user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

कितनी होती है इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी लाइफ? जानें पूरी जानकारी

Posted On : 31 May, 2024

जानें, इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी लाइफ और रिप्लेसमेंट का खर्च

 इलेक्ट्रिक वाहनों  की बैटरी लाइफ कई फैक्टर पर डिपेंड करती है। बैटरी टाइप्स, यूज फ्रीक्वेंसी, चार्जिंग हैबिट और वाहनों की देखभाल जैसे और कई अन्य फैक्टर का ध्यान रखते हुए ही इसकी लाइफ की गणना की जा सकती है। अगर आप लिथियम आयन बैटरी के जीवन काल की बात करें तो यह तकरीबन 6 साल से 8 साल तक होता है। बहुत सारी ईवी निर्माता कंपनी 160,000 किलोमीटर या इससे ज्यादा की भी वारंटी देती हैं। भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। चाहें इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर हो या अन्य इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन हो… वाहन निर्माता लगातार नए मॉडल्‍स की पेशकश कर रहे हैं और इसकी लाँचिंग कर रहे हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी लाइफ कितनी होती है। इसके अलावा अगर किसी वजह से आपको EV की बैटरी बदलनी पड़े तो आपका कितना खर्च आएगा..?  

ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम वाहनों की बैटरी लाइफ और बैटरी रिप्लेसमेंट आदि में होने वाले खर्च की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

होता है सबसे महंगा पार्ट

इलेक्ट्रिक वाहनों की तकनीक भले ही नई नई आई हो, लेकिन देश में इसे तेजी से अपनाया जा रहा है। बहुत से लोगों का मानना है कि सरकार की सब्सिडी और टैक्स छूट की वजह से इलेक्ट्रिक वाहन भले ही शुरूआत में सस्‍ते पड़ रहे हो, लंबे समय में देखा जाए तो ये काफी महंगी भी पड़ सकती है। जिसका बड़ा कारण बैटरी का  महंगा होना है। बैटरी, इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे महंगा पार्ट होता है। पेट्रोल या डीजल वाहनों में जहां इंजन सबसे महंगा हिस्‍सा होता है, वैसे ही इलेक्ट्रिक वाहनों में मोटर और बैटरी दो सबसे महंगे पार्ट होते हैं। 

कितनी होती बैटरी की लाइफ

आमतौर पर कंपनियों की ओर से दी गई जानकारी और दावों की के मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाली बैटरी का निर्माण इस प्रकार से किया जाता है ताकि इसे आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर तक चलाया जा सके। कंपनियां आमतौर पर 8 साल तक की वारंटी प्रदान करती है। अगर इन वाहनों को सही तरीके से यूज में लाया जाए तो फिर इसे आसानी से 10 वर्षों तक भी चलाया जा सकता है। 

कितना है खर्च

अगर आपको किसी वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी रिप्लेस करनी पड़ जाए तो इसका खर्च बहुत महंगा पड़ सकता है। सामान्यतः वाहनों की बैटरी की कॉस्ट, उसकी कुल लागत की आधी या इससे भी ज्यादा होती है। अगर आप भविष्य में बैटरी की रिप्लेसमेंट करते हैं तो आपको वाहन की कुल लागत का आधा खर्च करना पड़ सकता है।

ऐसे बढ़ाएं वाहनों की बैटरी लाइफ 

अगर आप अपने व्हीकल की बैटरी लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कुछ फैक्ट का ध्यान रखना चाहिए। जिसकी चर्चा हम आगे करने वाले हैं। वाहनों की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए आपको बैटरी की उचित देखभाल करनी चाहिए। जैसे टेम्परेचर का ध्यान रखें, अत्यधिक गर्मी या ठंडक बैटरी की क्षमता को प्रभावित करती है और इसके जीवनकाल को भी प्रभावित कर सकती है। आप आईडियल टेंपरेचर रेंज में अपनी बैटरी को रखें।

साथ ही अपनी चार्जिंग हैबिट्स का भी ध्यान रखें जिसमें आप बार-बार होने वाली फास्ट चार्जिंग से बच सकते हैं। सॉफ्ट चार्जिंग बैटरी लाइफ को बढ़ाती है और वहीं फास्ट चार्जर से वाहनों को चार्ज करना बैटरी के जीवनकाल को घटा सकता है। धीमी और नियमित चार्जिंग बैटरी के लिए बेहतर होती है। इसके अलावा आप डिस्चार्जिंग लेवल का भी ध्यान रखें जैसे बैटरी को नियमित रूप से पूरी तरह से डिस्चार्ज न करें। रेगुलर चार्ज करना भी उसकी लाइफ को प्रभावित करता है। 20% से 80% के बीच चार्जिंग लेवल को रखना बैटरी के लिए अच्छा होता है।

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us