Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
27 Dec 2022
Automobile

फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050: शक्तिशाली इंजन और शानदार माइलेज का साथी

By News Date 27 Dec 2022

फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050: शक्तिशाली इंजन और शानदार माइलेज का साथी

जानें, फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी

भारत में कमर्शियल व्हीकल्स निर्माण के क्षेत्र में फोर्स मोटर्स (Force Motors) का भी बड़ा पोर्टफोलियो है। यह विश्व स्तरीय ऑटोमोबाइल ब्रांड है जो गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक टेक्नॉलॉजी के साथ वाणिजि्यक वाहनों का निर्माण करती आई है। फोर्स मोटर्स के ट्रक (Truck), मिनी ट्रक (Mini Truck), पिकअप (Pickup) और टैंपो ट्रैवलर (Tempo Traveller) काफी लोकप्रिय हैं। अगर आप स्कूल बस के तौर पर टैंपो ट्रैवलर खरीद कर अपने ट्रांसपोर्ट बिजनेस में बेहतर प्रोफिट और लगातार प्रगति चाहते हैं तो फोर्स मोटर्स के टैंपो ट्रैवलर 3050 आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा।  इस टैंपो ट्रैवलर की ऑटोमोबाइल मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है। 4 चक्के वाला फोर्स टैंपो ट्रैवलर (स्कूल बस)  3675 kg जीवीडब्ल्यू का वाहन है जो एलसीवी सेगमेंट के अंतर्गत आता है। इस कमर्शियल वाहन के पावरफुल इंजन ,शानदार फीचर्स स्पेसिफिकेशंस ,माइलेज और  कीमत आदि की पूरी जानकारी इस ऑर्टिकल में पाने के लिए हमारे साथ ट्रक जंक्शन पर बने रहें।

जानें, फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 क्यों है बेस्ट ?

फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 (Force Tempo Traveller 3050) की कई ऐसी स्पेसिफिकेशंस हैं जो इसे सबसे अलग पहचान देती हैं। इसकी शानदार फ्रंट लुकिंग से ग्राहक खिंचे चले आते हैं। इसकी बड़ी विंडशील्ड पर दो वाइपर वहीं मजबूत बंपर पर अंग्रेजी में traveller लिखा है। इसके ऊपर आकर्षक जाली पर स्टाइलिश डिजायन है। इस पर कंपनी की बेजिंग और लोगो है। ड्यूल हैडलाइट्स एवं साइड में इंडीकेटर्स हैं। इसमें साइड मिरर से ड्राइवर को वाहनों की अच्छी विजुअलिटी मिलती है। केबिन विंडों के अलावा  दोनो तरफ तीन-तीन मजबूत सीसों के रूप में विंडो दी गई हैं। इसकी बॉडी मोनोक्यू कंस्ट्रक्शन टाइप है।  इसका इंजन 4 सिलेंडर एफएम 2.6 सीआर ईडी इंजन के साथ आता है। यह कॉमन रेल डीआईटीसीआईसी टाइप इंजन है जो काफी शकि्तशाली है।  इससे 115 एचपी की पावर मिलती है वहीं यह इंजन 350 का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह टैंपों ट्रेवलर  बीएस 6 एमिशन नोर्मस इंजन विकल्प सहित पेश किया गया है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 70 लीटर है। कंपनी अपने इस टेंपो ट्रैवलर के साथ 17 kmpl का बेहतरीन माइलेज देने का वादा करती है। इससे ईंधन की बचत होती है और आपकी कमाई भी दुगनी होती है। इस टैंपो ट्रैवलर का व्हीलबेस 3050 एमएम है। कंपनी ने ट्रैवलर स्कूल बस 3050 को बेहतर ढंग से डिजायन किया है। यह टैंपो ट्रैवलर ऑप्सन व्हीलर विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसमें ड्राइवर और एक अन्य व्यकि्त की आरामदायक सीट के अलावा 15 पैसेंजर्स की सीटें हैं। वहीं यह टैंपो  ट्रैलवर 12 सीटर्स में भी आता है।

स्टीयरिंग और गियरबॉक्स

फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 3050 टैंपो ट्रैवलर में पावर स्टीयरिंग आता है। वहीं इसमें जी 32 5 मैन्युअल गियर लॉक सिंक्रोमैश ऑन फॉरवर्ड गियर के साथ 5 फारवर्ड और 1 रिवर्स गियर का गियरबॉक्स है।

ब्रेक सिस्टम

फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस टैंपो ट्रैवलर में पार्किंग ब्रेक के अलावा ड्यूल सर्किट हाइड्रोलिक वेल्यूम एसिसटेड, ऑटो स्लैक एडजस्टर, एबीएस विद ईबीडी ब्रेक हैं। इसके पार्किंग ब्रेक मैकेनिकल एकि्टंग् ओएम रियर व्हील के साथ हैं।

टायर साइज

फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 के टायर 215/ 75 आर 15 रियर टायर के साथ आता है।

किफायती कीमत

फोर्स टैंपो ट्रैवलर की प्राइस ग्राहकों के लिए अफोर्डेबल ही कही जा सकती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.85 लाख रुपये से 16.32 लाख रुपये है। वहीं ऑनरोड प्राइस भारत के सभी शहरों में आरटीओ के पंजीयन शुल्क, रोड टैक्स आदि कई करों सहित अलग-अलग हो सकती है।

फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 के साइलेंट फीचर्स

फोर्स टैंपो ट्रैवलर(स्कूल बस ) 3050 में कई ऐसे स्पेशल फीचर्स हैं जिन्हे कंपनी ने साइलेंट फीचर्स नाम दिया है। इनमें चिनगार्ड और गॉर्ब हैंडल ड्राइवर को मिलते हैं। वहीं बच्चों के स्कूली बैग्स को सेफ तरीके से रखने के लिए रेक्स हैं। बस में चढ़ने और उतरने के लिए कम निचाई पर फुट स्टेप हैं। इसके अलावा ड्राइवर के दोनो साइड में मिरर हैं। बस में आग लगने या अन्य मुसीबत के दौरान बाहर निकलने के लिए आपात दरवाजा है। वहीं जल्दी अंदर प्रवेश की सुविधा के लिए इमरजेंसी एंट्री डोर है।

फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 के वेरिएंटस्

फोर्स टैंपो ट्रैवलर के तीन वेरिएंटस् आते हैं। इनमें फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 13 सीटर (Force Traveller Tempo 3050 13 Seater), फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 12 सीटर  (Force Traveller Tempo 3050 12 Seater) और  फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 9 सीटर (Force Traveller Tempo 3050 12 Seater) शामिल हैं।

जाने,फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 के बारे में कुछ Faq -:

फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050  स्कूल बस के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल इस प्रकार हैं-:

सवाल- 1. फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 की जीवीडब्ल्यू क्या है?
जवाब- फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 का जीवीडब्ल्यू 3675 किलोग्राम है।

सवाल-2. फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 का इंजन कितना टॉर्क जनरेट करता है?
जवाब- फोर्स मोटर्स का ये टैंपो ट्रैवलर अधिकतम 350 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

सवाल-3. फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 कितना सीटर का टैंपो ट्रैवलर है?
जवाब- यह टैंपो ट्रैवलर 15 पैसेंजर के अलावा 1 ड्राइवर और एक अन्य व्यकि्त की सीट के साथ आता है।

सवाल-4. फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 स्कूल बस की माइलेज कितनी है?
जवाब-  कंपनी अपने इस फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 स्कूल बस के साथ  17 kmpl का शानदार माइलेज देने का वादा करती है।

सवाल- 5. फोर्स टैंपो ट्रैवलर के ईंधन टैंक की क्षमता कितनी है?
जवाब- फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 स्कूल बस 70 लीटर की फ्यूल केपेसिटी टैंक के साथ आता है।

सवाल-6. फोर्स टैंपो ट्रैवलर की एक्स शोरूम प्राइस बताइए?
जवाब-  कंपनी ने अपने फोर्स टैंपो ट्रैवलर 3050 स्कूल बस की एक्स शोरूम प्राइस 12.85 लाख रुपये से 16.32 लाख रुपये रखी है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us