Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
टाटा सिग्ना 1923.के टिपर : 10 टन पेलोड क्षमता वाला बेस्ट माइलेज टिपर पियाजियो आपे एक्स्ट्रा एलडीएक्स सीएनजी कार्गो : 230 CC इंजन क्षमता वाला किफायती थ्री व्हीलर टाटा योद्धा VS महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिक अप सिटी : बेस्ट परफॉर्मेंस पिकअप महिंद्रा ने घरेलू बिक्री में दर्ज की 4.51% की ग्रोथ, मई में बेचे 25,913 कमर्शियल वाहन VECV ने मई में बेचे 4509 कमर्शियल वाहन, कुल बिक्री में दर्ज की 13.41% की वृद्धि अशोक लेलैंड सेल्स रिपोर्ट मई 2023 : घरेलू बिक्री में 3.95% की गिरावट के साथ बेचे 11,361 सीवी टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट मई 2023 : 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,989 कमर्शियल वाहनों की बिक्री टाटा सिग्ना 5530.एस : 40 टन पेलोड कैपेसिटी वाला 10 चक्का ट्रेलर

पहला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक तैयार, सिंगल चार्ज में 45 टन लोड के साथ 300 km की रेंज

News Date 27 Mar 2023

पहला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक तैयार, सिंगल चार्ज में 45 टन लोड के साथ 300 km की रेंज
TATA INTRA V50

इस इलेक्ट्रिक ट्रक को महिलाएं भी कर सकेगी आसानी से ऑपरेट

भारत में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें और कई अन्य वजहों से अब लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर हो गया है। इसका प्रमाण तो बिक्री के आंकड़े भी दे देते हैं। देश में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का उपयोग करने वाली की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी मांग को देखते हुए भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्मित होना शुरू हो गए हैं। देश का पहला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक बनकर तैयार है। बता दें इसका निर्माण गुजरात में किया गया है, इसे Triton नामक एक कंपनी ने निर्मित किया है। कंपनी का गुजरात के खेंडा में एक अनुसंधान और विकास केंद्र है। बता दें इसे कंपनी ने मुख्य रुप से अभी मीडिया के सामने ही पेश किया है।

मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स

Triton कंपनी द्वारा निर्मित भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक एक बार फुल चार्ज होने पर 45 टन की लोडिंग के साथ 300 किलोमीटर तक की रेंज दें सकता है। इसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने अन्य 16 कंपनियों के साथ गठबंधन किया है। इसमें आपको ऑन बोर्ड चार्जिंग का शानदार फीचर भी देखने को मिल जाता है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ट्रक में 12 गियर आते हैं। आपको बता दें कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक ट्रक को भारत की सड़कों और यहां के पर्यावरण के हिसाब से ही निर्मित किया है।

महिलाएं कर पाएगी आसानी से ड्राइव

Triton कंपनी के फाउंडर और एमडी हिमांशु पटेल ने मीडिया से कहा कि, ये जो ट्रक है इसे महिलाएं बहुत ही आसानी से ड्राइव कर सकती है। इसमें सेफ्टी के लिए हमने 88MM की फ्रेम बनाई है, जो टर्न लेते है और ऑवरलोड होने पर बैनड नहीं होती। वहीं दूसरी तरफ इसमें सेफ्टी के लिए पूरा साइट व्यू देखने को मिल जाता है। इसमें हमने दो दो कैमरा लगाए हैं ताकि एक फेंसिग स्टेट डाउन और एक बैक पर नजर रख सके। इसमें GPS और नेविगेशन भी दिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि, हमारे जितने भी डीलर्स है वो सभी इसकी सर्विस कर पाएंगें। इसे आप फुल चार्ज करने पर 45 टन लोड के साथ 300 किलोमीटर तक बिना रूकावट के चला सकते हैं।

अमेरिका में बना था पहला ट्रक

आपको बता दें Triton कंपनी ने अपना पहला ट्रक तीन साल पहले अमेरिका में निर्मित किया था। मेड इन इंडिया ट्रक को उन्हीं ट्रकों के अनुभव से बनाया गया है। इसे किसी भी प्रकार की ढलान पर आसानी से चलाया जा सकता है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

acko_drive

टूल फॉर हेल्प

Tata-Signa 3518T
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक