्ट की बुकिंग के समय आवदेक को ड्राइविंग स्किल टेस्ट डेमो का एक वीडियो लिंक भी दिया जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन से जुड़े कार्यों को आधार प्रमाणीकरण की मदद से पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है।


ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूवल नियम

अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस  की अवधि समाप्त होने वाली है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है। ड्राइविंग लाइसेंस की समाप्ति अवधि के एक साल पहले या एक साल बाद तक लाइसेंस का रिन्यूवल कराया जा सकता है। साथ ही सभी फॉर्म्स, फीस, डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। कोविड-18 की गाइडलाइन को देखते हुए सरकार द्वारा सभी जरूरी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us