user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा ने लांच किया वीरो एलसीवी, कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू ट्रैफिक पुलिस का शानदार ऑफर! गाड़ी के चालान पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट नेशनल हाईवे के नियमों में संशोधन : अब इन वाहनों को नहीं देना होगा टैक्स महिंद्रा की नई पिकअप “वीरो” की लांचिंग शीघ्र, पहली बार CV में मिलेगा PV का इंजन पीएम ई-ड्राइव स्कीम लांच - दो साल में 28 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी भारतीय ऑटो उद्योग सेक्टर 2047 तक 134 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेगा होंडा पावर पैक एनर्जी और भागो मोबिलिटी के बीच साझेदारी, इलेक्ट्रिक कार्गो को मिलेगा फायदा दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर होगी

EMPS योजना को मिला 2 महीने का एक्सटेंशन, 5.6 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मिलेगी सब्सिडी

Posted On : 29 July, 2024

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सब्सिडी स्कीम में अब ज्यादा वाहनों को मिलेगा लाभ, लास्ट डेट भी बढ़ी

सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को आगे बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिए EMPS स्कीम को और दो महीने बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने अब इस स्कीम की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय कर दी है। बता दें कि न सिर्फ इस स्कीम की समय सीमा बढ़ी है बल्कि इसके बजट में भी सरकार ने उल्लेखनीय वृद्धि की है। जुलाई में 500 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ यह योजना समाप्त होने वाली थी। इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अब सरकार ने इस स्कीम के लिए लगभग 778 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। 

FAME III की जगह EMPS को मिला एक्सटेंशन

हालांकि इस महत्वाकांक्षी योजना का विस्तार ईवी उद्योग के लिए एक बेहद सकारात्मक कदम है।  एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार का यह कदम वास्तव में एक अस्थायी उपाय है। आगे चलकर ईवी इंडस्ट्री को बिना सब्सिडी पर निर्भर हुए सर्वाइव करना होगा, जो इस इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। सरकार ने अभी तक इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के तेजी से अपनाने और FAME (Faster Adoption and Manufacturing of Hybrid and Electric Vehicles) योजना के तीसरे चरण के ड्राफ्ट को फाइनल नहीं किया है। फेम की जगह अब सरकार ने EMPS सब्सिडी स्कीम को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

EVs को आगे बढ़ाने में फेम की भूमिका अहम 

FAME स्कीम ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को प्रोत्साहित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, खासकर दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए यह योजना काफी अच्छी साबित हुई। इस स्कीम में अभी के EMPS स्कीम की तुलना में दो गुना लाभ मिल रहा था। हालांकि, सरकार की प्राथमिकताएं बसों और ट्रकों जैसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर अब बढ़ती दिख रही है। 

5.6 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल को मिलेगा लाभ

2 महीने के एक्सटेंशन के बाद EMPS स्कीम की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की गई है। साथ ही 560,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को इस स्कीम के तहत  लाभ प्रदान किया जाएगा। पहले यह सीमा 3.72 लाख वाहनों की थी जो अब 5.6 लाख की हो चुकी है। इस स्कीम में दो और तीन पहिया वाहनों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us