Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
22 Sep 2021
Automobile

इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल व्हीकल Omega M1KA लॉन्च, एक बार में चलेगी 250 किमी

By News Date 22 Sep 2021

इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल व्हीकल Omega M1KA लॉन्च, एक बार में चलेगी 250 किमी

इलेक्ट्रिक Omega M1KA एससीवी में 2 टन भार ले जाने की पेलोड क्षमता 

वाहन निर्माता कंपनियां मौजूदा इलेक्ट्रिक दौर में ईंधन बचाने के लिए एक से बढकर एक इनोवेशन करने में जुटी हुई हैं। इस संदर्भ में यदि ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी की बात की जाए तो इसने बैटरी से संचालित होने वाला इलेक्ट्रिक स्माल कमर्शियल व्हीकल डिजायन किया है जो छोटे व्यवसायियों की जरूरतों को बाखूबी पूरा करने में सक्षम है। कंपनी ने हाल ही अपने पहले इलेक्ट्रिक स्माल कमर्शियल व्हीकल को लॉन्च किया है।  गजब की बात यह है कि एससीवी श्रेणी के इस वाहन की पेलोड क्षमता 2 टन की है और इसकी बैटरी की रेंज 250 किलोमीटर तक है। बता दें कि ओमेगा एम 1 केए इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल व्हीकल की बुकिंग साल 2021 की आखिरी तिमाही से शुरू होने वाली है। लोगों को इसके बाजार में आने का बेसब्री से इंतजार है। आइए जानते हैं ओमेगा एम1केए (Omega M1KA) इलेक्ट्रिक स्माल कमर्शियल वाहन की क्या- क्या खासियतें हैं।


ओमेगा एम1केए (Omega M1KA) स्माल एससीवी ईवी की प्रमुख विशेषताएं  

यहां आपको बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility (OSM)) ने देश के पहले बैटरी से संचालित स्मॉल कमर्शियल व्हीकल का निर्माण किया है। इस वाहन की कई विशेषताएं हैं जो इसे अन्य कंपनियों के स्माल कमर्शियल व्हीकल से अलग करती हैं। इसकी विशेषताएं इस प्रकार हैं-: 

  • ओमेगा एम1केए स्मॉल कमर्शियल व्हीकल को आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजायन किया गया है। 
  • इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन के इस्तेमाल से इस वाहन को सिर्फ चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। 
  • इस छोटे वाणिज्यिक वाहन पर करीब 2 टन वजन का लदान किया जा सकता है। 
  • ओमेगा एम1केए स्माल कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन में सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ छह लीफ स्प्रिंग शामिल हैं जो इसे हर इलाके में कुशल बनाती हैं। 
  • कंपनी का दावा है कि ओमेगा एम1केए स्माल कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन की फुल बैटरी चार्ज पर 250 किलोमीटर की रेंज है। 
  • यह छोटा वाणिज्यिक उपयोग का वाहन एम 1 श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, निर्भरता और कम टीसीओ के साथ  एक वेल्यू प्रस्ताव प्रदान करता है। 
  • ओमेगा एम 1 केए को एक बड़े लोडिंग-वे से सुसज्जित किया गया है जो हैवी और एक साथ ही मात्रा में ज्यादा भार के लिए अत्यधिक उपयुक्त है। 
  • M1KA ईवी को एक ऐसे सेगमेंट में उतारा गया है जो मालिकों के साथ ड्राइवरों और फ्लीट के मालिकों का एक मिलाजुला समूह है, जिनके लिए लागत प्रभावशीलता एक प्रमुख व्यावसायिक मानदंड है। 
  • ओमेगा एम1केए को चलाने के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है, जो 90 केडब्ल्यू की रेटेड क्षमता वाले एनएमसी आधारित बैटरी पैक से जोड़ी गई है। 
  • यह छोटा वाणिज्यिक वाहन अंदर की तरफ 10 फीट के बड़े क्षेत्र के साथ आता है जो भारी है और अधिक भार के लिए उपयुक्त है। 
  • इसमें 2 टन की पेलोड क्षमता के साथ 6 लीफ स्प्रिंग्स सस्पेंशन द्वारा समर्थित है और 7 रियर मेंं ओमेगा एम1 केए  वाहन को हाइवे ड्राइव के लिए आदर्श एससीवी बनाता है। 


मौजूदा समय में ये हैं स्माल कमर्शियल वाहन 

आपको बता दें कि वर्तमान दौर में ऑटो मार्केट में जो कमर्शियल वाहन उपलब्ध हैं उनमें टाटा एसीई, मारुति सुजुकी सुपर कैरी, महिंद्रा जीतो और अशोक लेलैंड दोस्त जैसे छोटे आकार वाले वाणिज्यिक वाहन हैं। ये सभी आईसी इंजन द्वारा संचालित हैं जबकि ओमेगा एम1 केए इलेक्ट्रिक बैटरी से चलता  है।  इस छोटे कैरियर वाहन का उत्पादन फरीदाबाद में कंपनी की फेसिलिटी में किया जाएगा। 


कूरियर, सामान वितरण, ई कॉमर्स और एफएमसीजी में उपयोगी

ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा कि ईवी बाजार विशेष रूप  से कमर्शियल व्हीकल स्पेस में लागत प्रभावशीलता, स्थायी समाधान और केंद्र व राज्य सरकार के बढ़ते समर्थन के बल पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा एसओपीएस और अनुकूल माहौल ग्राहकों के लिए ईवी की पेशकशों का विस्तार करने के लिए प्रेरित करता है। कंपनी का कहना है कि स्मॉल कमर्शियल व्हीकल का इस्तेमाल कई तरह  के व्यवसायों जैसे करियर, माल वितरण ई कामर्स आदि के लिए किया जा सकता है। कंपनी ने यह भी कहा है कि एम 1 केए एक हरे रंग की और व्यावहारिक पेशकश है जिसका उपयोग कूरियर, सामान वितरण, ई कॉमर्स और एफएमसीजी सहित कई अनुप्रयोगों के लिए किया जा सकता है। 


ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने 2020 थ्री व्हीलर किया था लांच 

यहां आपको जानकर आश्चर्य हो सकता है कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने फरीदाबाद में अपना ईवी विनिर्माण संयंत्र की 2020 में शुरूआत की। इसी दौरान  कंपनी ने देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लांच किया और अब स्माल कमर्शियल व्हीकल भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लांच किया है।  कंपनी का कहना है कि उसका लक्ष्य ईवी बाजार में पूर्ण गतिशीलता बनाए रखना और ग्राहकों का समाधान प्रदाता बनना है। 


कंपनी मोबिलिटी समाधान के लिए प्रतिबद्ध : एमडी मुखर्जी 

ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) के एमडी देव मुखर्जी ने ओमेगा एम 1 केए इलेक्ट्रिक स्माल कमर्शियल व्हीकल के अनावरण कार्यक्रम में कहा कि इंजीनियरिंग और तकनीकी सक्षम ऑटोमोटिव समाधानों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ जो गतिशीलता के भविष्य को पूरा करता है। उन्होंने यह भी कहा कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी में हम अपने ग्राहकों को विश्वसनीय मोबिलिटी समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT
  

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us