केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री गडकरी ने ड्राइवर प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया
भारत की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी आयशर ने देश के ट्रक ड्राइवरों के हित में महाराष्ट्र के लातूर में फीनिक्स-आयशर इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइवर ट्रेनिंग एंड रिसर्च की स्थापना की है। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही इस इंस्टीट्यूट का शुभारंभ किया है। यह इंस्टीट्यूट सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ सार्वजनिक और निजी भागीदारी के तहत स्थापित किया गया है। यहां बता दें कि इस संस्थान का प्रमुख उद्देश्य एक व्यापक और पेशेवर प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से वाणिज्यिक वाहनों की मुख्य दक्षताओं को वाहनों की विस्तृत श्रृंखला में प्रशिक्षण देकर बढ़ाना है। आइए, जानते हैं फीनिक्स आयशर संस्थान ड्राइविंग अभ्यास ट्रैक पर देश के ड्राइवरों को किस तरह से मिलेगा प्रशिक्षण का लाभ और इनको क्या-क्या सुविधाएं दी जाएंगी।
ड्राइवर प्रशिक्षण संस्थान में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी
आयशर कंपनी द्वारा केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ शुरू किए गए आयशर इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग एंड रिसर्च ड्राइवरों के लिए सभी आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें ट्रकों और बसों के ड्राइवरों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत ड्राइवरों की दक्षताओं के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं वाणिज्यिक वाहनों की प्रमुख विशेषताएं भी बताई जाएंगी। यहां यह बता दें कि फीनिक्स-आयशर संस्थान ड्राइविंग ट्रैक, ऑटोमोबाइल लैब, प्रशिक्षण वाहन और उपकरण एवं आयशर द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रशिक्षण सामग्री आदि सभी प्रकार की सुविधाओं से पूर्ण है। यहां ड्राइवरों की सुविधा के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था है जिसमें 150 चालकों को रखने की सुविधा होगी।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में कमर्शियल व्हीकल्स के कुशल ड्राइवरों की सख्त जरूरत है। इसे पूरा करने के लिए ही फीनिक्स आयशर चालक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई है। इसमें कुशल परिवहन को प्रोत्साहन देने के लिए सक्षम वाणिज्यिक वाहन चालकों की दक्षता को बढाया जाएगा। वैसे आयशर कंपनी में पहले से ही 8 ड्राइवर ट्रेनिंग इंंस्टीट्यूट हैं जहां नए ड्राइवरों के लिए लाइसेंस दिए जाने से पहले प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए आयशर कंपनी देशभर में 2 लाख से अधिक ड्राइवरों को प्रशिक्षित भी कर चुका है।
ब्रेक डाउन रोकना और सडक़ सुरक्षा बढ़ाया मुख्य उद्देश्य
केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग से महाराष्ट्र के लातूर में स्थापित किए गए आयशर इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग एंड रिसर्च के संदर्भ में आफ्टर मार्केट, आयशर ट्रक्स एंड बस के वाइस ऑफ प्रेसीडेंट जे.पी. वर्मा ने कहा है कि आयशर में हम ड्राइवरों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हैं इसीलिए ड्राइवरों के प्रशिक्षण और अपस्किलिंग द्वारा ड्राइवरों के विकास और उनके सशक्तिकरण में कंपनी हमेशा अग्रणी रही है। आयशर का मकसद सुरक्षित सडक़ और सुरक्षित ड्राइविंग है। इसके लिए कंपनी जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए देश में सडक़ सुरक्षा को भी बढ़ावा देगी।
कमर्शियल वाहनों में अग्रणी है आयशर कंपनी
यहां आपको बता दें कि आयशर कंपनी कमर्शियल वाहनों के निर्माण में भारत की अग्रणी कंपनियों में शामिल है। इसके ट्रक मॉडल भी काफी लोकप्रिय हैं। वर्ष 2008 में आयशर मोटर्स और वोल्वो ग्रुप ने वीई कमर्शियल व्हीकल्स बनाने का साझा लक्ष्य रखा था। वर्तमान में वे एक साथ काम करते हैं और अपने ग्राहकों को उन्नत समाधान ट्रक की आपूर्ति करते हैं। आयशर ट्रक प्रो सीरिज ट्रकों के सभी बीएस-6 रेंज प्रदान करते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram- https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT