नोएडा को मिलेगी जाम से मुक्ति, डीएनडी टोल से महामाया फ्लाई ओवर तक होगा निर्माण
नोएडा के रास्तों से गुजरने वाले लाखों लोग हर दिन जाम की समस्या से जूझते हैं। नोएडा को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एक नया एलिवेटेड रोड बनाने का रास्ता साफ हो गया है। यह एलिवेटेड रोड दिल्ली वाया डीएनडी टोल होकर नोएडा एक्सप्रेस जाने वाले वाहन चालकों को जाम से राहत दिलाएगा। वर्तमान में ये ट्रैफिक डीएनडी लूप से उतरकर एक्सप्रेस वे पर जाता है। यहां वाहन चालकों को सुबह व शाम के समय पीक आवर में सबसे ज्यादा जाम मिलता है और उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है। साथ ही दिनभर जाम के कारण यहां वाहन रेंगकर चलते दिखाई देते हैं।
विधायक ने जाम की समस्या पर केंद्र सरकार को दिलाया ध्यान
उत्तरप्रदेश का प्रमुख शहर नोएडा देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है। प्रतिदिन दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली लाखों लोगों की आवाजाही होती है। ऐसे में नोएडा-दिल्ली के रास्तों में जाम की समस्या आम है। नोएडा में जाम की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक राजेश्वर सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा। गड़करी ने उनके पत्र का जवाब देते हुए इस नए एलिवेटेड रोड के निर्माण पर सहमति जताई है। इससे नोएडा के लाखों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
रोजाना 2 लाख वाहन चालकों को होगा फायदा
नोएडा में इए एलीवेटेड रोड/ फ्लाईओवर के निर्माण से प्रतिदिन करीब 2 लाख वाहन चालकों को राहत मिलेगी। नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी के अनुसार, “वर्तमान में जो परियोजना नोएडा में है वो चिल्ला एलिवेटेड रोड की है, जो दिल्ली के मयूर विहार की ओर से नोएडा प्रवेश द्वार के ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए होगा और महामाया फ्लाईओवर के आगे एक्सप्रेस वे तक पहुंचेगा।
4 से 5 किमी लंबा होगा एलीवेटेड रोड
यह एलीवेटेड रोड 4 से 5 किलोमीटर लंबा हो सकता है। वहीं, नया फ्लाईओवर डीएनडी टोल से महामाया फ्लाईओवर तक होगा। इससे दक्षिण दिल्ली के आश्रम और सरायकाले खां की ओर से दिल्ली इनर रिंग रोड का वो ट्रैफिक जो नोएडा एक्सप्रेस वे आता है उसके लिए राह आसान होगी। वर्तमान में फ्लाईवे पर पीक आवर्स में करीब 5 लाख वाहन चलते हैं। ये वाहन रोजाना दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली आते जाते है। इन वाहन चालकों को डीएनडी लूप से लेकर एक्सप्रेस वे के जीरो पाइंट तक जाम मिलता है।
जल्द तैयार होगी योजना की फिजिबिलिटी रिपोर्ट
नोएडा प्राधिकरण फिलहाल डीएनडी लूप को चौड़ा करने और सड़क के चौड़ाईकरण पर काम कर रहा है, लेकिन एलिवेटेड रोड बनने से इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा। प्राधिकरण जल्द ही इस परियोजना की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगा और निर्माण शुरू करने की दिशा में कदम उठाएगा।
अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे पिकअप, मिनी ट्रक, ट्रक, ट्रांजिट मिक्सर, टिपर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT