Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
अनिल यादव
11 सितंबर 2024

फाडा कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 73,253 यूनिट्स की बिक्री

By अनिल यादव News Date 11 Sep 2024

फाडा कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 73,253 यूनिट्स की बिक्री

फाडा कमर्शियल व्हीकल्स रिटेल्स बिक्री : अगस्त 2024 की बिक्री में 6.05 प्रतिशत की गिरावट 

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने हाल ही में अगस्त 2024 के लिए वाणिज्यिक वाहनों (Commercial Vehicles) की रिटेल बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, टॉप भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स निर्माताओं ने वाहनों की बिक्री में 6.05 प्रतिशत की कमी काे दर्ज किया है। भारतीय कमर्शियल वाहन निर्माताओं की अगस्त 2024 में ट्रक बिक्री 73,253 यूनिट्स की रही है, जबकि पिछले वर्ष अगस्त 2023 में यह आंकड़ा 77,967 यूनिट्स का था। वहीं, लोकप्रिय भारतीय कंपनी VE Commercial Vehicles लिमिटेड (VECV) ने अगस्त 2024 में पिछले वर्ष अगस्त 2023 की तुलना में 7.98 प्रतिशत की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में प्रमुख कंपनियों के बिक्री आंकड़े देखें।

कमर्शियल वाहनों की ब्रांड वाइज सेल्स रिपोर्ट अगस्त 2024

टाटा मोटर्स

फाडा की रिपोर्ट के अनुसार, देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन (commercial vehicle) निर्माता कंपनी “टाटा मोटर्स” (Tata Motors) ने अगस्त 2024 में 24,817 कमर्शियल वाहनों की खुदरा बिक्री की है, जबकि अगस्त 2023 में कंपनी ने 28,198 यूनिट्स बेचे थे। इस प्रकार टाटा मोटर्स ने अगस्त 2024 में CV रिटेल बिक्री में 11.99 प्रतिशत की कमी दर्ज की है।  

महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा ट्रक एंड बस डिवीजन ने अगस्त 2024 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 3.90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगस्त 2024 में 18,466 यूनिट्स बेचे हैं, जबकि पिछले साल अगस्त 2023 के दौरान कंपनी द्वारा 19,216 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की गई थी।

अशोक लेलैंड

अशोक लेलैंड ने अगस्त 2024 में कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 1.49 प्रतिशत की कमी देखी है। अशोक लेलैंड ने अगस्त 2024 में 11,955 कमर्शियल वाहन बेचे है, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में कंपनी ने 12,136 यूनिट्स बेचे थे।

VE कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (VECV)

वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (वीईसीवी) वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम है। वोल्वो और आयशर ट्रक ने अगस्त 2024 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में  7.98 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 6,173 यूनिट्स बेचे हैं, जबकि अगस्त 2023 में उन्होंने 5,717 यूनिट्स बेचे थे।

मारूति सुजुकी

मारूति सुजुकी ने अगस्त 2024 में 3,441 सीवी इकाइयों की खुदरा ट्रैक्टर बिक्री है, जबकि पिछले साल यह बिक्री 3,277 सीवी इकाइयों की थी। इस प्रकार ब्रांड ने अगस्त 2024 में 5.00 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

फोर्स मोटर्स लिमिटेड

फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने अगस्त 2024 में 9.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,379 कमर्शियल वाहन (Commercial Vehicles) बेचे हैं, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने के दौरान फोर्स मोटर्स ने 1,527 वाहन बेचे थे।

डेमलर

डेमलर ने अगस्त 2023 में 1,503 सीवी वाहनों की बिक्री की तुलना में 1.40 प्रतिशत की कमी के साथ अगस्त 2024 में कुल 1,482 इकाइयां बेची है।

एसएमएल इसुजु

एसएमएल इसुजु ने अगस्त 2024 में सीवी वाहनों की बिक्री में 0.56 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की। अगस्त 2024 में एसएमएल इसुजु ने 900 यूनिट्स बेचीं हैं, जबकि पिछले साल अगस्त 2023 में ब्रांड द्वारा 895 वाहनों की बिक्री की गई थी।
 
अन्य ब्रांडों की खुदरा बिक्री
 
अन्य सभी CV निर्माता ब्रांडों की खुदरा बिक्री अगस्त 2024 में 4,640 यूनिट्स की रही है। अगस्त  2023 के दौरान यह बिक्री 5,498 यूनिट्स थी। इस तरह अगस्त 2024 में अन्य ब्रांडों की खुदरा बिक्री में 15.61 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

अगस्त 2024 में कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री आंकड़े

कंपनी अगस्त 2024 अगस्त 2023 सालाना (YOY) बिक्री बदलाव (प्रतिशत में)
टाटा मोटर्स 24,817 28,198 -11.99%
महिंद्रा & महिंद्रा 18,466 19,216 -3.90%
अशोक लेलैंड 11,955 12,136 -1.49%
वीईसीवी 6,173 5,717 7.98%
मारुति सुजुकी 3,441 3,277 5.00%
फोर्स मोटर्स 1,379 1,527 -9.69%
डेमलर 1,482 1,503 -1.40%
एसएमएल इसुजु 900 895 0.56%
अन्य 4,640 5,498 -15.61%
कुल बिक्री 73,253 77,967 -6.05%

ऑटो रिटेल प्रदर्शन पर टिप्पणी

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Federation of Automobile Dealers Association) के अध्यक्ष, मनीष राज सिंघानिया ने ऑटो रिटेल बिक्री प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, "अगस्त 2024 में, पूरे भारत में 15.9 प्रतिशत अधिक मानसून वर्षा देखी गई, उत्तर-पश्चिम भारत में 31.4 प्रतिशत अधिक वर्षा, पूर्व और उत्तर-पूर्व में 7.2 प्रतिशत, मध्य भारत में 17.2 प्रतिशत और प्रायद्वीपीय हिस्सों में 1.3 प्रतिशत की मामूली कमी बारिश में देखी गई। इस मानसून सीजन में अप्रत्याशित मौसम आया, जिसकी शुरुआत अत्यधिक गर्म लहरों से हुई जिसने मानसून में देरी हुई और भारी बारिश में बदल गई, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

इन मौसमी विसंगतियों का सीधा प्रभाव भारत के ऑटोमोबाइल रिटेल बाजार पर पड़ा है, जिसने अगस्त 2024 में ऑटो रिटेल में केवल 2.88 प्रतिशत की मामूली सालाना (YOY) वृद्धि दर्ज की, जबकि दोपहिया और तिपहिया वाहन खंड क्रमशः 6.28 प्रतिशत और 1.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। वही, अन्य श्रेणियों को महत्वपूर्ण असफलताओं का सामना करना पड़ा।

Follow us for the Latest Truck Industry Updates -

☞ Facebook https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

☞ YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top