user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

आयशर मोटर्स ने मार्च 2022 में 652 इकाइयों का किया निर्यात

Posted On : 07 April, 2022

आयशर मोटर्स की सेल्स रिपोर्ट : राजस्व रिकार्ड में 25 प्रतिशत सालाना की वृद्धि 

मार्च 2022 को समाप्त होने वाले 12 महीनों के लिए बिक्री वित्तीय वर्ष 2021 के 40,188 इकाइयों के मुकाबले 55,824 इकाइयों की रही, जो कि 38.90% की वृद्धि दर्ज की गई।

भारत में वाणिज्यिक वाहनों की निर्माता कंपनियों में प्रमुख आयशर मोटर्स की सेल्स रिपोर्ट में हाल ही खुलासा हुआ है कि कंपनी ने मार्च 2022 में जहां एक ओर 8,581 इकाइयों की बिक्री की वहीं दूूसरी ओर 652 इकाइयों का निर्यात भी किया। बता दें कि मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के 12 महीनों के लिए जो बिक्री थी उसमें वर्ष 2021 (40,188 Unit) की इसी समान अवधि के मुकाबले 55,824 इकाइयों के साथ 38.90 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। इसके अलावा मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 5025 इकाइयों  की तुलना में पूरे वर्ष के  लिए निर्यात 8,426 इकाई रहा। यह 67.70 प्रतिशत था। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में जानते हैं आयशर मोटर्स की मार्च 2022 के आधार पर सालाना बिक्री रिपोर्ट का पूरा ब्यौरा। 

आयशर मोटर्स का कुल निर्यात बढ़ा 

जिस तरह से आयशर मोटर्स की साल दर साल बिक्री में इजाफा हुआ है उसी तरह से कुल निर्यात की बात करें तो इसकी सहायक कंपनी वोल्वो ट्रक और बसों का निर्यात मार्च 2022 के लिए 222 इकाइयों का था जबकि 167 इकाइयों की तुलना में यह वृद्धि 32.90 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसी तरह मार्च 2022 में आयशर मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 7929 इकाई रही जो मार्च 2021 के दौरान 6054 इकाइयों के मुकाबले 31 प्रतिशत सालाना थी। 

कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट 

यहां आपको भारत की प्रमुख वाणिज्यिक निर्माता कंपनियों की साल दर साल 2022 की बिक्री रिपोर्ट पेश की जा रही है। इसे फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी किया गया है। बता दें कि मार्च 2022 में टाटा मोटर्स ने 33,900 इकाइयां सेल की जबकि मार्च 2021 में इसके कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 28,942 यूनिट रही। इस तरह मार्च 2021 के मुकाबले 2022 की साल दर साल बिक्री 42.67 प्रतिशत रही। इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च 2022 में 17,349 इकाइयों की बिक्री कर मार्च 2021 की तुलना में 17.55 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। अशोक लेलैंड लिमिटेड कंपनी ने वर्ष 2021 के मुकाबले 15.57 प्रतिशत अधिक कमर्शियल वाहन बेचे। मार्च 2022 में इस कंपनी  ने 11,676 यूनिट सीवी विक्रय किए जबकि मार्च 2021 में 10,563 यूनिट की बिक्री दर्ज की। वहीं वीई वाणिज्यिक कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड कंपनी ने मार्च 2022 में 4566 वाणिज्यिक वाहन विक्रय किए जबकि मार्च 2021 में इस कंपनी ने 4224 सीवी विक्रय किए। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us