1 जून से ट्रैफिक रूल तोड़ना पड़ेगा महंगा, देखें चालान की नई लिस्ट
सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) की ओर से जल्दी ही नए नियम जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि 1 जून 2024 से नए नियमों को लागू कर दिया जाएगा। जिसमें गाड़ी की तेज गति से लेकर कम उम्र के नाबालिग ड्राइवरों पर नकेल कसी जाएगी। इस नियम के तहत अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना देना पड़ेगा। नए ड्राइविंग लाइसेंस नियम के मुताबिक नाबालिग ड्राइवरों के पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर 25 हजार रुपए तक का चालान भरना होगा। नए नियम से सरकार वाहनों की ड्राइविंग करने वाले नाबालिग पर नकेल कसना चाहती है। हाल ही में महाराष्ट्र में नाबालिग लड़के द्वारा पोर्सचे कार से हुआ एक्सीडेंट बेहद सुर्खियों में है। जिसमें पोर्सचे कार, बाइक पर सवार 2 युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियरों से टकराई जिसमें उसकी मौत हो गई। इस नए नियम से नाबालिगों के लिए भारी जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई के जरिए ऐसे मामलों को कम किया जा सकता है।
नया आरटीओ नियम बढ़ाएगी मुश्किलें
आजकल ज्यादातर लोग गाड़ियों के शौकीन हैं। बाइक से लेकर कार चलाना आजकल आम बात हो चुकी है। अपनी जरूरत या शौक के मुताबिक लोग स्कूटी, स्कूटर, बाइक और अन्य वाहनों से आवागमन करते हैं। 1 जून से आ रहे नए परिवहन नियम (New Driving License Rules 2024) को ताख़ पर रखने वाले बहुत से लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। अब इन नियमों का उल्लंघन करना उनके लिए महंगा पड़ सकता है और उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए ही हम ट्रक जंक्शन पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियमों बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। साथ ही चालान की लिस्ट भी प्रदान कर रहे हैं ताकि नियमों के उल्लंघन पर होने वाले आर्थिक नुकसान और अन्य कानूनी कार्रवाई से भी आप जागरूक रहें।
नए ड्राइविंग नियम के अनुसार कितना होगा चालान? देखें चालान लिस्ट
नए ड्राइविंग नियम का उल्लंघन करने पर होने वाले आर्थिक नुकसान और चालान की लिस्ट नीचे दी गई है।
नियमों का उल्लंघन | सजा / लगने वाला चालान |
ओवर स्पीडिंग | 1 जून से लागू होने वाले नियमों के मुताबिक अगर आप तेज स्पीड में वाहन चलाते हैं तो पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर आपको 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का जुर्माना भरना होगा। |
नाबालिग ड्राइवर | नए नियमों के अनुसार अब 18 साल से कम उम्र के नाबालिग अगर ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाते हैं तो 25 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। साथ ही कम उम्र में गाड़ी चलाने पर गाड़ी मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही वाहन चला रहे नाबालिग युवा पर कानूनी कारवाई होगी। जिसके तहत उसे 25 साल की उम्र तक नया लाइसेंस नहीं मिल सकेगा। |
बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर | बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये का जुर्माना किया जा सकेगा। |
हेलमेट न पहनने पर | हेलमेट न पहन कर ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाने पर 100 रुपये का जुर्माना लगेगा। |
सीट बेल्ट न पहनने पर | कार या अन्य गाड़ियों में सीट बेल्ट न पहनकर सफर करने पर 100 रुपये का फाइन लगेगा। |
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT