user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

FADA सेल्स रिपोर्ट अगस्त 2023 : कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 3.32% की वृद्धि, 75,294 वाहन बेचे गए

Posted On : 06 September, 2023

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2023 में 27,483 कमर्शियल वाहनों को बेचा

फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट की अगस्त माह की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में अगस्त 2023 में कंपनियों के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री के आंकड़ें सार्वजनिक किए गए हैं। लगभग सभी ब्रांड्स ने अगस्त माह में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल अगस्त में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 3.32% की वृद्धि दर्ज की गई है। भारत में अगस्त 2023 में 75,294 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की गई है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 72,940 यूनिट्स बेचे गए थे। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आइये जानें FADA सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, किस ब्रांड को अगस्त 2023 में वृद्धि मिली और किसे करना पड़ा है गिरावट का सामना। 

FADA कमर्शियल व्हीकल्स सेल्स रिपोर्ट अगस्त 2023

अगस्त 2023 में कमर्शियल वाहनों बिक्री
ब्रांड्स अगस्त 2023  अगस्त 2022 YoY % परिवर्तन
टाटा मोटर्स 27,483 29,107 -5.57
महिंद्रा एंड महिंद्रा 19,168 17,482 9.65
अशोक लेलैंड 11,297 11,292 0.04
वीईसीवी 5,483 4,603 19.11
मारूति सुजुकी 3,250 2,792 16.4
डेमलर 1,492 1,006 48.31
फोर्स मोटर्स 1,481 1,298 14.1
एसएमएल इसुजु 895 862 3.82
अन्य 4,745 4,498 5.5
कुल बिक्री 75,294 72,940 3.22

टाटा मोटर्स

फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी की गई इस सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स की अगस्त 2023 में परफॉर्मेंस कुछ खराब रही है। ब्रांड ने अगस्त 2023 में 5.57% की गिरावट का सामना किया है। कंपनी ने अगस्त माह में अपने 27,483 कमर्शियल वाहनों की ही बिक्री की है, जबकि अगस्त 2022 में टाटा मोटर्स ने 29,107 यूनिट्स बेचे थे।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

FADA द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 9.65% की वृद्धि दर्ज की है। अगस्त 2023 में कंपनी ने 19,168 यूनिट्स को बेचा है, जबकि पिछले साल इसी महीने में महिंद्रा ने सिर्फ 17,482 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी।

अशोक लेलैंड

अगस्त 2023 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में अशोक लेलैंड ने 0.04% की ग्रोथ अपने नाम की है। कंपनी ने इस साल अगस्त में 11,297 कमर्शियल वाहनों को बेचा है। जबकि अगस्त 2022 में अशोक लेलैंड ने 11,292 यूनिट्स बेचे थे।

वीईसीवी

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल ने अगस्त 2023 में अपने वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 19.11% की वृद्धि दर्ज की है। ब्रांड ने अगस्त माह में अपने कमर्शियल वाहनों की 5,483 यूनिट्स बेची है। जबकि पिछले साल इसी महीने में वीईसीवी ने 4,603 वाहन ही बेचे थे।

मारुति सुजुकी

फाडा की इस सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी ने अगस्त 2023 में अपने कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 16.4% की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने इस साल अगस्त में 3,250 कमर्शियल वाहनों को बेचा है, जबकि अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी ने केवल 2,792 यूनिट्स ही सेल की थी।

डेमलर

भारतबेंज कमर्शियल व्हीकल्स ने अगस्त 2023 में अपने वाणिज्यिक वाहनों की सेल्स में 48.31% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने अगस्त माह में 1,492 कमर्शियल वाहनों को बेचा है, जबकि अगस्त 2022 में 1,006 सीवी की यूनिट्स ही कंपनी ने बेची थी।

फोर्स मोटर्स

अगस्त 2023 की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, फोर्स मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 14.1% की ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने इस साल अगस्त में 1,481 कमर्शियल वाहनों को बेचा है, जबकि अगस्त 2022 में फोर्स मोटर्स ने 1,298 यूनिट्स की बिक्री की थी।

एसएमएल इसुजु

इस सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, एसएमएल इसुजु ने कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 3.82% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने इस साल अगस्त में अपने 895 सीवी की यूनिट्स को बेचा है, जबकि अगस्त 2022 में SML ISUZU ने 862 कमर्शियल वाहनों को बेचा था।

अन्य ब्रांड

फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन की इस सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2023 में अन्य ब्रांड्स ने कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 5.5% की वृद्धि दर्ज की है। इस साल अगस्त में अन्य ब्रांड्स ने 4,745 कमर्शियल वाहनों को बेचा हैं, जबकि अगस्त 2022 में 4,498 यूनिट्स की ही बिक्री की गई थी।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us