Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
08 Sep 2021
Automobile

दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खुलेंगे 7 चार्जिंग स्टेशन 

By News Date 08 Sep 2021

दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खुलेंगे 7 चार्जिंग स्टेशन 

इलेक्ट्रिक व्हीकल : ट्रक, थ्री व्हीलर और पिकअप की बैटरी भी हो सकेंगी चार्ज 

जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों ( electric vehicles ) का संचालन बढ़ रहा है वैसे-वैसे इनके संचालन के लिए जरूरी बैटरी की चार्जिंग की समस्या भी सामने आती है ऐसे में दिल्ली सरकार ने इस समस्या के समाधान में नया कदम उठाया है। दिल्ली में अब सात स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहन ऑटो रिक्शा, थ्री व्हीलर, ट्रक, पिकअप, कार्गो वैन, मिनी ट्रक आदि में बैटरी चार्जिंग की सुविधा मिल सकेगी।  इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए हाल ही ईईएसएल की सहायक कंपनी सीईएसएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।  


दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन (Charging Station in Delhi)

यहां बता दें कि दिल्ली परिवहन निगम ने अपनी जमीन पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों और बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के साथ समझौता किया है। इस समझौता ज्ञापन पर दिल्ली परिवहन निगम के निदेशक विजय कुमार विधूड़ी और सीईएसएल के अध्यक्ष सौरभ कुमार ने हस्ताक्षर किए। आइए जानते हैं क्या दिल्ली सरकार की ओर से किया गया एमओयू क्या है और इसके कौन-कौन से फायदे मिलेंगे। 


ये रहेंगी एमओयू की शर्तें 

दिल्ली सरकार की ओर से ईईएसएल की सहायक कंपनी सीईएसएल के माध्यम से जो एमओयू किया है। इसके अंतर्गत डीटीसी द्वारा आवंटित स्थानों पर अपनी लागत और खर्च पर चार्जिंग यूनिट एवं संबंधित बुनियादी ढांचे की खरीद, स्थापना, संचालन एवं रखरखाव के लिए सहमति जताई है। जहां तक स्थान के उपयोग के लिए शुल्क के भुगतान की बात है तो इसमें सीईएसएल की ओर से 1 रुपये प्रति किलोवाट प्रति घंटे की दर से डीटीसी को मासिक आधार पर किया जाएगा। इसमें यदि छूट ग्राही द्वारा आवश्यक स्थान एक्विवलेंट कार स्पेस से अधिक है तो 2000 रुपये प्रति ईसीएस प्रति माह अतिरिक्त देना होगा। 


इन 7 स्थानों पर होंगे चार्जिंग स्टेशन 

दिल्ली सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को बढ़ावा देने के लिए दस वर्ष के अनुबंध पर एमओयू किया गया है। इसके तहत  कंपनी को अगले चार महीनों में सभी स्टेशनों की स्थापना का काम पूरा करना जरूरी होगा। अब आपको बता दें कि दिल्ली में कहां-कहां होगी ई व्हीकल्स की बैटरी चार्जिंग और स्वैपिंग की सुविधा। जो सात चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे उनमें द्वारका सेक्टर 8, महरौली टर्मिनल, सेक्टर दो, नेहरू पैलेस टर्मिनल, ओखला सीडब्ल्यू सेकेंड, सुखदेव विहार डिपो और कालकाजी डिपो पर सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन एवं बैटरी स्वैपिंग के सुविधा सेंटर होंगे। 


e-Vehicle : सात स्थानों पर कुल 6 चार्जिंग प्वाइंट होंगे  

यहां  आपकों बता दें कि दिल्ली सरकार के निर्देश पर सात जगहों पर जो चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे उनमें कुल 6 स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट रहेंगे।  इनमें से तीन चार्जिंग प्वाइंट दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों के लिए होंगे जबकि अन्य सभी प्वाइंटस् ट्रक, कार, पिकअप आदि इलेक्ट्रिक वाहनों (e-Vehicle) के लिए रहेंगे।  एक बार इन स्टॉल होने के बाद ये लोकेशन अपनी रियल टाइम स्थिति और चार्जिंग प्वाइंट की उपलब्धता के साथ दिल्ली सरकार के वन  दिल्ली ऐप पर भी उपलब्ध होंगे। 


दिल्ली की तर्ज पर अन्य राज्यों में भी हो चार्जिंग की सुविधा 

यहां बता दें कि जिस तरह से दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे देने के लिए चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना कर रही है उसी तर्ज पर राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों के जिला मुख्यालयों पर यह सुविधा आरंभ होनी चाहिए। इससे सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग की सुविधा मिल सकेगी।  यहां बता दें कि ट्रक जंक्शन पर 7 से ज्यादा इलेक्ट्रिक ट्रक उपलब्ध हैं। थ्री व्हील, मिनी ट्रक और कई वेरिएंट में इलेक्ट्रिक ट्रक यहां से खरीद सकते हैं। धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ रहा है। वर्तमान में सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक ट्रक काइनेटिक सफर स्मार्ट, थ्री व्हीलर, टाटा अल्ट्रा टी-7, महिंद्रा ई-सुप्रो कार्गो वैन मिनी ट्रक, पियाजिओ आपे ई सिटी-3 व्हीलर आदि हैं। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us