user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

आयशर मोटर्स की सहायक कंपनी VECV की बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि

Posted On : 04 December, 2021

कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) ने नवंबर 2021 में 4085 वाणिज्यिक वाहन बेचे

आयशर मोटर्स के लिए नवंबर का महीना सुखद रहा है। कंपनी के कमर्शियल वाहनों की बिक्री में साल दर साल के आधार पर 10.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। आयशर मोटर्स की सहायता कंपनी वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने नवंबर 2021 में 4085 वाणिज्यिक वाहन बेचे हैं। जबकि नवंबर 2020 में 3710 यूनिट बेची गई थी।  ट्रक जंक्शन की पोस्ट में आपको आयशर मोटर्स नवंबर 2021 सेल्स रिपोर्ट की जानकारी दी गई है।

वीई कमर्शियल वाहनों की बिक्री में अक्टूबर की तुलना में घटी 

हालांकि आयशर मोटर्स के लिए नवंबर का महीना सुखद रहा है लेकिन अक्टूबर की तुलना में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। आयशर मोटर्स की गैर-सूचीबद्ध सहायक कंपनी वीईसीवी ने अक्टूबर 2021 में 5 हजार 805 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी। क्रमिक आधार पर, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अक्टूबर 2021 में बेची गई 5 हजार 805 इकाइयों की तुलना में 29.62 प्रतिशत कम है।

आयशर ट्रक और बसों की बिक्री 3.5 फीसदी बढ़ी

नवंबर 2021 के दौरान आयशर ट्रक और बसों की कुल घरेलू बिक्री में भी इजाफा दर्ज किया गया है। आयशर मोटर्स ने घरेलू बाजार में ट्रक और बसों की 3184 यूनिट बेचकर सेल्स में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का कुल निर्यात भी 65.5 प्रतिशत बढ़ा। निर्यात बाजार में कंपनी ने 783 यूनिट बेची है। इस प्रकार नवंबर 2020 की तुलना मेें नवंबर 2021 में निर्यात 65.5 प्रतिशत अधिक रहा है।

वीईसीवी : कुल निर्यात बढ़ा, लेकिन ट्रक बसों का निर्यात घटा

आयशर मोटर्स की सहायता कंपनी वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) के कुल निर्यात में वृद्धि के बावजूद वोल्वो ट्रक और बसों का निर्यात घटा है। नवंबर 2021 में वोल्वों ट्रकों और बसों की 118 यूनिट निर्यात बाजार में बेची गई जबकि नवंबर 2020 में 149 यूनिट बेची गई थी। इस प्रकार निर्यात बाजार में 20.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। 

आयशर मोटर्स का शुद्ध लाभ 8.7 फीसदी बढ़ा

समेकित आधार पर आयशर मोटर्स का शुद्ध लाभ 8.7 प्रतिशत बढक़र 373.20 करोड़ रुपये हो गया, जो कि शुद्ध बिक्री में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ द्वितीय तिमाही सितंबर 2021 में द्वितीय तिमाही सितंबर 2020 की तुलना में 2,216.40 करोड़ रुपये हो गया।


आयशर मोटर्स/वोल्वो के बारे में 

भारत में आयशर कंपनी की शुरुआत 1948 में हुई थी। यह एक भारतीय कंपनी है और इसका कनेक्शन जर्मनी से जुड़ा हुआ है। साल 1948 में यह कंपनी गुड अर्थ कंपनी के नाम से जानी जाती थी। उस समय यह कंपनी दूसरे देशों से ट्रैक्टर निर्यात कर देश में विभिन्न भागों में पहुंचाती थी। साथ ही उनकी सर्विस भी करती थी। साल 1959 में जर्मनी की ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी आयशर ट्रैक्टर ने गुड अर्थ कंपनी के साथ भारत में आयशर ट्रैक्टर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी। वहीं वोल्वो ट्रक्स कॉर्पोरेशन सन् 1928 से कमर्शियल वाहनों का निर्माण कर रहा है। जिसका मुख्यालय स्वीडन के गोथेनबर्ग में है और स्वामित्व एबी वोल्वो के पास है। यह 16 टन से अधिक के हैवी ड्यूटी ट्रकों के निर्माण के लिए बहुत अच्छी तरह से जाना जाता है। साल 2008 में, वीई कॉमर्शियल वाहनों को बनाने के लिए आयशर मोटर्स और वोल्वो गु्रप ने सामान्य उद्देश्य के साथ काम किया था। वर्तमान में दोनों कंपनियां एक साथ काम करती हैं अपने ग्राहकों को एडवांस तकनीक वाले ट्रकों की आपूर्ति करते हैं।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us