Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन : आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में सफर और व्यापार का मैजिक टॉप 5 मिनी ट्रक : 10 लाख की कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मिनी ट्रक मुंबई में अल्टिग्रीन की दूसरी डीलरशिप खुली, ईवी कमर्शियल वाहनों की मिलेगी बड़ी रेंज

अर्थट्रोन ईवी दिल्ली एनसीआर हाइवे पर स्थापित करेगा ईवी चार्जिंग स्टेशन

News Date 08 Apr 2022

अर्थट्रोन ईवी दिल्ली एनसीआर हाइवे पर स्थापित करेगा ईवी चार्जिंग स्टेशन

प्रत्येक ईवी चार्जिंग स्टेशन की क्षमता होगी 50 चार्जिंग प्वाइंट

भारत में जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) का चलन बढ़ रहा है वैसे-वैसे चार्जिंग स्टेशनों की भी जरूरत बढ़ती जा रही है। इसके लिए जहां एक ओर केंद्र और राज्य सरकारें ईवी इंफ्रास्ट्रेक्चर का विस्तार करने के लिए नई-नई योजनाएं ला रही हैं उसी तरह निजी कंपनियों द्वारा भी ईवी चार्जिंग के बुनियादी ढांचे को विस्तृत करने की कवायद तेज होती जा रही है। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर सहित दिल्ली आगरा, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे और दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर ईवी चार्जिंग स्टेशन लांच करने के लिए अर्थट्रोन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाता कंपनी आगे आई है। इन सभी हाइवे पर यह कंपनी चार्जिंग स्टेशन खोलेगी। प्रति चार्जिंग स्टेशन की क्षमता 50 चार्जिंग प्वाइंट्स होगी। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको अर्थट्रोन ईवी कंपनी की इस योजना की पूरी जानकारी दी जा रही है। 

पहले चरण में इन हाइवे पर बनेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रेक्चर प्रदाता अर्थट्रोन ईवी कंपनी का लक्ष्य भारत में सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग नेटवर्क खड़ा करना है। यह कंपनी सुपरफास्ट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रैक्चर के अलावा डिजीटल प्लेटफार्म का उपयोग करने वालों के लिए तेज बदलाव का वायदा कर रही है। पहले चरण में कंपनी दिल्ली-आगरा, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली चंडीगढ़ हाइवे पर चार्जिंग स्टेशन तैयार करेगी। ईवी चार्जिंग स्टेशन के लांच पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के संस्थापक आशीष देसवाल ने कहा कि प्रमुख शहरों में कई ईवी स्टेशन हैं, मुख्य रूप से कैब और वाणिज्यिक वाहनों (Commercial Vehicles) के लिए क्योंकि निजी ईवी मालिक आमतौर पर घर पर चार्ज करते हैंं। हालांकि ऐसा करने से अधिकांश ईवी संचालक  कतराते हैं। इनका कहना है कि राजमार्गों पर उचित चार्जिंग नेटवर्क की कमी के कारण इंटरनेट यात्रा अधूरी रह जाती है। कंपनी ने इस अंतर को मिटाने और ईवी मालिकों की सुविधा के लिए राजमार्गों पर पहले ही संबंधित प्राधिकरण से अनुमोदन प्राप्त कर लिया है। शेष चार्जिंग स्टेशनों के लिए भी अनुमोदन की प्रक्रिया चल रही है।  

स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा को अपनाने से ही ईवी उद्योग बढ़ रहा 

यहां बता दें कि चाहे केंद्र सरकार हो या राज्यों की विभिन्न सरकारें इनकी ओर से भारत में स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा को अपनाने के कदम के कारण ही इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग फल-फूल रहा है। अभी इसमें काफी संभावनाएं हैं। कंपनी का कहना है कि यात्रा में कम प्रदूषण होने के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है और इसी के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी तेजी आ रही है। वर्तमान में ईवी की बिक्री तीन गुना बढ़ कर 14,800 यूनिट हो गई है। फरवरी 2022 में अकेले इलेक्ट्रिक यात्री वाहन खुदरा बिक्री 296 प्रतिशत बढ़ कर 2,352 इकाई हो गई। इसे देखते हुए कंपनी ने देश में ईवी चार्जिंग नेटवर्क के सही अवसर की पहचान कर ली है। 

कंपनी का बड़ा लक्ष्य हाइवे और इंटरसिटी को जोडऩा  

बता दें कि अर्थट्रोन ईवी कंपनी का मुख्य लक्ष्य बजट के अनुकूल इलेेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध करवा कर हाइवे और इंटरसिटी को जोडऩा है। ये चार्र्जिंग पोर्ट विभिन्न सुविधाओं से लैस होंगे और एक सुपरफास्ट चार्जिंग सेवा विद्युतीकरण राजमार्गों और इंटरकनेक्टिंग टियर-1, टियर -2 और टियर -3 शहरों की पेशकश करेंगे। 

अदानी टोटल गैस ग्रुप अनेक शहरों में खोलेगा 1500 चार्जिंग स्टेशन 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते इस्तेमाल को देखते कई अन्य बड़ी कंपनियां भी ईवी इंफ्रास्ट्रैक्चर का भी विस्तार करने जा रही हैं। ईवी क्रांति की सफलता के लिए यह बेहद जरूरी है। देश की जानी-मानी गैस अदानी टोटल गैस कंपनी ने ईवी चार्जिंग के लिए देश के विभिन्न शहरों में  डेढ़ हजार चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का बीड़ा उठाया है। 

ईवी चार्जिंग में रेंज महत्वपूर्ण 

बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग में सबसे बड़ी समस्या रेंज की है। ऐसे में चार्जिंग स्टेशन अधिक से अधिक खोले जाने की आवश्यकता है। वर्तमान में कई कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के बुनियादी ढांचे के विस्तार में जुटी हुई हैं। इनमें टाटा पावर, सन मोबिलिटी, बैटरी स्मार्ट आदि कंपनियां प्रमुख हैं। अब भारत की अग्रणी सिटी गैस वितरण कंपनी अदानी टोटल गैस भी इस क्षेत्र में अपनी पैठ जमा रही है। अदानी टोटल गैस कंपनी अहमदाबाद में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लांच करके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में कदम रख रही है। कंपनी ने अहमदाबाद के मणिनगर में ATGL के CNG स्टेशन पर स्थित ईवीसीएस, डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले ईवी मालिकों के लिए तुरंत बदलाव करने की सुविधा मिलेेगी। 

ये प्रमुुख ईवी चार्जर कंपनियां हैं सक्रिय 

यहां आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए कई नामचीन कंपनियां तेजी से निवेश कर रही हैं। इनमें टाटा पावर, चार्जर, मास-टैक, ब्राइटब्ल्यू, एबीबी इंडिया, पैनासोनिक, एक्जिकॉम, एन्स्टो, डेल्टा इलेक्ट्रोनिक्स इंडिया प्रमुख हैं। इस ईवी क्रांति में इन कंपनियों की भागीदारी निश्चित तौर पर सफल सिद्ध होगी। यहां यह गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार भी खुलकर प्रोत्साहन दे रही है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata -v-Youdha
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक