Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
21 Jan 2023
Automobile

आयशर प्रो 6035टी टिपर - 260 एचपी वाला बेहतर टिपर

By News Date 21 Jan 2023

आयशर प्रो 6035टी टिपर - 260 एचपी वाला बेहतर टिपर

जानें, आयशर प्रो 6035टी टिपर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

देश में रोड कंस्ट्रक्शंस, कंस्ट्रक्शन, कोयला, रिवर सैंड, लोहा, मार्बल और  ईंटों की ढुलाई आदि जैसे अनेक कामों के लिए उपयोग में लिए जाने वाले टिपर की तलाश यदि आपको भी है, तो आज हमारा ये आर्टिकल आप ही के लिए है। आज हम आपको देश के सबसे पॉपुलर ब्रांडों में से एक आयशर कंपनी के टिपर की जानकारी देने जा रहे है। आपको बता दें, भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कंपनी के कई टिपर मौजूद है, लेकिन बेहतर माइलेज के साथ साथ जबरदस्त फीचर्स वाले टिपर की बात करें तो इसमें आयशर प्रो 6035टी टिपर का नाम सबसे पहले आता है। कंपनी का ये टिपर आपको काफी अच्छी पेलोड क्षमता के साथ देखने को मिलता है और इसे आप खराब से खराब रास्तों पर भी चला सकते है। चलिए जानें, आयशर प्रो 6035टी टिपर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत।

आयशर प्रो 6035टी टिपर के स्पेसिफिकेशन्स

आयशर के इस टिपर में आपको 6 सिलेंडर और वी ई डीएक्स 8 के साथ 260 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, इसकी अधिकतम टॉर्क 1000 एनएम है। आयशर प्रो 6035टी टिपर में 315 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। कंपनी के इस टिपर का 35000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है। आयशर (Eicher) अपने इस आयशर प्रो 6035टी टिपर के साथ 2.5 से 3.5 Kmpl का शानदार माइलेज देने का वादा करती है। कंपनी ने अपने इस टिपर को काफी बेहतर लुक के साथ डिजाइन किया है। इसके फ्रंट में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड के साथ 2 वाइपर देखने को मिलते है। कंपनी के इस 12 चक्के टिपर में 11x20 फ्रंट टायर और 11x20 रियर टायर दिए गए है। आयशर प्रो 6035टी टिपर को 5285 एमएम व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है।

आयशर प्रो 6035टी टिपर के फीचर्स

आयशर प्रो 6035टी टिपर में आपको पावर स्टीयरिंग के साथ 9 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स मिलता है। इस टिपर में पार्किंग ब्रेक के साथ S-Cam dual line ब्रेक्स दिए है। कंपनी के इस टिपर में 430, pull type, Single dry plate क्लच आता है। आयशर प्रो 6035टी टिपर को Parabolic suspension फ्रंट सस्पेंशन और Bogie Suspension रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। आयशर के इस टिपर में Forged I-beam reverse elliot type axle with stabilizer bar फ्रंट एक्सल और VECV 440DH Single reduction tandem fully floating banjo रियर एक्सल दिए गए है। इसके अलावा कंपनी ने अपने इस टिपर को अधिकतम ग्रेडेबिलिटी और अच्छे टर्निंग रेडियस के साथ निर्मित किया है, ताकि चढ़ाई वाले रास्तों पर भारी भार ढ़ोने के बाद भी इसकी ग्रीप अच्छी खासी बनी रहे और तेज व धीमी रफ्तार में होते हुए एक दम से मोडने में किसी समस्या का सामना ना करना पड़ें।

आयशर प्रो 6035टी टिपर का प्राइस 2023

आयशर अपने उपभोक्ताओं को कम से कम कीमत में अधिक माइलेज और ज्यादा मजबूती वाले व्हीकल देता आया है। कंपनी ने अपने इस टिपर की कीमत भी किफायती रखी है। Eicher ने अपने आयशर प्रो 6035टी टिपर की एक्स शोरूम कीमत 43.00 लाख से 45.05 लाख रुपये रखी है। यदि आपने भी अपनी सुविधा के अनुसार आयशर प्रो 6035टी टिपर टिपर को पसंद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते है, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते है।

आयशर प्रो 6035टी टिपर के वेरिएंट और प्राइस

वेरिएंट  जीवीडब्ल्यू  कीमत
आयशर प्रो 6035टी 5285/सीबीसी 35000 ₹ 43.00 - 45.01 लाख
आयशर प्रो 6035टी 5285/23 सीयूएम(बॉक्स) 35000 ₹ 43.00 - 45.00 लाख
आयशर प्रो 6035टी 5285/20 सीयूएम(बॉक्स)  35000 ₹ 43.00 - 44.60 लाख

आयशर प्रो 6035टी टिपर से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1  आयशर प्रो 6035टी टिपर का प्राइस क्या है?
Ans भारत में आयशर प्रो 6035टी टिपर की एक्स शोरूम कीमत 43.00 लाख से 45.05 लाख रुपये रखी गई है।
 
Q.2 आयशर प्रो 6035टी टिपर का माइलेज क्या है?
Ans आयशर अपने इस टिपर के साथ 2.5 से 3.5 Kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करती है।
 
Q.3  आयशर प्रो 6035टी टिपर का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans आयशर के इस टिपर का 35000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है।
 
Q.4  आयशर प्रो 6035टी टिपर का व्हीलबेस साइज क्या है?
Ans आयशर कंपनी के इस टिपर को 5285 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।
 
Q.5  आयशर प्रो 6035टी टिपर की इंजन क्षमता क्या है?
Ans आयशर प्रो 6035टी टिपर में आपको 6 सिलेंडर और वी ई डीएक्स 8 के साथ 260 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, इसकी अधिकतम टॉर्क 1000 एनएम है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us