हैदराबाद में इलेक्ट्रिक वाहनों का मेला : इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वैपिंग नेटवर्क के विस्तार पर भी होगी खुलकर चर्चा
वर्तमान में ऑटोमोबाइल्स के क्षेत्र में ग्रीन मोबिलिटी पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। निकट भविष्य में जीरो कार्बन टारगेट को हासिल करने और शोर रहित वातावरण के लिए पूरे विश्व में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाए जाने की होड़ चल रही है। भारत में भी ईवी क्रांति का बिगुल बज चुका है। इसके तहत हर प्रकार से जागरूकता लाई जा रही है। सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की ज्यादा से ज्यादा सेल बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी 5 फरवरी को तेलंगाना सरकार की ओर से हैदराबाद में इलेक्ट्रिक वाहनों का विशाल मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला 11 फरवरी तक चलेगा। ईवी मेले में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वैपिंग नेटवर्क को लेकर एक्सर्ट्स चर्चा करेंगे। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको हैदराबाद में आयोजित होने वाले इस इलेक्ट्रिक व्हीकल फेयर के बारे में फुल जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मेले की तैयारियां जोरों पर
तेलंगाना सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 5 फरवरी से 11 फरवरी तक हैदराबाद में ई- मोबिलिटी सप्ताह की घोषणा की है। इसके तहत आयोजित होने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस ईवी मेले से पहले हैदराबाद ,बंगलुरू एवं पुणे में रैलियां निकाली जा रही हैं। इलेकि्ट्रक व्हीकल्स मेले के दौरान आयोजित होने वाले सम्मेलन में सीईओ भविष्य अग्रवाल, महिंद्रा इलेक्ट्रिक की सीईओ सुमन मिश्रा, एथर के सह संस्थापक तरुण मेहता आदि जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी। वहीं भविष्य में लांच किए जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को भी मेले में पेश किया जाएगा। तेलंगाना सरकारी सूत्रों के अनुसार इस ईवी मेले में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग को लेकर इनके इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वैपिंग नेटवर्क पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
ई- मोटर शो 2023 रहेगा आकर्षण का केंद्र
बता दें कि हैदराबाद में आयोजित इलेक्ट्रिक वाहन मेले में मुख्य आकर्षण हैदराबाद ई मोटर शो 2023 रहेगा। इसमें महिंद्रा के पिनफैनरिना बटिस्टा को भी पेश किया जाएगा। वहीं स्टेलेंटिस एनवी की सिटोन की इलेक्ट्रिक कार ई- सी-3 को लांच किया जाएगा। यही नहीं मोटर शो में क्वांटम एनर्जी के इलेक्ट्रिक वाहन प्लाजा के लांच होने की भी पूरी संभावना है। इसके अलावा अर्बन स्फेयर द्वारा भारत का पहला अनूठा ईवी स्केटबोर्ड एमयूएलए भी लांच होगा। वहीं हैदराबाद ई प्रिक्स भारत में अब तक की पहली फॉर्मूला ई रेस दो दिन तक आयोजित होगी। गौरतलब है कि Fédération Internationale de l'Automobile (FIA) की ओर से विश्व में फॉर्मूला ई प्रमुख इलेक्ट्रिक सिंगल सीटर रेसिंग सीरीज है।
दुनिया के सबसे तेज 22 ड्राइवर लेंगे भाग
5 फरवरी से 11 फरवरी तक हैदराबाद में आयोजित होने वाले इलेक्ट्रिक वाहन मेले में कई हैरतअंगेज कारनामे भी देखने को मिलेंगे। इनमें सबसे तेज सिंगल सीटर ई कारें, ग्लोबल ओईएम, 11 सबसे अधिक कंपीटीटर कंडक्टर और दुनिया के 22 सबसे तेज गाडी चलाने वाले ड्राइवर ई-प्रिक्स में भाग लेंगे। तेलंगाना भारत के पहले राज्यों में है जहां एक प्रगतिशील इलेक्ट्रिक वाहन और एनर्जी स्टोरेज की नीति सरकार ने शुरू की है।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT