user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

EMPS 2024 के तहत बजट में 3.72 लाख ईवी को सब्सिडी देने का ऐलान

Posted On : 25 July, 2024

जानें बजट में EV सब्सिडी को लेकर अपडेट

ऑटो इंडस्ट्री और ईवी सब्सिडी को लेकर इस बजट में सरकार ने कोई खास राहत नहीं दी। पुराने स्कीम्स के रिन्यू करने पर भी अभी कोई खास अपडेट नहीं आया है। ऑटो इंडस्ट्री को इस बजट से ईवी को लेकर काफी उम्मीदें थी। EV सब्सिडी वर्तमान में EMPS स्कीम के तहत दी जा रही है जो 31 जुलाई 2024 तक चलेगी और सरकार अधिकतम 3.72 लाख वाहनों को इसका लाभ देगी। बता दें कि EV सब्सिडी योजना फेम 2 के तहत आवंटन को सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024 के 5172 करोड़ की तुलना में, वित्तीय वर्ष 2025 में 2671 करोड़ रुपए तक लगभग आधा कर दिया है। सरकार ने घोषणा किया है कि देश में अप्रैल से जुलाई के बीच 3.72 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (ईएमपीएस) के तहत लाभ मिलेगा।

ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ाने के लिए 493.55 करोड़ रुपए का होगा खर्च

देश में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने 3.72 लाख EV को सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इसके तहत सरकार द्वारा 493.55 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ समर्थन मिलेगा। गौरतलब है कि EMPS 2024 का उद्देश्य हरित गतिशीलता को बढ़ावा देना और उसे आगे बढ़ाना है। 

यह योजना अधिकतम 3,72,215 इलेक्ट्रिक वाहनों का समर्थन करेगी। भारी उद्योग मंत्रालय के अनुसार, इसमें 3,33,387 इलेक्ट्रिक दोपहिया, 13,590 ई-रिक्शा या ई-गाड़ियां और एल5 श्रेणी में 25,238 इलेक्ट्रिक तीन-पहिया वाहन को लाभ दिया जाना शामिल है।

ईएमपीएस 2024 पर मंत्रालय ने ये कहा

मंत्रालय ने कहा, "ईएमपीएस 2024 फंड-सीमित है, जिसमें लिमिटेड वाहनों को ही लाभ दिया जाएगा। यह  एक टर्म-लिमिटेड योजना है। इसके तहत सब्सिडी के लिए ई-2 व्हीलर और ई-3 व्हीलर पात्र हैं। इस पहल से ग्रीन मोबिलिटी को प्रोत्साहन मिलेगा और देश में इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण इको सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us