यूलर मोटर्स इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल करीब 100 करोड़ रुपए का निवेश, जानें पूरी जानकारी
इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली प्रमुख कंपनी यूलर मोटर्स (Euler Motors) ने हरियाणा के पलवल में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट और रिसर्च एवं डवलपमेंट फैसेलिटी शुरू की है। 5 लाख स्क्वायर फीट में फैले इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 36 हजार वाहन है। यूलर्स मोटर्स के इस प्लांट में करीब 100 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। यह प्लांट यूलर मोटर्स के राष्ट्रीय विनिर्माण केंद्र (Euler Motors national manufacturing hub) के रूप में स्थापित किया गया है, जो देशभर से यूलर हाईलोड ईवी ( Euler 3W HiLoad EV) की बढ़ती मांग को पूरा करेगा। अब कंपनी की प्लानिंग इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक 40 शहरों तक अपनी पहुंच को बढ़ाना है। वर्तमान में कंपनी 26 शहरों में काम कर रही है।
कमर्शियल व्हीकल की टेस्टिंग के लिए सबसे अच्छे पैरामीटर
यूलर मोटर्स की इस फैसेलिटी में ऑटोमेटेड असेंबली लाइन है जो प्रोप्राइटरी मैन्युफैक्चरिंग एग्जीक्यूशन सिस्टम के माध्यम से जुड़ी हुई है जो प्रोडक्शन से लेकर डिलीवरी तक वाहन के लाइफ साइकिल को ट्रैक करके उत्पादन क्षमता बढ़ाती है। इस प्लांट में कमर्शियल व्हीकल की टेस्टिंग के लिए सबसे अच्छे पैरामीटर हैं। इनमें डायनो टेस्टिंग, शॉवर टेस्टिंग और फुल लेंथ टेस्टिंग ट्रैक शामिल है।
प्लांट में टेस्टिंग और सत्यापन के लिए अनुभवी टीम, एडवांस रिसर्च एंड डवलपमेंट लैब्स और इंजीनियरिंग एक्सपर्ट्स मौजूद हैं जो ईवी सेक्टर में इनोवेशन के लिए काम करेंगे।
यूलर्स मोटर्स का प्लांट मेक इन इंडिया की पहल का बेहतरीन उदाहरण
पलवल में यूलर मोटर्स का फैसेलिटी सेंटर शुरू होने पर कंपनी के संस्थापक और सीईओ सौरव कुमार ने कहा, "भारत में मोबिलिटी सेगमेंट में चल रहे बदलाव को केवल स्थानीय उत्पादन और स्थानीय नवाचार के साथ ही पूरी तरह से साकार किया जा सकता है। यह प्लांट न केवल सरकार की मेक इन इंडिया पहल का एक उदाहरण है, बल्कि कमर्शियल व्हीकल ईवी मैन्युफैक्चरिंग में टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट और इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर्स भी प्रदान करता है। फाइनेंशियल ईयर 25 में कंपनी 15 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल करने का लक्ष्य रखती है। यह प्लांट हमें ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को पूरा करने में कई तरह से मदद करेगा। साथ ही इंडस्ट्री में कंपनी को लीडिंग पॉजिशन पर बनाए रखेगा।
ग्लोबल स्टैंडर्ड के अनुसार नए बैंचमार्क स्थापित
यूलर मोटर्स ने पलवल प्लांट में ग्लोबल स्टैंडर्ड के अनुसार नए बैंचमार्क स्थापित किए हैं। इस प्लांट में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और क्वालिटी कंट्रोल के माध्यम से वाहनों की आपूर्ति की जाएगी। यूलर मोटर्स में सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग के प्रमुख गौरव कुमार ने कहा, "हमारी नई फैक्ट्री कमर्शियल 3-व्हीलर ईवी के निर्माण में एक महत्वपूर्ण बढ़त का प्रतिनिधित्व करती है। हम अत्याधुनिक तकनीक और गुणवत्ता नियंत्रण को एकीकृत करके वाहनों के कुशल और विश्वसनीय उत्पादन के लिए नए बैंच मार्क स्थापित कर रहे हैं जो ग्लोबल स्टैंडर्ड के बराबर हैं। यह फैसेलिटी हमारी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाएगी और रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। वर्तमान में 20% महिलाओं सहित 500 से अधिक लोगों को रोजगार देने वाले इस प्लांट में एक लर्निंग एंड डवलपमेंट सेंटर, 'कमर-ताज' है, जो अपने कर्मचारियों को विशेष रूप से ईवी निर्माण में मौजूद कौशल अंतर को देखते हुए सही कौशल से लैस करता है।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT