Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
30 May 2022
Automobile

ई-अश्व ऑटोमोटिव का इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए असेंबली यूनिट की स्थापना पर विशेष फोकस

By News Date 30 May 2022

ई-अश्व ऑटोमोटिव का इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए असेंबली यूनिट की स्थापना पर विशेष फोकस

ई-अश्व ने ईवी उद्योग में विकेंद्रीकृत सह एलेंबली यूनिट स्थापना से नया कीर्तिमान बनाया

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ई अश्व ऑटोमोटिव की देश में ईवी निर्माण में अहम भूमिका है। इसने नई अवधारणा के अनुसार अश्व संयुक्त स्वामित्व  के आधार पर इच्छुक भागीदारों के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में एसेंबली यूनिट की स्थापना की है। वहीं स्थानीय संचालन भागीदार सह विधानसभा इकाई का प्रबंधन शुरू से अंत तक करेगा। आपको बता दें कि एसेंबली यूनिट अन्य विधानसभा इकाई से कम से कम 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में ई अश्व ऑटोमोटिव भारत में एक प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण ब्रांड ई अश्व और असेंबली यूनिट के लाइसेंसधारी के बीच संयुक्त स्वामित्व के अंतर्गत कई स्थानों पर ईवी उद्योग में विकेंद्रीकृत सह असेंबली यूनिट अवधारणा के नये युग में प्रवेश किया है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में इन दोनों कंपनियों के मध्य हुए समझौते को लेकर यह खबर प्रस्तुत की जा रही है। 

ई अश्व ऑटोमोटिव की 16 राज्यों में 26 यूनिट 

आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ई अश्व ऑटोमोटिव 800 से ज्यादा मजबूत खुदरा नेटवर्क के साथ ही इलेक्ट्रिक 2 और 3 की खुदरा बिक्री करता है। वहीं स्थानीय संचालन भागीदार सह विधानसभा इकाई का प्रबंधन शुरू से अंत तक करेगा। इसी प्रकार प्रत्येक अलग-अलग विधानसभा इकाई अन्य विधानसभा इकाई से कम से कम 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कंपनी की वर्तमान में ई अश्व ऑटोमोटिव की उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, जम्मू और कश्मीर सहित उत्तराखंड, गोवा, दिल्ली सहित 16 राज्यों में 26 इकाइयां हैं। 

ई-अश्व की नेटवर्किंग कार्यप्रणाली 

यह बता दें कि ई अश्व के साथ रुचि रखने वाले व्यक्ति के इकाई स्थापित की गई है जो भागीदार के तौर पर कार्य करने का इच्छुक है। यह भी गौरतलब है कि जिस क्षेत्र में ई अश्व ब्रांड नाम का उपयोग करने का अधिकार संबंधित व्यक्ति या संस्था को दिया गया है वहा ई- अश्व के ब्रांड नाम का अधिकार उसे ही होगा। वहीं वाहनों के निर्माण और बिक्री के लिए सभी अनुमोदन निशुल्क प्रदान किए जाते हैं। विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं का पूरा पारिस्थितिकी तंत्र, जनशक्ति, प्रशिक्षण, बुनियादी ढांचे की स्थापना लेखा और अनुपालन, मानक संचालन प्रक्रिया के साथ ग्राहकों को मुफ्त प्रदान किया जाता है। इसके अलावा पूरी तकनीकी  जानकारी प्रदान की जाती है। दिए गए क्षेत्र का संपूर्ण डीलर और वितरक नेटवर्क प्रदान किया गया है। हर छोटे या बड़े मुद्दे के लिए हैंड होल्डिंग प्रदान की जाती है। 

ई- अश्व ऑटोमोटिव ने कार्गो ई थ्री व्हीलर 

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स के तहत ई अश्व ने ऑटो ड्राइवरों और बेरोजगार युवाओं एवं छोटे व्यवसायों तथा उद्यमियों के लिए क्रमश: थ्री व्हीलर और कार्गो तिपहिया वाहन लांच किए हैं। बता देें कि फर्म ने 2021 में अपने स्वयं के ब्रांडेड इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए और वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सहित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स सेगमेंट में 12 से अधिक विभिन्न लिथियम ऑयन मॉडल है। ई- अश्व ब्रांड के तहत नये कम गति वाले दोपहिया वाहन 70 से 100 किमी के माइलेज के साथ 25 किमी प्रति घंटा चल सकते हैं। ईवी उद्योग में इस अनूठी अवधारणा पर बोलते हुए ई अश्व ऑटोमोटिव के सीईओ और संस्थापक विकास विकास गुप्ता ने कहा है कि हमें प्रमुख बाजारों में हर 100 किलोमीटर पर को असेंबली यूनिट की इस नई अवधारणा की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। फर्म ने इस अवधारणा को देश के 16 से अधिक राज्यों में लांच किया है। 

ई- अश्व ऑटोमोटिव का विस्तृत नेटवर्क 

एक ओर जहां ई-अश्व ऑटोमोटिव का विस्तृत नेटवर्क है वही भारत के सभी प्रमुख क्षेत्रों में ग्राहकों को पूरा करने के लिए ई- अश्व ऑटोमोटिव की देश भर में 800 से ज्यादा रिटेल स्टोर नेटवर्क के साथ इलेक्ट्रिक टूू व्हीलर और थ्री व्हीलर्स दोनो सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति में है। इस अवधारणा ने ई-अश्व के साथ हाथ मिलाने वाले लोगों को कम से कम जोखिम झेलने और उद्यमी बनने का अवसर दिया है। ई- अश्व की अवधारणा के विस्तार के तहत अब कई स्थानों पर संयुक्त स्वामित्व के तौर पर एसेंबली इकाइयों की स्थापना की है। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us