Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
15 जून 2022

ईवी निर्माता Euler Motors की LetsTransport के साथ साझेदारी

By News Date 15 Jun 2022

ईवी निर्माता Euler Motors की LetsTransport के साथ साझेदारी

ई थ्री व्हीलर HiLoad की 1000 इकाइयां करेगा तैयार

भारत में प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता यूलर मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर HiLoad की करीब 1,000 इकाइयों को तैनात करने के लिए शहरी लॉजिस्टिक्स एग्रीग्रेटर्स लेट्सट्रांसपोर्ट के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत आगामी 12 महीनों में यूलर मोटर्स चार्जिंग इंफ्रास्ट्रैक्चर और सर्विस सपोर्ट के अपने पूरे स्टॉक इकोसिस्टम के जरिए इन वाहनों की तैनातगी की देखभाल करेगी। वहीं दोनो कंपनियां बंगलौर, हैदराबाद, दिल्ली-एनसीआर में इन इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करने और पूरे भारत के अन्य शहरों को कवर करने के लिए सहयोग करेगी। आइए, आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में यूलर मोटर्स और लेट्सट्रांसपोर्ट कंपनी के मध्य हुए इस करार के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हैं।

 LetsTransport के साथ साझेदारी से आएगा बदलाव

बता दें कि भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता यूूलर मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के अपनाने में वास्तविक परिवर्तन लाना चाहती है। इसके लिए उसने लॉजिस्टिक्स एग्रीगेटर्स लेट्सट्रांसपोर्ट के साथ समझौता किया है। इस संदर्भ में यूलर मोटर्स के संस्थापक और सीईओ सौरव कुमार ने कहा है कि लेट्स ट्रांसपोर्ट के साथ हमारी साझेदारी ईवी अपनाने में एक वास्तविक बदलाव लाने और भारत में हमारे ग्राहकों के पद्चिन्ह को आक्रामक रूप से विस्तारित करने के प्रयास में एक और सफल मील का पत्थर है। उन्होंने आगे कहा कि वाणिज्यिक खंड में अपने इलेक्ट्रिक यूलर HiLoad ईव थ्री व्हीलर की 1,000 इकाइयों को तैनात करने के लिए शहरी लॉजिस्टिक्स एग्रीग्रेटर्स लेट्सट्रांसपोर्ट के साथ साझेदारी की है।

यूलर मोटर्स की रिटेल डिलीवरी सक्षम बनेगी

यूलर मोटर्स की लेट्सट्रांसपोर्ट के साथ हुई साझेदारी से इस कंपनी को यह भी फायदा होगा कि लेट्सट्रांसपोर्ट द्वारा ग्राहकों के जुटाने से रिटेल डिलीवरी सक्षम बनेगी। ऐसा यूलर मोटर्स का मानना है। वहीं लेट्सट्रांसपोर्ट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुष्करसिंह ने कहा कि इंट्रा सिटी लॉजिस्टिक्स पहले से ही एक बदलाव पर है जिसमें भविष्य के रूप में इलेक्ट्रिक वाहन हैं। यूलर मोटर्स के उत्पाद और इनके समाधान में हमें अपने ग्राहकों के साथ-साथ समाज के लिए व्यावसायिक प्रभाव के बारे में आश्वस्त करते हैं। उनका यह भी कहना है कि वे टीम के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। वर्ष 2022 में 300 ईवी रखेंगे और योजना बनाएंगे। इसके बाद 2025 के अंत तक 3000 ईवी करने के लिए उन्होंने कहा है।

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर HiLoad की 151 किमी ऑनरोड रेंज

बता दें कि यूलर मोटर्स के इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर HiLoad  को एक बार चार्ज करने पर 151 किलोमीटर की ऑनरोड रेंज है। ऐसा यूलर मोटर्स ने कहा है। कंपनी का दावा है कि 12.4 केडब्ल्यूएच लिक्विड कूल्ड बैटरी के साथ 688 किलोग्राम की भार क्षमता है। इसके पास 9,000 से अधिक इकाइयों की आर्डरबुक है। वहीं कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में करीब 8000 हाईलोड ईवीएस तैनात किए जाने की योजना तैयार की है।

यूलर मोटर्स का 300 करोड़ रुपये के  राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य

यूलर मोटर्स जिस तेजी के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का विस्तार कर रहा है उसके चलते यह कंपनी वित्त वर्ष 2023 के अंत तक लगभग 300 करोड़ रुपये के राजस्व हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। बता दें कि दिल्ली में इस ईवी निर्माता की 100 से अधिक चार्जिंग सुविधाओं का विशाल नेटवर्क स्थापित है। इस पर किसी भी समय 200 से अधिक वाहनों को चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के संस्थापक सौरव कुमार के अनुसार दिल्ली एनसीआर में कंपनी की एक बड़ी सुविधा के निर्माण का काम चल रहा है। इसके बाद यह उनकी कंपनी 3,500 इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने में सक्षम हो  जाएगी।  कुल मिला कर देखा जाए तो यूलर मोटर्स  इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में निरंतर तेजी लाए जाने के पक्ष में है।

जानें, यूलर मोटर्स कंपनी के बारे में

यहां बता दें कि यूलर मोटर्स कंपनी ईवी सेगमेंट में बहुत तीव्र गति से आगे बढ़ रही है। इसे वर्ष 2018 में सौरव कुमार द्वारा लांच किया गया। इसके थ्री व्हीलर आज के समय में सही विकल्प माने गए हैं। यूलर मोटर्स भारत की ईवी क्रांति में स्थायी मोबिलिटी में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उसका प्रमुख लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है। कंपनी ने कार्गो व्हीकल सेगमेंट में हाईलोड इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लांच किया था। इस मॉडल की 1000 इकाइयों को एक समझौते के तहत यूलर मोटर्स लेट्सट्रांसपोर्ट को विक्रय के लिए तैनात करेगी। यहां यूलर थ्री व्हीलर के बारे में भी बता दें कि यह वाहन विश्वसनीय, पर्यावरण के अनुकूल, कमाई बढ़ाने वाला, कम रखरखाव वाला और ऑपरेटर्स को सुरक्षा प्रदान करने वाला माना जाता है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us