Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
राकेश खंडेलवाल
7 जून 2025

फाडा कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट मई 2025 : 75,165 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री

By राकेश खंडेलवाल News Date 07 Jun 2025

फाडा कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट मई 2025 : 75,165 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री

वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में 4.28% की गिरावट, टाटा मोटर्स नंबर वन

कमर्शियल वाहनों की बिक्री में एक बार फिर गिरावट का दौर देखने को मिला है। अप्रैल 2025 के बाद अब मई में भी वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में कमी देखी गई है। हाल ही में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने मई 2025 के लिए कमर्शियल वाहन (CV) खुदरा डेटा जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, कुल कमर्शियल व्हीकल बिक्री 75,165 यूनिट रही , जो मई 2024 में 78,530 यूनिट थी। इस प्रकार साल-दर-साल (YoY) आधार पर 4.28% की गिरावट दर्ज की गई है। इस बार भी टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा सीवी बेचे हैं। हालांकि कंपनी की बिक्री में कुछ डिग्रोथ देखने को मिली है। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में मई 2025 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में प्रमुख कंपनियों के आंकड़े देखें।

बाजार रुझानों पर FADA की नजर : मई की बिक्री पर अध्यक्ष का विश्लेषण

FADA अध्यक्ष श्री सी.एस. विग्नेश्वर ने मई 2025 के वाणिज्यिक वाहन प्रदर्शन पर अपनी विजन साझा करते हुए बताया कि इस दौरान रिटेल बिक्री में मंदी देखने को मिली। उन्होंने कहा, "धीमी फ्रेट डिमांड, नकदी की कमी और वैश्विक स्तर पर अस्थिर भू-राजनीतिक माहौल के चलते वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में मासिक रूप से 11.25% और सालाना आधार पर 3.71% की गिरावट दर्ज की गई।"

हालांकि बसों की बिक्री ने थोड़ी राहत दी, लेकिन पैसेंजर कैरियर्स और सीमेंट व कोयले जैसे कमोडिटी आधारित सेगमेंट में फाइनेंसिंग में देरी और TIV (टोटल इंडस्ट्री वॉल्यूम) में कमजोरी के चलते तेज गिरावट देखी गई।

उन्होंने आगे बताया कि जून 2025 से लागू होने जा रहे ए/सी ड्राइवर केबिन संबंधी अनिवार्य नियमों के कारण, OEM और डीलरों ने एडवांस इन्वेंट्री स्टॉक करना शुरू कर दिया है, जिससे थोक बिक्री में उछाल देखने को मिला है।

मई 2025 में ब्रांड वाइज कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री आंकड़े

ब्रांड

मई 2025

मई 2024 बिक्री

YOY बदलाव (%)

टाटा मोटर्स

26100

29512

-11.56%

महिंद्रा एंड महिंद्रा

19816

19826

-0.05%

अशोक लेलैंड

13763

13635

0.94%

वीई कमर्शियल वाहन

6734

6597

2.08%

मारुति सुज़ुकी

3122

3357

-7.00%

फोर्स मोटर्स

2088

1643

27.08%

भारतबेंज (डेमलर इंडिया)

1825

1840

-0.82%

एसएमएल इसुजु

1509

1467

2.86%

अन्य ब्रांड्स

658

653

0.77%

कुल

75165

78530

-4.28%

फाडा सीवी सेल्स रिपोर्ट मई 2025 : इन कंपनियों को गिरावट का सामना करना पड़ा

मई 2025 के दौरान अशोक लेलैंड, वीई कमर्शियल, फोर्स मोटर्स और एसएमएल इसुजु की बिक्री में ग्रोथ देखी गई है। वहीं टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मारुति सुजुकी व भारत बेज ब्रांड ने डिग्रोथ रही है। अन्य ब्रांड्स को मामूली बढ़त मिली है। प्रत्येक कंपनी की डिटेल जानकारी के लिए नीचे देखें :

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स ने वाणिज्यिक वाहन बाजार में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा, हालांकि मई 2025 में इसकी बिक्री 11.56% घटकर 26,100 यूनिट्स रह गई, जबकि मई 2024 में यह आंकड़ा 29,512 यूनिट्स था। यह गिरावट मुख्य रूप से एससीवी (स्मॉल कमर्शियल व्हीकल) और आईसीवी (इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल) सेगमेंट में कम मांग और बेड़े विस्तार को लेकर ग्राहकों की हिचकिचाहट के कारण आई है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा ने लगभग स्थिर प्रदर्शन किया। मई 2025 में इसकी बिक्री 19,816 यूनिट्स रही, जो मई 2024 में 19,826 यूनिट्स थी जो महज 0.05% की गिरावट दर्शाती है। ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों में अच्छी पकड़ के कारण ब्रांड की बिक्री स्थिर रही है।

अशोक लेलैंड

अशोक लेलैंड ने मामूली बढ़त के साथ 0.94% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की। मई 2025 में कंपनी ने 13,763 यूनिट्स बेचे, जो मई 2024 में बेची गई 13,635 यूनिट्स से अधिक है।

वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वोल्वो-आयशर)

इस संयुक्त उपक्रम ने मई 2025 में 2.08% की ग्रोथ दर्ज की। इस महीने 6,734 यूनिट्स की खुदरा बिक्री हुई, जो पिछले साल इसी महीने 6,597 यूनिट्स थी। इसकी बढ़त का श्रेय ICV पोर्टफोलियो की मजबूती और क्षेत्रीय विस्तार को जाता है।

फोर्स मोटर्स

फोर्स मोटर्स ने शानदार 27.08% की वृद्धि दर्ज की। मई 2025 में इसकी बिक्री 2,088 यूनिट्स रही, जबकि मई 2024 में यह 1,643 यूनिट्स थी। स्टाफ और स्कूल ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में सरकारी और संस्थागत मांग ने इस बढ़त में अहम भूमिका निभाई।

मारुति सुजुकी

मारुति ने 7% की गिरावट के साथ मई 2025 में 3,122 यूनिट्स बेचे, जबकि मई 2024 में यह आंकड़ा 3,357 यूनिट्स का था। इसकी बिक्री में कमी मुख्य रूप से मिनी ट्रक सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और कमजोर डिमांड के कारण देखने को मिली है।

डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (भारतबेंज)

डेमलर इंडिया ( भारतबेंज ) ने 0.82% की मामूली गिरावट दर्ज की। मई 2025 में इसकी बिक्री 1,825 यूनिट्स रही, जो पिछले वर्ष इसी महीने 1,840 यूनिट्स थी। हाई-एंड ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में थोक खरीदारों की सतर्कता इसका प्रमुख कारण रही।

एसएमएल इसुजु

एसएमएल इसुजु ने मई 2025 में 2.86% की वृद्धि के साथ 1,509 यूनिट्स की बिक्री की, जो मई 2024 में 1,467 यूनिट्स थी। ब्रांड को बस सेगमेंट और छोटे कार्गो एप्लीकेशन में लगातार डिमांड से लाभ हुआ है।

अन्य

"अन्य" श्रेणी जिसमें छोटे ब्रांड और नए इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन शामिल हैं, ने 0.77% की मामूली वृद्धि के साथ मई 2025 में 658 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जबकि मई 2024 में यह संख्या 653 यूनिट्स थी।

नोट : उपरोक्त संख्याओं में तेलंगाना (टीएस) के आंकड़े शामिल नहीं हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से 04.06.2025 तक वाहन खुदरा डेटा एकत्र किया गया है। डेटा 1,445 आरटीओ में से 1,385 से एकत्र किया गया था।

अगर आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर भरोसा कर सकते हैं। यह ट्रक, पिकअप, टिपर, ट्रेलर, टैंपो ट्रैवलर, मिनी ट्रक, ट्रांजिट मिक्सर और इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध है। आप अपनी पंसद के अनुसार बेस्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर चुन सकते हैं। साथ ही ऑफर, लोन व ईएमआई सुविधा के लिए ट्रक जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks