Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
सौरजेश कुमार
26 सितंबर 2024

यूलर मोटर्स ने लांच किया स्टॉर्म ईवी कमर्शियल वाहन, मिलेगी शानदार रेंज

By सौरजेश कुमार News Date 26 Sep 2024

यूलर मोटर्स ने लांच किया स्टॉर्म ईवी कमर्शियल वाहन, मिलेगी शानदार रेंज

यूलर स्टॉर्म ईवी हुआ लांच : ADAS फीचर्स से लैस पहला स्मॉल कमर्शियल वाहन

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी यूलर मोटर्स ने आज भारत की पहली ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स से लैस कमर्शियल गाड़ी 'स्टॉर्म EV' लॉन्च की है। यह कार्यक्रम दिल्ली के एयरोसिटी में आयोजित हुआ है, जिसके दौरान कंपनी के संस्थापक और सीईओ सौरव कुमार ने इस गाड़ी की लॉन्चिंग की घोषणा की। इसके साथ ही यूलर के आधिकारिक बयान के मुताबिक भारत में Storm EV की डिलीवरी 3 अक्टूबर 2024 से शुरू हो जाएगी। इस इलेक्ट्रिक वाहन के लॉन्च के साथ ही यूलर मोटर्स ने भारत के कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में एक नई क्रांति का शुभारंभ किया है। इस वाहन की खास बात यह है कि यह भारत का पहला ADAS तकनीक से लैस कमर्शियल वाहन है। इससे पहले ADAS तकनीक सिर्फ पैसेंजर वाहनों में देखने को मिलते थे जैसे कार, बस आदि।

Storm EV के वेरिएंट और रेंज की जानकारी

स्टॉर्म ईवी सीरीज तीन वेरिएंट में ग्राहकों को मिलेगा जो अलग अलग कमर्शियल जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इन तीनों वेरिएंट और उसके रेंज की जानकारी इस प्रकार है :

  • स्टैंडर्ड और आर्मर वेरिएंट, जिनकी रेंज 140 किलोमीटर तक होगी।
  • लॉन्ग रेंज (LR) वेरिएंट, जो 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज प्रदान करेगा।

इन वेरिएंट्स को पिकअप वैन, हाई डेक, फ्लैटबेड और डिलीवरी वैन जैसे लोड बॉडी विकल्पों के साथ कस्टमाइज किया जा सकता है, जिससे ये कई ऑपरेशनल जरूरतों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं।

टॉर्क और चार्जिंग एफिशिएंसी

इस कमर्शियल ईवी की अधिकतम टॉर्क 140 न्यूटन मीटर है और इसकी अधिकतम पावर आउटपुट की बात करें तो यह 30 kW है। वहीं इस ईवी की टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है। चार्जिंग के लिए Storm EV में 3.3 किलोवाट का ऑनबोर्ड चार्जर प्रदान किया गया है, जो इसे 6 घंटे में पूरी तरह से चार्ज करता है, जबकि 6.6 kW चार्जर से इसे सिर्फ 4 घंटे में ही चार्ज किया जा सकता है। फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ यह वाहन 30 मिनट में 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है।

स्टॉर्म ईवी के स्पेसिफिकेशन

स्टॉर्म ईवी को कई उन्नत तकनीकों के साथ पेश किया गया है, जिसमें वैक्यूम असिस्टेड पावर ब्रेक, लोड-सेंसिंग प्रपोर्शनिंग वाल्व (LSPV), और रीजनरेटिव ब्रेकिंग शामिल हैं। इसका मजबूत सस्पेंशन सिस्टम 7 रियर सेमी-एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग्स और 2 फ्रंट पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग्स के साथ आता है।

कनेक्टिविटी और अन्य सुरक्षा फीचर्स

स्टॉर्म ईवी में कनेक्टिविटी और सुरक्षा के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं। इस ईवी में पावर स्टीयरिंग, मल्टीपल स्टोरेज ऑप्शंस और 10.2 इंच का टच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी प्रदान किया गया है। साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए फ्रंट कोलिशन वार्निंग सिस्टम और डैशकैम जैसी एडवांस फैसिलिटी भी प्रदान की गई है। इसके अलावा, रात के समय में बेहतर विजिबिलिटी के लिए इसमें एलईडी DRLs और एलईडी टेल लाइट्स आदि प्रदान किए गए हैं।

कीमत और उपलब्धता

स्टॉर्म ईवी की शुरुआती कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए ₹8,99,999 और लॉन्ग रेंज वेरिएंट के लिए ₹12,99,999 रखी गई है। इस लॉन्च के साथ ही Euler Motors ने भारत के कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में ADAS तकनीक के नए युग की शुरुआत करने की दिशा में अग्रसर है।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए यूलर मोटर्स के इलेक्ट्रिक एलसीवी या अन्य कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, टिपर, ट्रेलर आदि खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर सकते है। यहां इन प्रोडक्ट के स्पेसिफिकेशन, इस पर चल रहे ऑफर्स और कीमत की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है। इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, पिकअप, ट्रक आदि की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top