Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
26 नवंबर 2022

ट्रक का माइलेज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स, होगी पैसो की बचत!

By News Date 26 Nov 2022

ट्रक का माइलेज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स, होगी पैसो की बचत!

ये 6 टिप्स बढ़ा सकते है आपके ट्रक का माइलेज, अब हर महीने हजारों की होगी बचत!

भारत में तेजी से बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूने लगे है। आज देश में हर कोई जो कमर्शियल व्हीकल का उपयोग करके अपना घर चलाता है उसे किसी ना किसी तरह अपने मिनी ट्रक, पिकअप, ट्रक, टिपर और ट्रांजिट मिक्सर के माइलेज की चींता रहती है। हम महगें से महंगा ट्रक तो ले लेते है लेकिन उसका माइलेज हमारी जेब को खाली कर देता है। इस आर्टिकल को पढ़ने वाले आप में से बहुत से लोग या तो पहले से किसी ट्रक के मालिक होगें या फिर हो सकता है आप ट्रक खरीदने का प्लान कर रहे हों। लेकिन अगर ट्रक के माइलेज को लेकर अक्सर आप लोग परेशान रहते है तो ट्रक जंक्शन का ये आर्टिकल बेशक आप ही के लिए है। आज हम आपको इस आर्टिकल में ट्रक का ठीक ठाक माइलेज बनाएं रखने और उसका माइलेज बढ़ाने के लिए कुछ सधारण टिप्स बतानें जा रहे है। 

1. ट्रक में एक्सट्रा एक्सेसरीज का ना करें इस्तेमाल

अक्सर आपने बहुत से ट्रकों ड्राइवरों को देखा होगा ही की वो लोग अपने ट्रक को सुंदर दिखाने के लिए तरह तरह की एक्सेसरीज लगवा लेते है। आपको बता दें ऐसा करना गलत होता हैं क्योंकि ये एक बड़ी वजह हैं जिससे आपके ट्रक माइलेज कम होने लगता है। वहीं कुछ ड्राइवर ऐसे भी होते हैं जो ट्रक के केबिन की छत के रैक पर भारी सामान रख देते है, इससे भी ट्रक का अच्छा खासा माइलेज कम होने लगता है। चाहें एक्सेसरीज हो या गाढ़ी की छत पर हेवी लोडिट सामान ट्रक जब चलता है तो इनसे इसका वजन भी बढ़ता है और ट्रक का अपने आप माइलेज कम होना शुरू हो जाता है। इसलिए अपने ट्रक की उम्र को बढ़ाए रखने के लिए जरूरी है कि आप इस प्रकार की एक्सेसरीज से अपने ट्रक को दूर रखें।

2. ओवर स्पीडिंग करने से बचें

बहुत से ट्रक ड्राइवर हाइवे पर आते ही अपनी स्पीड को भूल जाते है और बेहद तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ते है। लेकिन क्या आप जानते हैं जितनी तेज गाड़ी की रफ्तार होती है उतनी ही तेजी से आपके ट्रक का तेल भी खत्म हो रहा होता है। क्योंकि तेज रफ्तार और भारी लोड के कारण ट्रक का इंजन अधिक दबाव में होता है और उसे भारी मात्रा में बिजली चाहिए होती है। ऐसे में अच्छा ये ही है कि आप धीमी गति से चलें। इसके अलावा जब कभी आपको अपने ट्रक को रोकना हो तों आप इसको धीमा करने की कोशिश करें, अचानक से ब्रेक ना लगाएं।  

3. ट्रक में एक ही फ्यूल का उपयोग करें

ट्रक खरीदतें वक्त कंपनी आपको जिस फ्यूल का उपयोग करने की सलाह देती है, उसे ही फ्यूल को हमें ट्रक में डलवाना चाहिए। क्योंकि कंपनी जब अपने ट्रक को तैयार करती है तो उसे ये पता होता है कि इस ट्रक में कौन सा ईंधन अच्छा रहेगा। इसलिए कभी भी बाजार में चल रहे हजारों विज्ञापनों से अपने मन को ना भटकाएं और कंपनी द्वारा निर्धारित किए गए तेल का ही उपयोग करें। आपको बता दें कंपनी वाहन का निर्माण करते वक्त उसका प्रशिक्षण करती है और उसके मुताबिक ही अपने ग्राहक को उस वाहन में इस्तेमाल करने के लिए एक ईंधन निर्धारित करती है।

4. ट्रक के टायरों का रखें विशेष ध्यान

ट्रक के टायर भी आपका माइलेज कम कर सकते है, क्योंकि जब ट्रक के टायरों में सही से हवा नहीं भरी होती है तो उसकी स्पीड में कमी आ जाती है जिसकी वजह से ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है। ड्राइवर को ट्रक चलाने से पहले अपने वाहन की नियमित जांच करनी चाहिए, यदि टायर में हल्की सी भी हवा कम लगें तो सबसे पहले उसे भरवाना चाहिए। आपको बता दें अब मार्केट में ऐसे बहुत से उपकरण मौजूद है जिनकी मदद से आप अपने टायर की जांच कर सकते है।

5. ट्रक में कम से कम करें AC का इस्तेमाल

अक्सर कुछ लोग होते है जो गाड़ी में जाते ही सबसे पहले AC चालु करते है और कभी-कभी तो पुरे-पुरे दिन इसे चालु ही रखते है। हमें इस आदत से बचना चाहिए क्योंकि इससे ट्रक के ईंधन की खपत बढ़ जाती है और इंजन पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। जितना हो सकें इसका कम से कम इस्तेमाल करें और यदि आपको कहीं देर तक रूकना भी पड़े तो अपने इंजन को बंद जरूर कर दें।

6. ट्रक में जीपीएस का उपयोग करें 

यदि हम ट्रक में जीपीएस का इस्तेमाल करते है तो इससे भी हमें काफी माइलेज बढ़ाने में मदद मिल जाती है। जीपीएस की मदद से हम जिस रूट से जा रहें होते है उसकी जानकारी हमारे पास होती है। जैसे की ट्रेफिक अपडेट्स और किसी रूट पर डाइवर्जन हो रहा होता हैं तो हमें पहले से पता होता है। यदि किसी एक रूट पर भारी मात्रा में जाम होता है तो आप जीपीएस की मदद से कोई दुसरा रास्ता चुन सकते हैं जिससे की आप फ्यूल के साथ-साथ अपना समय भी बचा लेते है।

आपके लिए ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स आप तक पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट की खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्सअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते है तो आप ट्रक जंक्शन बेवसाइट के जरिए मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते है।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top