Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
12 Oct 2022
Automobile

आयशर प्रो 2095 : 6 टायर वाला दमदार ट्रक लोडिंग में सबसे आगे

By News Date 12 Oct 2022

आयशर प्रो 2095 : 6 टायर वाला दमदार ट्रक लोडिंग में सबसे आगे

आयशर प्रो 2095XP ट्रक जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स सहित फुल जानकारी 

भारत में वाणिज्यिक वाहन निर्माताओं में आयशर कंपनी अच्छा-खास नाम है। आयशर के कमर्शियल वाहनों की गुणवत्ता और लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी ग्राहकों को अपनी ओर खींचती है। इसके डीजल ट्रक श्रेणी में आयशर प्रो 2095 एक्स पी मजबूत, भरोसेमंद और एक जबर्दस्त किस्म का ट्रक है। 6 टायर वाला यह शक्तिशाली ट्रक 140 HP के इंजन के साथ आता है और इसकी पेलोड क्षमता 7217 KG है जबकि जीवीडब्ल्यू 11,280 KG है। यह अधिकतम गति और शानदार माइलेज के कारण ईंधन की बचत करता है और कठिन राहों में भी आसानी से चलता है। इस ट्रक पर 4 साल अथवा 50,000 KM तक चलने की वारंटी आती है। आप भी यदि ट्रक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आयशर प्रो 2095 एक्सपी ही खरीदें।  इसके लिए आपको यहां ट्रक जंक्शन पर इस ट्रक की कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स सहित फुल जानकारी दी जा रही है। 

जानें, आयशर प्रो 2095XP BS6 ट्रक : - स्पेसिफिकेशंस, माइलेज और पेलोड क्षमता 

1. फ्रंट लुकिंग 
आयशर प्रो 2095 एक्सपी ट्रक की सामने की लुकिंग काफी आकर्षक है। इसमें आपको बड़ी विंडशील्ड मिलती है। इसे क्लीन करने के लिए दो वाइपर इस पर लगे हैं। इसमें डीआरएल हैडलाइट्स के साथ इंडीकेटर्स, फॉगलाइट्स और साइड मिरर आते हैं। 

2. केबिन 
आयशर प्रो 2095 एक्स पी ट्रक का केबिन बॉडी केबिन के रूप में है। यह केबिन विद चेचिस में आता है। केबिन के अंदर जाने के लिए आकर्षक सीढ़ीनुमा पायदान और मजबूत हैंडिल है।  वहीं डोर में वाटर बोतल के लिए होल्डर है। वहीं केबिन के अंदर ड्राइवर के लिए हैडरूम और लैगरूम मिलता है। एडजस्टेबल एवं कंफर्ट ड्राइवर सीट के अलावा एक और आरामदायक सीट है। वहीं केबिन में मोबाइल चार्ज के लिए 12 वोल्ट का पावर सिस्टम मिलता है। ईको पावर सिस्टम है। म्यूजिक सिस्टम को आप स्टीयरिंग से भी कम ज्यादा कर सकते हैं। 

3. इंजन 
आयशर प्रो 2095 एक्स पी ट्रक का इंजन 140 HP और 2960 CC का शक्तिशाली इंजन है। यह इंजन 4 सिलेंडर के साथ ई 4744 वॉल्व 3 लीटर डीओएचसी टर्बोचाज्र्ड सीआरएस इंजन है। वहीं बीएस-6 इंजन का भी इसमें विकल्प है।  आयशर प्रो 2095 एक्सपी  ट्रक 400 NM का टार्क उत्पन्न करता है। 

4. सस्पेंशन 
आयशर प्रो 2095 एक्स पी ट्रक पार्किंग और ड्रम इन दोनों ही ब्रेक्स के साथ आता है।  सस्पेंशन फ्रंट शॅाक एब्जार्बर के साथ ग्रीस फ्री सेमी एप्टिकल है वहीं रियर सस्पेंशन में भी शॉक एब्जार्बर के साथ ग्रीस फ्री सेमि एप्टिकल सस्पेंशन है।  

5. डायमेंशन
इस ट्रक का  स्टीयरिंग यस टाइप स्टीयरिंग है और ट्रांसमिशन मैन्युअल है। इसमें पीआरएम-आयशर 35एम 5 आर, 6 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स का गियरबॉक्स मिलता है। क्लच 310 एमएम का है। 

6. टायर साइज 
आयशर ट्रक के फं्रट टायर 8.25 आर-16 -16 पीआर एवं रियर टायर भी इसी साइज में आते हैं। 

7. कीमत
आयशर प्रो 2095 एक्सपी ट्रक की कीमत 17.59 लाख रुपये से 19.96 लाख रुपये एक्स शो रूम है। 

अन्य स्पेसिफिकेशंस एवं फीचर्स 
आयशर प्रो 2095 एक्सपी ट्रक के कई अन्य स्पेसिफिकेशंस और आकर्षक फीचर्स हैं जो इस  प्रकार हैं - 

  • यह ट्रक 3770 MM व्हीलबेस के साथ निर्मित है। 
  • इसका टर्निंग रेडियस 7400 MM है। 
  • इसकी अधिकतम गति 80 KMPH है। 
  • यह ट्रक 7.5 से 8.00 KMPL तक की माइलेज प्रदान करता है। 
  • इस ट्रक के कुल 18 वेरिएंट आते हैं। 
  • इस ट्रक का ईंधन टैंक 190 लीटर क्षमता का है। 
     

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us