इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता यूलर मोटर्स की MoEVing से साझेदारी
इलेक्ट्रिक वाहन में महीने से 1,000 थ्री व्हीलर्स कार्गो वाहन निर्माण का आर्डर मिला है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया भर में ईंधन के सबसे बढिय़ा विकल्प और पर्यावरण की दृष्टि से शून्य उत्सर्जन वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी से डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में बाजार के रुख को भांपते हुए गुडगांव स्थित MoEVing पूरे भारत में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करने का इरादा रखता है। इसी के चलते कंपनी की ओर से बड़े पैमाने पर हाल ही लांच किए गए हाईलोड थ्री व्हीलर (3 wheelers) कार्गो वाहन की 1,000 इकाइयों का आर्डर यूलर मोटर्स को दिया गया है। आइए, जानते हैं यूलर मोटर्स (Euler Motors) को MoEVing से मिले 1,000 कार्गो थ्री व्हीलर्स के आर्डर से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कारोबार में कैसे होगी वृद्धि? वहीं MoEVing इलेक्ट्रिक वाहनों के अपनाने के लिए क्या नये कदम उठा रही है।
पूरे भारत में ईवी तैनात करने का मिशन
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता यूलर मोटर्स को MoEVing से मिले 1,000 इलेक्ट्रिक (Electric) मालवाहक तिपहिया वाहन की इकाइयों के आर्डर के बाद इस दिशा में कंपनी ने अपनी प्रकिया शुरू कर दी है। बता दें कि MoEVing कंपनी एक समग्र प्रोद्योगिकी खिलाड़ी है जो बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए पूर्ण स्टैक समाधानों पर आधारित है। कंपनी लोडिंग इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों को पूरे भारत में तैनात करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यूलर मोटर्स से वाहन की डिलीवरी दिसंबर 2021 में ही शुरू हो जाएगी। इस डिलीवरी का काम वर्ष 2022 तक चलेगा। वहीं यूलर मोटर्स का कहना है कि वह MoEVing के साथ समझौते के तहत 1,000 ईवी थ्री व्हीलर कार्गो वाहन के आर्डर मिलने से खुश है।
यूलर के साथ तालमेल से बढ़ेगा पारिस्थितिकी संतुलन
यहां बता दें कि यूलर मोटर्स और MoEVing के बीच जो समझौता हुआ है वह भविष्य में भारत की पारिस्थितिकी के अनुकूल साबित होगा। इसकी वजह साफ है कि जब अधिक संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन होगा तो शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने का मिशन तेज होगा और इससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। यूलर मोटर्स के संस्थापक और सीईओ सौरव कुमार ने कहा है कि MoEVing द्वारा लांच किए गए करीब 100 ईवी लोडिंग थ्री व्हीलर कंपनी ने लांचिंग के दस दिन के भीतर ही तैनात कर दिए। यह इस बात का वसीयतनाम है कि हम उत्पाद में ग्राहकों के विश्वास को कैसे प्रेरित कर रहे हैं।
MoEVing कंपनी करेगी 2025 तक 1 लाख ईवी की वृद्धि
MoEVing के संस्थापक और सीईओ विकास मिश्रा का कहना है कि भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में अग्रणी है। इसके सही ट्रैक और कमर्शियल (Commercial ) लॉजिस्टिक्स इस परिवर्तन को बहुत आगे ले जाएंगे और इसका नेतृत्व करेंगे। मिश्रा का यह भी कहना है कि कंपनी का मिशन 2025 तक इलेक्ट्रिक बेड़े को बढ़ा कर 1,00,000 तक करना है। यूलर मोटर्स का उत्पाद हाईलोड भारत के अनूठे वातावरण में ईवी अपनाने की समस्या के लिए प्रोद्योगिकी कौशल के साथ एक आकर्षक समाधान है।
यूलर मोटर्स की यह है वर्ष 2023 तक की कार्ययोजना
यहां बता दें कि यूलर मोटर्स की निकट भविष्य में जो कार्य योजना है वह नवीनतम आर्डर के साथ हाईलोड के लिए पोस्ट और लांच आर्डर लाइन-अप को पूरी करना है। इसके अंतर्गत कंपनी ने करीब 3,500 वाहनों को तैनात कर दिया है। इनमें फ्लिपकार्ट, बिगबास्केट और उडान के आर्डर भी शामिल हैं। इनकी डिलीवरी अगले 12 से 18 महीनों में पूरी हो सकती है। इधर कंपनी को वित्त वर्ष 2023 के अंत तक 5,000 इलेक्ट्रिक हाईलोड वाहनों की तैनातगी की उम्मीद है।
जानें, यूलर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बारे में
आपको बता दें कि यूलर मोटर्स (Euler Motors) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एक गैर सरकारी कंपनी के रूप में वर्गीकृत है। यह कंपनी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीजी, दिल्ली में पंजीकृत है। यूलर मोटर्स प्राइवेट लि.कंपनी की अधिकृत शेयर पूजी 11,870,100 रुपये है और इसकी चुकता पूंजी 10,871 ,090 रुपये है। यह कंपनी अन्य कम्प्यूटर से संबंधित गतिविधियों में भी शामिल है। कंपनी के निदेशक गौरव कुमार, रुत्विक दोषी, नमिता देवी और सौरव कुमार हैं।
कमर्शियल ईवी पर केंद्रित है यूलर मोटर्स
यूलर मोटर्स की मुख्य पहचान ऑटोमोटिव टेक स्टार्टअप से है जो वाणिज्यिक वाहनों पर केंद्रित है। इसकी स्थापना 2018 में दिल्ली में हुई। यह कंपनी भारतीय ईवीएस, चार्जिंग और सर्विस स्टेशन नेटवर्क के साथ पारिस्थितिकी तंत्र को अनुकूल बनाने में सक्रिय है। इसका मुख्य लक्ष्य वाणिज्यिक वाहनों (Commercial vehicles) को अपनाने में तेजी लाना है। बता दें कि कंपनी ने 200 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए दिल्ली एनसीआर में 100 से अधिक चार्जिंग इंफ्र्रास्ट्रक्चर का नेटवर्क स्थापित किया है। इसने मई 2020 में इन्वेंट्स कैपिटल इंडिया के नेतृत्व में अपनी सीरीज ए फंडिंग के एक हिस्से के रूप में 20 करोड़ रुपये जुटाए थे। यूलर मोटर्स को हाल ही MoEVing कंपनी से 1,000 लोडिंग थ्री व्हीलर्स का आर्डर मिला है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram- https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT