Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
अल्टिग्रीन बेंगलुरु डीलरशिप से neEV Tez थ्री व्हीलर के 200 यूनिट्स की डिलीवर गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन : आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में सफर और व्यापार का मैजिक टॉप 5 मिनी ट्रक : 10 लाख की कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मिनी ट्रक

टॉप 50+ ट्रक शायरी : ट्रक के पीछे लिखी हुई मजेदार शायरी और कोट्स

News Date 31 Aug 2021

टॉप 50+ ट्रक शायरी : ट्रक के पीछे लिखी हुई मजेदार शायरी और कोट्स

जाने, ऐसी रोचक बातोंं का रहस्य, ट्रकों के पीछे लिखी ये जीवन उपयोगी काम की बातें 

जब भी आप किसी बस या अन्य वाहन से सडक़ों पर कहीं ना कहीं यात्रा करते हैं तो आपकी नजर सडक़ों पर दौड़ते उन ट्रकों के पीछे अथवा साइड की बॉडी कवर पर लिखी कुछ रोचक लाइनों की ओर अवश्य जाती होगी। इनमें कई पंक्तियां शेरो-शायरी पर आधारित होती हैं तो कुछ जीवन के गूढ रहस्य और सत्यता को दर्शाती हैं जैसे धीरे चल प्यारे जीवन अनमोल है, सब मतलब की दुनिया आदि। इनके अलावा बहुत सी ऐसी लाइनें होती हैं जो इनको पढने वालों को रोते-रोते भी हंसा सकती हैं। बता दें कि ट्रकों पर लिखी इस तरह की अनेक पंक्तियां जीवन को सही तरीके से जीने की राह भी दिखाती हैं।  यहां आपको चंद ऐसी पंक्तियों से रू-ब-रू करवाया जा रहा है जो हर व्यक्ति के काम की हो सकती हैं। 

स्पीड को लेकर लिखी रोचक बातें 

  •  धीरे चल प्यारे, जीवन अनमोल है। 
  •  धीरे चलोगे तो बार-बार मिलोगे, तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलोगे। 
  •  दम है तो क्रॉस कर, नहीं तो बर्दाश्त कर। 
  •  वाहन चलाते समय सौंदर्य दर्शन ना करें वरना देव दर्शन हो जाएंगे। 
  •  सावधानी हटी, सब्जी-पूड़ी बंटी। 
  •  हवा से बातें करता है, जरा हट के चल।  
  •  यह तूफान मेल से कम नहीं, और किसी में इतना दम नहीं । 
  •  धीरे चलाने वाला भी मर्द होता है, यकीन मानिए हड्डियां टूटूती हैं तो दर्द होता है। 

धार्मिक आस्था और सामाजिक बातें 

  • गंगा तेरा पानी अमृत। 
  • मां का आशीर्वाद है यूं ही चलते रहेंगे। 
  • ऐ मालिक क्यूं बनाया गाडी बनाने वाले को, घर बेघर कर दिया गाडी चलाने वाले को। 
  • मिलेगा मुकद्र, या रब तेरा ही आसरा। 
  • बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला 
  • कोई जलो मत भाई से , समझ गए ना अब किसी से नहीं जलना। 
  • सोच कर सोचो, साथ क्या जाएगा। 
  • सडक़ों का राजा, ऐसे ही चलता है। 
  • भर के चले , फिर भी एक दिन खाली हाथ ही जाना है। 
  • किस्मत तेरी दासी है, घर में मथुरा काशी है। 
  • घर कब आओगे, आ अब लौट चलें।  
  • आप पार्टी की स्पीड से ना चलें, वरना आपको भी उठाने चार आदमी ही आएंगे। 

हंसाने वाली ये लाइनें करती हैं मनोरंजन 

ट्रक, पिकअप, टिप्पर, थ्री व्हीलर आदि के पीछे कई ऐसे वाक्य या शेरो-शायरी की पंक्तियां लिखी होती हैं जिन्हे पढ कर आप हंसी नहीं रोक पाते। यहां कुछ ऐसी ही पंक्तियां प्रस्तुत की  जा रही हैं-: 

- मालिक की गाडी, ड्राइवर का पसीना, चलती है रोड पर बन कर हसीना। 
- अनार कली भर कर चली। 
- लटक मत पटक दूंगी 
- नीम का पेड चंदन से कम नहीं, हमारा अलवर लंदन से कम नहीं। 
- जरा कम पी मेरी रानी, इराक का पानी बहुत महंगा है। 
-  मैं भी बड़ा होकर ट्रक बनूंगा। 
- जल मत पगली,किस्तों पे आई है। 
- 18 की बीनणी, 21 का दूल्हा, बाल विवाह करना अपराध है। 
- जब बेटी ही नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे। 
-  भगवान ही बचाए इन तीनों से, 
   डाक्टर, पुलिस और हसीनों से । 
-  बुलबुल शोर मत कर आज गम की रात है, 
  आएंगे तेरे जम्मू शहर में दो-चार दिन की बात है। 
-  देखो मगर प्यार से, हमारी तो चलती है, आपकी क्यो जलती है। 
  देश भक्ति जगाती ये पंक्तियां भी ट्रकों पर 
- क्यों मरते तो बेवफा सनम के लिए, 
  दो गज जमीन मिलेगी दफन के लिए। 
  मरना हो तो मरो अपने वतन की मिट्टी के लिए 
  हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफन के लिए। 
- अपनी आजादी को हरगिज मिटा सकते नहीं, 
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं। 
इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पर पर मरता है हर कोई। 
कभी अपने वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझपे मरेगा हर कोई। 

तिरंगे के प्रति प्यार 
- ये बात हवाओं को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की, उस तिरंगे को तू दिल में बसाए रखना। 

ट्रकों से सीखें अच्छी बातें 

कुल मिला कर ट्रकों के पीछे लिखे अनेक वाक्य जीवन की नई राह बताते हैं। दुर्घटनाओं से बचने का संदेश देते हैं और हमारे देश के प्रति प्रेम बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं। ट्रक जंक्शन पर आपको ये चंद लाइनें दी गई हैं जो ट्रकों पर लिखी होती है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata Signa 1918K
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक