Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
19 अगस्त 2023

ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा : अब हर साल करें 1 लाख रुपये तक की सेविंग

By News Date 19 Aug 2023

ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा : अब हर साल करें 1 लाख रुपये तक की सेविंग

जानें, ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा के कुछ बेहतरीन फीचर्स

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच भारत के लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करना तेज कर दिया है। पर्सनल से लेकर कमर्शियल तक इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड इंडियन मार्केट में काफी बढ़ने लगी है। इसी डिमांड को पूरा करने के लिए भारत की वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का निर्माण तेज कर दिया है। इंडस्ट्री में न्यू इलेक्ट्रिक वाहन शामिल किए जा रहे हैं, जो बेहतरीन रेंज के साथ बिजनेस को प्रॉफिटेबल बनाने का काम कर रहे हैं। इन्ही में से एक ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा भी है, यह एक बैटरी से चलने वाला दमदार ऑटो रिक्शा है जिसमें आपको 9.4 Kwh कैपेसिटी वाली बैटरी देखने को मिल जाती है। आइये जानें, ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा के जबरदस्त फीचर्स जो आपके कारोबार को भी बना सकते हैं प्रॉफिटेबल।

बेस्ट परफॉर्मेंस

ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा में 9.4 kWh Smart Lithium-Ion (LFP) बैटरी टाइप वाली 5 kW PMSM मोटर आती है। इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की हाई स्पीड 45 KMPH रखी गई है। कंपनी के इस ऑटो रिक्शा में आपको सिंगल चार्ज में 148 किलोमीटर तक की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है, जिससे आप बिजनेस में शुरूआत से ही अधिक बचत कर सकते हैं। कंपनी अपने इस ऑटो रिक्शा के साथ दावा करती है, इससे उपभोक्ता साल में 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के संचालन में एक किलोमीटर पर मात्र 1 रुपये का खर्च आता है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का जीवीडब्ल्यू 479 किलोग्राम है।

बॉडी लुक और इसके डायमेंशन

कंपनी के इस ऑटो रिक्शा को फ्यूचरिस्टिक लुक में पेश किया गया है, इसके फ्रंट में एक मजबूत विंडशील्ड के साथ सिंगल वाइपर आता है। इसके फ्रंट में ड्यूल हेडलैम्प के साथ इंडिकेटर दिए गए हैं। ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा को 3135 MM लंबाई, 1290 MM चौड़ाई और 1745 MM ऊंचाई के साथ 2350 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का ग्राउंड क्लीयरेंस 160 MM रखा गया है। इस ऑटो रिक्शा में यात्रियों की अधिक सुरक्षा के लिए सेफ्टी डोर भी दिए गए हैं। ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा में ड्राइवर के अलावा 3 पैसेंजर्स के लिए सीट्स आती है।

बेहतरीन फीचर्स

कंपनी के इस ऑटो रिक्शा में काफी अच्छी ग्रिप वाला हैंडलबार आता है। इसमें Direct Drive ट्रांसमिशन दिया गया है, जिससे ड्राइवर कम से कम थकावट के साथ इसे ड्राइव कर सकता है। ईटीओ के इस ऑटो रिक्शा में पार्किंग ब्रेक के साथ Front Disc Brake; Rear Drum ब्रेक्स आते हैं। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में Fork Dampeners & Spring and Dampers फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिए गए हैं, जो काफी मजबूत होते हैं। इस ऑटो रिक्शा में 9.4 Kwh कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई है, जिसे कम समय में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के इस ऑटो रिक्शा में 13 Inch के काफी बड़े टायर आते हैं, जो खराब रास्तों में भी इस ऑटो रिक्शा को आसानी से ड्राइव करने में मदद करते हैं।

अर्फोडेबल प्राइस

भारत में ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा का एक्स शोरूम प्राइस 3.25 लाख से 3.27 लाख रुपये रखा गया है। यदि आप इस ऑटो रिक्शा को फाइंनेस करवाना चाहते हैं, तो आपके लिए हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट लोन का ऑप्शन भी लेकर आती है। यहां आप अपने बजट के अनुसार डाउनपेमेंट और आसान EMI पर ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा को खरीद सकते हैं।

ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.1 भारत में ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा की कीमत क्या है?

Ans ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा का एक्स शोरूम प्राइस 3.25 लाख से 3.27 लाख रुपये है।

Q.2  ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा का जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा का जीवीडब्ल्यू 479 किलोग्राम है।

Q.3 सिंगल चार्ज में ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा की रेंज क्या है?

Ans कंपनी के इस ऑटो रिक्शा को सिंगल चार्ज में 148 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Q.4 ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा की बैटरी कैपेसिटी क्या है?

Ans इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में 9.4 Kwh कैपेसिटी वाली बैटरी आती है।

Q.5 ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा का व्हीलबेस साइज क्या है?

Ans ईटीओ त्रिलक्स ऑटो रिक्शा को 2350 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us