फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 और टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना
यदि आप अपने खुद के पैसेंजर व्हीकल के माध्यम से बिजनेस की शुरूआत करने चाहते हैं या फिर आपका परिवार बड़ा होने की वजह से आपको दो-दो गाड़ियों को हैंडल करना झंझट का काम लगता है तो ऐसे में आपको एक टेंपो ट्रैवलर (Tempo Traveller) की आवश्यकता हो सकती है। टेंपो ट्रैवलर को सीटों की क्षमता के अनुसार आप पसंद करके खरीद सकते हैं। वैसे तो भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में बहुत से टेंपो ट्रैवलर मौजूद है लेकिन क्या आप जानते हैं, इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चित दो ही टेंपो ट्रैवलर हैं। भारत में आने वाले इन दो टेंपो ट्रैवलर में फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 और टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ है जिनकी तेजी से मांग बनी हुई है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 और टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना करेंगे।
फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 Vs टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ
अगर हम फोर्स मोटर्स (Force Motors) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) को आपस कम्पेयर करें तो यह काम बेहद मुश्किल होगा क्योंकि दोनों ही कंपनियों पर अपने ग्राहकों का अटूट विश्वास है।फोर्स मोटर्स और टाटा मोटर्स सालों से कम कीमत में अपने ग्राहकों के लिए अच्छा माइलेज और जबरदस्त फीचर्स के साथ कमर्शियल व्हीकल्स को निर्मित करते आए हैं। भारत के साथ-साथ कई देशों में इन दोनों कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दम पर ग्राहकों की संख्या को बढ़ाया है। लेकिन हम इस आर्टिकल में फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 और टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ के कम्पेरिज़न की बात कर रहे हैं। इस तुलना से इन दोनों टेंपो ट्रैवलर में आपकी जरूरत के अनुसार कौन सा बेस्ट हैं ये चुनना आपके लिए आसान होगा।
फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 Vs टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ की स्पेसिफिकेशन्स
फोर्स टेंपो ट्रैवलर (Force Tempo Traveller) में आपको 4 सिलेंडर और एफएम 2.6 सीआर ईडी के साथ 115 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलता है, जिसकी अधिकतम टार्क 350 NM है। वहीं टाटा टेंपो ट्रैवलर (Tata Tempo Traveller) में आपको 4 सिलेंडर और 2.2 L DICOR के साथ 100 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला इंजन मिलता है जिसकी अधिकतम टार्क 200 एनएम है। फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 (Force Tempo Traveller 3050) का 3675 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है, तो टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ का जीवीडब्ल्यू 3230 किलोग्राम है। इसके अलावा फोर्स के टेंपो ट्रैवलर में 70 Ltr. का फ्यूल टैंक है, वहीं टाटा के टेंपो ट्रैवलर में 60 Ltr. फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इसके अलावा यदि हम इनके माइलेज की बात करें तो फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 में 17kmpl का माइलेज मिलता है, तो टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर में 10.71kmpl का माइलेज देने का दावा कंपनी करती है।
फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 Vs टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ का बॉडी
यदि हम इनके लुक्स की तुलना करें तो दोनों ही टेंपो ट्रैवलर बड़ी और मजबूत बॉडी में आते हैं। फोर्स मोटर्स ट्रैवलर को 5135MM लंबाई, 1900MM चौड़ाई और 2550/2265MM ऊंचाई के साथ में 3050MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। वहीं टाटा मोटर्स ट्रैवलर को 5458MM लंबाई, 1905MM चौड़ाई और 2670MM ऊंचाई के साथ में 3488MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। दोनों टेंपो ट्रैवलर 4 - 4 टायरों में देखने को मिलते है।
फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 Vs टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ के फीचर्स
यदि हम इन दोनों टेंपो ट्रैवलर के फीचर्स को कंपेयर करे तो इसमें फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 में आपको पावर स्टीयरिंग के साथ में 5 Forward +1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है तो टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर (Tata Winger Tourist/Staff Tempo Traveller) में Power Assisted Rack and Pinion स्टीयरिंग और 5 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स के साथ निर्मित किया गया है। फोर्स टेंपो ट्रैवलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Hydraulic, Dual circuit, vacuum assisted ABS with EBD with auto slack adjuster ब्रेक देखने को मिलते हैं, तो वहीं टाटा टेंपो ट्रैवलर पार्किंग ब्रेक के साथ Drum brakes ब्रेक में आता है। यदि इनके सस्पेंशन की बात करें तो फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 Spring Semi elliptical, hydraulic telescopic shock absorbers and anti roll bar फ्रंट सस्पेंशन और Spring Semi elliptical, hydraulic telescopic shock absorbers and ( anti roll bar - optional ) रियर सस्पेंशन के साथ में आता है। वहीं टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर Mcpherson Strut with Coil Spring फ्रंट सस्पेंशन और Parabolic Leaf Spring, Hydraulic Telescopic Shock Absorber रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है।
फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 Vs टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ का प्राइस
आपको बता दें फोर्स मोटर्स और टाटा मोटर्स दोनों ही अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार अपने प्रोडक्ट्स की कीमत रखते हैं ताकि खरीदते वक्त उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़ें। फोर्स मोटर्स ने अपने इस फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 की एक्स शोरूम कीमत 12.85 से 16.32 लाख रूपये रखी है। वहीं टाटा मोटर्स के टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ की 15.21 से 16.20 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत) रखी गई है। यदि आपने इन दोनों टेंपो ट्रैवलर में से किसी को पसंद कर लिया है तो आप इसे हमारी ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।
वेरिएंट और उनका प्राइस
फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 में आपको 3 तीन वेरिएंट देखने को मिलते हैं जिनमें - फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 9सीटर (Force Traveller Tempo 3050 9 Seater) है जिसकी 12.85 से 15.45 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत) है। फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 12 सीटर (Force Traveller Tempo 3050 12 Seater) है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.85 से 15.60 लाख है। वहीं 13 सीटर फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 (Force Traveller Tempo 3050 13 Seater) आपको 12.85 से 15.75 लाख रूपये (एक्स शोरूम) की कीमत में मिलता है।
टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ में भी आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलते है। जिनमें टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 9 सीटर (Tata Winger Tourist/Staff 9 seater) की एक्स शोरूम कीमत 15.21 से 16.20 लाख रूपये है, टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 12 सीटर (Tata Winger Tourist/Staff 12 Seater) आपको 15.21 से 16.20 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत) में मिलता है और टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर (Tata Winger Tourist/Staff 15 Seater) की एक्स शोरूम कीमत 15.21 से 16.20 लाख रूपये रखी गई है।
फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 Vs टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ से जुड़े कुछ FAQ
Q.1 भारत में फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 की कीमत क्या है?
Ans भारत में फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 की 12.85 से 16.32 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत) रखी गई है।
Q.2 भारत में टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ का प्राइस?
Ans टाटा मोटर्स के इस टाट विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर की 15.21 से 16.20 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत) रखी गई है।
Q.3 भारत में फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 के कितने वेरिएंट्स उपलब्ध है?
Ans भारत में फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 के तीन वेरिएंट उपलब्ध है जिनमें - फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 9 सीटर, फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 12 सीटर और फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 13 सीटर है।
Q.4 भारत में टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ के कितने वेरिएंट्स उपलब्ध है?
Ans भारत में टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर के 3 वेरिएंट उपलब्ध है जिनमें - टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 9सीटर, टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 12सीटर और टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर है।
आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT