user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

गोदावरी इब्लू रोजी Vs हाइकॉन हेटो : जाने कौनसा दमदार इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा

Posted On : 01 September, 2023

जानें, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, माइलेज और कीमत सहित इनकी संपूर्ण तुलना

किसी भी तरह के व्यापार को शुरू करने के लिए हमें आवश्यक पूंजी का प्रबंध करने और मुख्य संसाधन जुटाने से पहले उस लाइन के अनुभवी लोगों से सलाह लेनी चाहिए। यदि इससे भी बात नहीं बनती तो आजकल हर प्रकार की जानकारी के लिए ऑनलाइन वेबसाइट्स उपलब्ध रहती हैं। आजकल डिजिटल मार्केट और बेवसाइट का यूज करना बहुत जरूरी हो गया है। इससे आप खुद भी अपडेट हो जाते हैं। जब दो बेस्ट उत्पाद आमने सामने हो और  उनमें से अधिक बेहतर उत्पाद का चुनाव करना हो तो आपको दोनों की तुलना करके परखना होगा। अब ई ऑटो रिक्शा या थ्री व्हीलर से शुरू होने वाले ट्रांसपोर्ट बिजनेस को ही लें, इसमें दर्जनों कंपनियों के थ्री  व्हीलर आते हैं। आपको कौनसा चाहिए? यहां ट्रक जंक्शन पर इस आर्टिकल में  आपको गोदावरी इब्लू रोजी और हाइकॉन हेटो इलेक्ट्रिक ऑटो की कंपेयरिंग पेश की जा रही है। इसे अवश्य पढें और शेयर करें। वैसे इन दोनों ऑटो रिक्शा की बैटरी कैपेसिटी एक समान आती है। इसके अलावा  इनकी मोटर और अन्य स्पेसिफिकेशंस एवं फीचर्स, रेंज, कीमत आदि में कुछ अंतर है जो इनकी पूरी तुलना से स्पष्ट हो जाएगा

मोटर और बैटरी सहित अन्य स्पेसिफिकेशंस तुलना

गोदावरी इब्लू रोजी और हाइकॉन हेटो इलेक्ट्रिक ऑटो की तुलना करने के लिए सबसे पहले इनकी मोटर और बैटरी कैपेसिटी सहित अन्य मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आपको जानकारी प्रदान करते हैं। गोदावरी इब्ल्यू रोजी इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की बैटरी कैपेसिटी 10 kwh आती है। यह उत्तम क्ववालिटी की बैटरी है। इसमें जीरो टेलपाइप इंजन नॉर्म्स की मोटर दी गई है। यह 11 हॉर्स पावर प्रदान करती है और 36 nm टॉर्क जनरेट होता है। यह  थ्री व्हीलर आपको 782 KG जीवीडब्ल्यू के साथ मिलता है। इसकी हाई रेंज 130 से 167 km प्रति चार्ज है। वहीं चार्जिंग टाइम करीब 6.30 घंटा है। इसका कर्ब वेट 462 kg और व्हीलबेस 2110 mm है। इस ऑटो में आपको Drum Brake Hydraulic actuated ब्रेक मिलते हैं इसमें फ्रंट सस्पेंशन Leading arm, constant rate coil spring with hydraulic dampner और रियर सस्पेंशन Trailing arm coil spring, with hydraulic dampner आता है। वहीं 1 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर दिए गए हैं। हैंडलबार टाइप स्टीयरिंग है।

उधर हाइकॉन हेटो इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की बैटरी और मोटर भी अच्छी गुणवत्ता के साथ आती हैं। इसकी बैटरी 5 घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज होती है। बैटरी कैपेसिटी 10 kwh है। मोटर 5.5 kw / 9.5 kw में आती है जो 249 nm टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस ऑटो में आपको ब्रेक और सस्पेंशन के रूप में ड्यूल शॉक एब्जार्बर एवं रियर सस्पेंशन हेरिकल Helical Spring Hydrualic Shock Absorber टाइप मिलता है। इसका व्हीलबेस भी 2110 mm है। वहीं 1 फॉरवर्ड एवं 1 रियर गियर सिस्टम आता है। ट्रांसमिशन डिफरेंशियल आता है। यह ऑटो रिक्शा सिंगल चार्ज में 170 km की माइलेज प्रदान करता है जो शानदार है।

गोदावरी इब्ल्यू रोज ऑटो vs हाइकॉन हेटो इलेक्ट्रिक ऑटो के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स

व्हीकल का नाम गोदावरी इब्ल्यू रोज ऑटो रिक्शा हाइकॉन हेटो इलेक्ट्रिक ऑटो
मोटर पावर 11 hp n/a
बैटरी कैपेसिटी 10 kwh 10 kwh
व्हीलबेस 2110 2110
ग्रेडेबिलिटी 9 प्रतिशत 18 प्रतिशत
गियरबॉक्स 1 फारवर्ड+ 1 रियर 1 फारवर्ड+ 1 रियर
रेंज 130 से 167 km 170/km

सीटिंग कैपेसिटी कंपेयर

गोदावरी इब्लू रोजी और हाइकॉन हेटो इलेक्ट्रिक ऑटो की तुलना इनकी सीटिंग कैपेसिटी से की जाए तो गोदावरी इब्ल्यू रोजी ऑटो में ड्राइवर सीट के अलावा 3 पैसेंजर के लिए सीट आती है। जबकि हाइकॉन हेटो इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा ड्राइवर + 4 पैसेंजर की सीट में आता हैं। दोनों ही थ्री व्हीलर आरामदायक सीटों में आते हैं।

कीमत तुलना

गोदावरी इब्लू रोजी और हाइकॉन हेटो इलेक्ट्रिक ऑटो में कौनसा ऑटो रिक्शा सस्ता और अच्छा है। इसके लिए इनकी कीमत की तुलना करना बहुत जरूरी है। गोदावरी इब्ल्यू रोज ऑटो रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये से 3.45 लाख रुपये है। जबकि हॉइकॉन हेटो इलेक्ट्रिक ऑटो की कीमत अभी जारी नही की गई है।  

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us